Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

BLOG BANANE KE BAD ADSENSE KE LIYE APPLY KAB KARE-ब्लॉग बनाने के बाद ADSENSE के लिए अप्लाइ कब करे


Naye Blogger को ये जानना बहुत ज़रूरी है की ब्लॉग बनाने के बाद उसे Adsense से कब जोड़ना होता है. ओर Adsense  के लिए अप्लाइ करने का सही टाइम कब होता है. इस

पोस्ट मे आज हम इसी के बारे मे बात करेंगे. जिससे आप को पता चल सके की Blog को Adsense या किसी ओर अड्वर्टाइज़िंग साइट से कब कनेक्ट करना चाहिए. ओर न्यू ब्लॉग बनाने

के बाद कब पैसे कमा सकते है. इसके लिए कम से कम कितने विज़िटर्स ओर pageviews  होने ज़रूरी है

ब्लॉग बनाने के बाद क्या क्या करना होता है. न्यू Blogger को इसके बारे मे ज़्यादा कुछ पता नही होता है. ओर वो एक दो पोस्ट शेर करते ही pageviews के लिए अप्लाइ कर देते है.

जिसका नतीजा ये होता है की उनका pageviews अकाउंट ब्लॉक हो जाता है. मे उन सब न्यू ब्लॉगगेर से कहना चाहूँगा की मेहनत करने से पहले उसके फल की इचा करोगे तो Lose ही होगा. अगर आपको सक्सेस ब्लॉगगेर बनना है तो सिर्फ़ अपने काम पर ध्यान दो जब आप मेहनत करोगे तो पैसा खुद बे खुद आपके पास आएगा. बिना मेहनत के दुनिया मे कही भी कुछ भी 

नही मिलता है.



Blog कैसे बनाए?


ब्लॉग बनाने के सबसे पॉपुलर 2 प्लॅटफॉर्म है. एक Blogpost ओर दूसरा Wordpress. इनमे से Wordpress Paid है ओर Blogpost फ्री है. न्यू ब्लॉगगेर को  मे Blogpost के लिए

सजेस्ट करूँगा क्यूकी ये बिल्कुल फ्री ओर मॅनेज करने मे आसान है. ओर गूगले का बनाया होने से ये Seo Friendly होता है.


Adsense क्या है?


    Adsense एक अड्वर्टाइज़िंग साइट है. जिसे गूगले ने ही बनाया है. Adsense Ads पर क्लिक करने के पैसे देती है. Adsense से पैसे कमाने के लिए आपको एक ब्लॉग वेबसाइट

बनाने की ज़रूरत पड़ती है. ब्लॉग बना कर उसमे आपको Adsense के कोड लगाने है. आप ब्लॉग मे जहा आदसेँसे के कोड लगाओगे वाहा Ads शो होंगे. ओर जब कोई इन Ads पर

क्लिक करेगा तो आपकी इनकम होगी.
       अगर आप Adsense के बारे मे ज़्यादा नही जानते है तो मे आपको बता डू की Adsense के रूल्स बहुत शख्त है ओर उनका उलघन करने पर Adsense आपको ब्लॉक कर सकता

है.


Blog बनाने के बाद Adsense के लिए अप्लाइ कब करे


    जब Adsense आपकी साइट को रिव्यू करता है तो आपकी साइट मे नीचे दी गयी जानकारी चेक करता मे मई यहा आपको इसके बारे मे कुछ बाते बता रहा हू. जिन्हे Follow करके

आपका आदसेँसे Adsense ब्लॉक या Ban नही होगा.


Traffic:


    Adsense अकाउंट बनाने के लिए आपके ब्लॉग पर Per Day 500 Pageview Google Search Engine  से आए विज़िटर्स से होने चाहिए. अगर आप इससे कब Pageview

होने पर Adsense के लिए अप्लाइ करोगे तो Adsense अप्रूव्ड हो भी जाएगा तो कब ट्रॅफिक की वजह बहुत जल्द डिसप्रूव्ड हो जाएगा


Author Talent:


      जब आप Adsense के लिए अप्लाइ करते हो तो Adsense आपके ब्लॉग को  Review करता है. यानी आपके ब्लॉग की सारी Data चेक करता है. उसमे Adsense आपके टॅलेंट

यानी पोस्ट लिखने का तरीका कैसा है को भी चेक करता है. ओर अगर आपकी पोस्ट का टॅलेंट Adsense को पसंद ना आया तो भी आपका Adsense अकाउंट अप्रूव्ड नही होगा.

Content: 


        आपके ब्लॉग पर पोस्ट मे Share की जाने वाली जानकारी को ही ब्लॉग Content कहते है. Adsense आपके ब्लॉग के Content को देख कर ही आपको Ads लगाना Allow

करता है. सो Adsense अकाउंट बनाने से पहले आपके ब्लॉग पर कम से कम 5000-10000 Words का Content होना ज़रूरी है. इतने Content के लिए आपके ब्लॉग पर 10+ पोस्ट

होनी चाहिए.

Bounce Rate:


        Bounce Rate यानी आपके विज़िटर्स आपके ब्लॉग पर कितने टाइम तक रुकते है ओर उन्हे आपके ब्लॉग पर दी गयी जानकारी मे कितना इंटेरेस्ट है. Adsense इसे भी चेक करता

है. बाउन्स रते बढ़ने के लिए आप ब्लॉग पर Comentting Use करे ओर पोस्ट मे कम से कम 1000 Words उसे करे. जिससे विज़िटर आपके ब्लॉग पर अधिक टाइम तक रुक सके.

Copyright Content:


          आप जो पोस्ट ब्लॉग पर Share किए है उनमे दी गयी जानकारी आपकी लिखी हुई होनी चाहिए. ओर वो जानकारी आपने कही से Copy किया हुआ नही होनी चाहिए. अगर

Adsense को आपके ब्लॉग पर कुछ भी कॉपीराइट मिला तो Adsense अकाउंट डिसप्रूव्ड हो जाएगा.

SEO:

     
       Adsense मे अप्लाइ करने से पहले अपने ब्लॉग को Google,Bing,Yahoo,Ask जैसे सर्च एंजिन से सब्मिट कर ले. जिससे आपका ब्लॉग सर्च एंजिन Friendly बन जाए. जिससे

ब्लॉग पर अछा ट्रॅफिक होगा ओर Adsense अकाउंट जल्दी अप्रूव्ड हो जाएगा.

Blog Design:


      Adsense अकाउंट अप्लाइ करने से पहले अपने ब्लॉग को Acche se डिज़ाइन कर ले. उसमे ज़रूरी widget Add कर ले.  मे आपको सिंपल डिज़ाइन के लिए कहूँगा. क्यूकी

सिंपल डिज़ाइन को विज़िटर्स सबसे ज़्यादा पसंद करते है. ओर आदसेँसे को सिंपल डिज़ाइन होने की वजह से आपके ब्लॉग को रिव्यू करने मे आसानी होगी. ओर कम से कम वक़्त लगेगा.

Create Page:


      Adsense अकाउंट बनाने से पहले अपने ब्लॉग पर About Us, Privacy Police, Contact Us पेज बना ले. गूगले सर्च एंजिन ओर Adsense दोनो को ये पेज पसंद है.

Sitemap:


      अपने ब्लॉग का Sitemap बना ले ओर सीतेमप को Google,Bing ओर बाकी सर्च एंजिन से सब्मिट करे. Sitemap मे आपके ब्लॉग की सभी पोस्ट, पेजस के लिंक्स Add होते है.

जिससे Adsense को ब्लॉग की जानकारी पता करने मे आसानी होती है.

Traffic Rank:


    Adsense अकाउंट बनाने के लिए आपके ब्लॉग की Ranking 5,00,000-10,00,000 के बीच होनी चाहिए. इससे ज़्यादा रॅंकिंग हुई तो हो सकता है Adsense अकाउंट अप्रूव्ड

ना हो.


      उम्मीद है अब आपको ब्लॉग बनाने के बाद Adsense अकाउंट कब बनाना चाहिए की जानकारी मिल गयी होगी. तो अब आपको किसी से बार बार पूछने की ज़रूरत नही पड़ेगी. ओर

ना ही Adsense अप्रूव्ड ना होने की प्राब्लम का सामना करना पड़ेगा.इस पोस्ट मे बताई बाते Follow करके आप आसानी से Adsense अकाउंट बना सकते हो. ओर अगर आपको इसके

बारे मे कोई सवाल पूछना हो तो नीचे कॉमेंट कर सकते हो. साथ ही अगर आपको इस पोस्ट मे अची जानकारी मिली हो तो इस पोस्ट को शेर करना ना भूले.



This post first appeared on Public Review, please read the originial post: here

Share the post

BLOG BANANE KE BAD ADSENSE KE LIYE APPLY KAB KARE-ब्लॉग बनाने के बाद ADSENSE के लिए अप्लाइ कब करे

×

Subscribe to Public Review

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×