Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

भाजपा की पंजाब इकाई के नेता करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के लिए रवाना, पीएम से की थी कॉरिडोर खोलने की गुजारिश

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पंजाब इकाई के कई नेता पाकिस्तान के करतारपुर स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब (Gurdwara Darbar Sahib) के दर्शन के लिए गुरुवार को रवाना हुए. सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की जयंती (Guru Nanak Dev Jayanti) के मद्देनजर दोनों देशों के बीच तीन दिन के लिए करतारपुर गलियारा (Kartarpur Corridor) खोला गया है. मालूम हो कि पंजाब से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उनसे अनुरोध किया था कि गुरुपर्व से पहले करतारपुर कॉरिडोर को फिर से खोला जाए.

करतारपुर गलियारा, पाकिस्तान के गुरुद्वारा दरबार साहिब को गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे से जोड़ता है. सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव ने अपने जीवन के अंतिम वर्ष दरबार साहिब में बिताए थे. गुरुनानक जयंती पर गुरुपर्व 19 नवंबर को मनाया जाएगा. बीजेपी की पंजाब इकाई के प्रमुख अश्विनी शर्मा ने रवाना होने से पहले पत्रकारों से कहा, ‘BJP का एक प्रतिनिधिमंडल करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के दर्शन करने के लिए जा रहा है.’

आज करतारपुर साहिब जाएंगे सीएम चन्नी

शर्मा ने इस दौरान पगड़ी पहन रखी थी. उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने गुरु नानक देव की जयंती के मद्देनजर करतापुर गलियारा खोला ताकि श्रद्धालु दर्शन कर पाएं. BJP के जत्थे में शर्मा के अलावा पार्टी के नेता जीवन गुप्ता, सुभाष शर्मा और केडी भंडारी भी शामिल हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी गुरुवार को करतारपुर साहिब गुरुद्वारे जाएंगे.

वहीं, पंजाब के कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को गुरुवार को करतारपुर साहिब जाने की इजाजत नहीं मिली है. पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी और राज्य के कई कैबिनेट मंत्री 14 लोगों के जत्थे के साथ श्री करतारपुर साहिब (Kartarpur Sahib) के दर्शन करेंगे. वहीं सिद्धू अब 20 नवंबर को करतारपुर साहिब जाकर अपनी अरदास करेंगे. भारत ने बुधवार से करतारपुर कॉरिडोर फिर से खोलने की घोषणा की थी.


भारत से 28 सिखों का पहला जत्था बुधवार को गुरुद्वारा करतारपुर साहिब पहुंचा था. गुरदासपुर में डेरा बाबा नानक और उसके आसपास गुरुवार को भारी संख्या में सुरक्षा कर्मी भी तैनात किए गए. गौरतलब है कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते करतारपुर साहिब के लिए तीर्थयात्रा मार्च 2020 में स्थगित कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: हैदरपोरा मुठभेड़ मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश, LG मनोज सिन्हा ने कहा- किसी के साथ भी नहीं होगा अन्याय



This post first appeared on TV9Bharatvarsh.com: Latest News In Hindi, Today Breaking News In Hindi, please read the originial post: here

Share the post

भाजपा की पंजाब इकाई के नेता करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के लिए रवाना, पीएम से की थी कॉरिडोर खोलने की गुजारिश

×

Subscribe to Tv9bharatvarsh.com: Latest News In Hindi, Today Breaking News In Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×