Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Valentine Day Kyu Manaya Jata Hai :14 February

हम सभी ने Valentine day के बारे में तो सुना ही है और जैसे ही फरवरी का महिना शुरू होता है वैसे ही युवाओं के अन्दर इसको लेकर बहुत ही उत्साह देखने को मिलने लगता है और हो भी क्यूँ न इस दिन हर प्यार करने वाला अपने साथी के साथ अपना रिश्ता और मजबूत बनानें की कोशिश करता है उसको गिफ्ट , चोकोलेट या कहीं वाहर लेके जाता है अपनी फीलिंग को शेयर करता है यहाँ दिन किसी रूठे हुए साथी को मानाने का सबसे अच्छा दिन होता है अपने देश में तो इसको एक त्यौहार के रूप में मनाते है युवाओं के साथ साथ हर उम्र के लोग इसको मना सकते है और दुनिया भर में इस दिन को एक प्यार के दिन के तौर पर मनाया जाता जाता है

लेकिन क्या आप जानते है कि Valentine day की शुरुआत कैसे हुई और इसको हर साल 14 February को ही क्यूँ मनाया जाता है और इसका ये नाम कैसे पड़ा, आज मैं आपको वैलेंटाइन डे के पीछे की कहानी बताने वाला हूँ जो शायद ही आपको पता होगी|

QUORA PARTNER PROGRAM से पैसे कैसे कमाए

History of valentine day in hindi

शायद आपको पता न हो लेकिन वैलेंटाइन डे एक रोम के पादरी जिनका नाम संत वैलेंटाइन था उनके नाम पर ही मनाया जाता है इसके पीछे एक रोचक कहानी यह है कि रोम में तीसरी सदी में एक क्लाडियस नाम के राजा का शासन हुआ करता था जिसका मानना था कि शादी करने से पुरुषो की शक्ति और बुद्धि कम हो जाती है और उसको ऐसा भी लगता था कि इस वजह से लोग सेना में भारती भी नहीं होते है और इसी वजह से उसने ये फरमान निकला कि पुरे राज्य में कोई भी शादी नहीं करेगा|

लेकिन ये बात Saint Valentine को अच्छी नहीं लगी क्यूंकि वो हमेशा प्यार को बढ़ावा देने की सोंच रखते थे जिस वजह से उन्होंने राजा के इस आदेश का विरोध किया और कई अधिकारीयों की शादी भी कराई जो कि राजा क्लाडियस को बिलकुल भी अच्छी नहीं लगी और उसने संत वैलेंटाइन को जेल में दाल दिया और उसके बाद उनको 14 February को फांसी पर लटका दिया गया और उसके लगभग 200 साल बाद वैलेंटाइन डे की शुरुआत हुई|

वैलेंटाइन डे हर साल के दुसरे महीने की 14 तारीख को मनाया जाता है इस दिन को दुनिया भर में प्यार के दिन के रूप में मनाया जाता है इसकी शुरुआत 5th Century के अंत में हुई जब Pope Gelasius ने 14 फ़रवरी को saint valentine’s day घोषित कर दिया बस उस दिन से ही वैलेंटाइन डे के तौर पर मनाया जाने लगा| और इस तरह आपने जाना Valentine Day Kyu Manaya Jata Hai

UNIFIED PAYMENTS INTERFACE(UPI) KYA HAI

Valentine day Kaise Manaye

इसको सेलिब्रेट करने की बात करे तो आप इसके लिए पहले से कुछ तैयारी कर सकते है जिससे आपका और आपके साथी के लिए ये दिन यादगार बन जाये और इसमें मैं आपकी मदद करने वाला हूँ

  • आप अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने जा सकते है
  • अपने पार्टनर की पसंद का कोई गिफ्ट दे सकते है
  • पार्टनर को मूवी दिखाने ले जाये|
  • कहीं अच्छी जगह डिनर करने जाये|
  • अपने पार्टनर के लिए कोई सरप्राइज प्लान कर सकते है

Last Word

प्यार करने वालों के लिए ये एक खास दिन है तो इस दिन कुछ भी ऐसा न करे जिससे आपके पार्टनर को अच्छा न लगे, भले ही आप कहीं बहार न जाये या अपने पार्टनर को कोई बड़ा गिफ्ट न दे लेकिन उसको स्पेशल जरुर Feel कराये कि वो आपके लिए बहुत ही खास है इसके लिए आप उसके साथ समय जरुर spend करे, चाहे आप कितना भी Busy हो लेकिन इस दिन अपने पार्टनर के लिए समय निकाले|

आज हमने जाना कि Valentine Day Kyu Manaya Jata Hai और इसकी शुरुआत कैसे हुई|

The post Valentine Day Kyu Manaya Jata Hai :14 February appeared first on Askinhindi.



This post first appeared on Ask In Indi, please read the originial post: here

Share the post

Valentine Day Kyu Manaya Jata Hai :14 February

×

Subscribe to Ask In Indi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×