Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Rank Math SEO क्या है- Rank Math SEO plugin ka setup kaise kare?

आज के जानकारी में wordpress blog का search eagine optimisation करने के लिए Rank Math Setup के बारे में जानेंगे कि Rank Math SEO Plugin क्या है और setup कैसे करें? Rank Math plugin kaise install kare? Rank Math SEO plugin ka setup kaise kare?

दरअलस ब्लॉग का seo करना सबसे महत्वपूर्ण कार्य है क्योंकि ब्लॉग पोस्ट को गूगल में first page पर लाने और google से organic traffic लाने में SEO ही मुख्य होता है।

ऐसे में Rank Math Seo Review में ब्लॉग का search engine optimisation करने के लिए Rank Math का इस्तेमाल किया जाता है। यह आपके blog के साथ-साथ सभी post को optimize करने का complete suggestion देता है।

  • [7 Proven ways] Blog पर organic traffic कैसे लाएं

एक wordpress blogger के लिए Rank Math seo plugin एक चमत्कार से कम नही है क्योंकि ब्लॉग का seo करने के लिए wordpress में यह बेहतरीन feature देता है। चलिए जानते है आखिर Rank Math SEO Plugin क्या है और Rank Math SEO Plugin का Setup कैसे करें?

Rank Math SEO Plugin क्या है?

Rank Math एक plugin है, जो ब्लॉग का search engine optimisation करने में इस्तेमाल किया जाता है। ये plugin आपके ब्लॉग पोस्ट का seo करने में मदद करता है और इसके free version में ही post redirection का feature मिल जाता है।

Rank math seo analyzer काफी हेल्पफुल है ब्लॉग पोस्ट का optimisation करने के लिए। यह एक Focus keyword और चार related keyword को optimize करने का option देता है, जिसमें keyword placement का suggestion देता है।

यह rank math seo pro और free दोनों प्रकार का version provide करता है लेकिन इसके free version में ही बहुत सारे फीचर देखने को मिल जाते है, जो काफी बेहतर हैं।

Rank Math SEO Plugin का कार्य और उपयोग क्या है?

Rankmath का सबसे मुख्य कार्य है, ब्लॉग पोस्ट का seo करना, जो ब्लॉग पोस्ट को गूगल में rank कराने के लिए मदद करता है। Rank Math बताता है कि focus keyword और related keyword को कहाँ-कहाँ place करना है।

यह पाँच कीवर्ड को optimize करने के लिए help करता है जिसमे focus keyword मुख्य होता है। Focus keyword का placement पोस्ट को rank कराने के लिए महत्वपूर्ण है।

अगर आप keyword का placement गलत करते है, तो ये error दिखता है जिससे आप समझ सके। जैसे focus keyword को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए यह suggest करता है कि Title में focus keyword use करें, content के starting में कीवर्ड लगाएं, permalink और description में focus keyword place करें।

Rank math seo plugin tutorial में seo करने के अलावा post को redirect करने के लिए किया जाता है। अगर आपने कोई ब्लॉग पोस्ट डिलीट कर दिया है, तो उसके url को अन्य पोस्ट पर redirect करने के लिए यहाँ सुविधा मिल जाता है।

Rank Math Plugin कैसे Install करें- How to Install Rank Math SEO Plugin

WordPress ब्लॉग में Rank Math plugin कैसे install करें इसके बारे में अब जानते है। इसके लिए सिम्पली आपको wordpress के dashboard में दिए plugin section से install करना होता है।

  • WordPress में Plugin कैसे Install और activate करें?

चलिए कुछ easy steps में समझते है कि Rank Math plugin कैसे install करें और activate करें-

1. WordPress के dashboard को login करके open करें।

2. Dashboard के side में दिए plugins option पर click करके plugins का section open करें।

3. यहाँ ऊपर दिए Add New पर क्लिक करें। सामने ही search box दिखाई देगा यहाँ Rank Math लिखकर सर्च करें।

4. अब सामने Rank Math plugin देखने को मिल जाएगा। सामने Install का बटन है क्लिक करके Install करें।

5. Install करने के just बाद वही Activate बटन show होगा इसपर क्लिक करके Rank Math plugin को Activate करें।

यहाँ मैंने बहुत आसान और कम शब्दों में ही Rank Math plugin को Install करने के बारे बताया। अगर आप Plugin क्या है और कैसे Install करें? इसे डिटेल में जानना चाहते है, तो मेरे इस particular post को पढ़ें।

Rank Math SEO plugin ka setup kaise kare?

Rank Math अपने यूज़र्स को बहुत ही easy step देता है, इसके settings को setup करने के लिए। जहाँ कुछ details को एक sequence में fill up करना होता है।

  • Internal link kya hai in Hindi- Blog post में internal linking कैसे करें

इसका setup करने के लिए setup wizard का feature होता है जिससे 5 steps में कंपलीट सेटअप किया जाता है, जिसमे साइट से संबंधित सभी डिटेल और जरूरी चीजों को इम्पीमेंट करना होता है। चलिए जानते है, Rank Math Ka Setup Kaise Kare?

  • सबसे पहले WordPress Dashboard के साइड में दिए Rank Math section पर click करें, इसमें दिए Dashboard के ऑप्शन को क्लिक करके ओपन करें।
  • फिर इस page में कई सारे option देखने को मिलेगा जहाँ setup wizard पर आपको क्लिक करना है। नीचे दिए इमेज से समझें-

ये सिर्फ दो points थे जिसे मैंने explain किया अब बारी है rank math setup कैसे करें जानने की, rank math setup wizard में आपको पांच जरूरी steps को complete करना है। इन steps को नीचे देखें और फॉलो करें-

Step 1. Getting Started

यह Rank Math का पहला option है, जहाँ से Setup start होता है। यहाँ आपको टीम option दिख रहे है लेकिन आपको Advanced के option को select करना है, फिर नीचे दिए Start Wizard पर click करके आगे बढ़े।

Step 2. Your Site

इसमें कई option है, जिन्हें अलग-अलग points में जानते है।

1. Blog type:-

इसमें आपको कई सारे option मिलेंगे लेकिन आप।ब्लॉगर है informative article publish करते है, तो Personal Blog को ही select करें।

2. Logo for Google:-

इस ऑप्शन में आपको अपने blog का logo upload करना है। इसके लिए Canva या Pixellab से logo design करें और ध्यान रखें, Logo का size minimum 112×112 Pixels का ही होना चाहिए।

3. Default Social Share Image:-

इस option का मतलब है, जब आप अपने साइट के home page का link किसी social media पर share करते है, तो automatic जो image fetch करता है, उसे आप यहाँ से setup कर सकते है।

Simple इसे design करें और इसका size 1200×630 pixels का ही होना चाहिए। design करने के बाद यहाँ upload करें।

इतना करने के बाद Save and Continue पर क्लिक करें।

Step 3. Analytics

इस option में आप अपने site के google search console और google analytics को add कर सकते है। यहाँ search console और analytics के दो ऑप्शन है।

पहले ऑप्शन में Search console को connect करें। और दूसरे ऑप्शन में analytics का setup करें। आप इसे skip भी कर सकते है और बाद में setup कर सकते है।

Step 4. Sitemap

Rank math seo plugin wordpress में ये एक बेहतर feature है, जहाँ से अपने site के लिए Sitemap create कर सकते है और उसे Google search console में submit कर सकते है, जिससे अपना posts को google में index होगा।

  1. Sitemaps को enable करें।
  2. Include Images के option को भी enable करें।
  3. Public post type में आप Posts और Pages को check mark करें।
  4. Public Taxonomies में Category option को check mark करें।

Step 5. Optimisation

SEO Tweaks इस option का heading है, इसमे links से related कुछ optimisation करना है। इसमें टोटल तीन ऑप्शन है।

1. Noindex Empty Category and Tag Archives:-

इस ऑप्शन का मतलब है, अगर आपने अपने blog पर ऐसा कोई category बनाया है जिसमें एक भी आर्टिकल नही add है, ओ इस option को enable रखने से ये इसे index नही करेगा।

यह बेहतर फीचर है इसे जरूर enable करें। क्योंकि empty category और tags के index होने पर user के approch से सही नही है।

2. Nofollow External Links:-

SEO करते समय ब्लॉग पोस्ट में एक।या दो external।link मतलब किसी अन्य साइट का link अपने ब्लॉग post देना होता है, इस सेटिंग को enable करने से आप बता रहे है कि आप us external link को nofollow backlink दे रहे है।

इसे इनेबल करके रखें।

3. Open External Links in New Tab/Window:-

अगर आप अपने ब्लॉग पोस्ट में कोई external link add किये है, तो इस setting को enable रखने से वो link पर click करने पर user के browser में एक नए tab में site open होगा।

यह आपके साइट का bounce rate कम करने के ज्यादा useful है, तो इसे जरूर enable करें। save and continue पर क्लिक करके आगे बढ़े।

Step 6. Ready

सारा setup होने के बाद यह सिर्फ आपको last में setup button पर click करके save करना है। यहाँ ऊपर enable auto update का बटन दिख रहा है होगा, जिसे enable करने पर Rank Math automatic update होता रहेगा, आप चाहे तो enable करें या छोड़ भी सकते है।

इतना करने के बाद Advanced का option open हो जाएगा, जिसमें तीन setting और मिलेंगे जिसका setup करना होगा। इसे आगे steps में जानते है।

Step 7. Roll Manager

अगर आप अकेले ही अपने website को चलाते है, सारा process तो आप इस setting को skip करें। या अगर आप एक team की तरह काम करते है, तो indivisual लोगो को roll दे सकते है, जैसे Administrator, editor और author.

इसे आप खुद से decide करें और save and continue करके आगे बढ़े।

Step 8. 404 + Redirection

यह feature अन्य seo plugin के pro version में मिलता है लेकिन Rank Math यहाँ फ्री में प्रोवाइड करता है। आगर आपने कोई post या page delete किया है, इसे enable करने पर user किसी अन्य पेज पर redirect हो जाएगा।

अन्य पेज पर redirect करने के लिए आप set कर सकते है, जैसे home page पर जो ज्यादा बेहतर है।

पहले option 404 moniter को enable करें।
दूसरा option redirection को भी enable करें।

  • Keyword kya hai in Hindi- SEO के लिए keyword का महत्व है और इसका इस्तेमाल

Step 9. Schema Markup

Schema।markup के बहुत सारे types होते है जिन्हें आप youtube पर भी देख सकते है। यहाँ नीचे दिए image में जिस तरह setup किया है, same उसी तरह आपको अपने ब्लॉग के लिए select करना है।

इतना करने के बाद save and continue पर click करें setup complete करें। अब आपका Rank Math SEO Plugin Setup Hindi हो चुका है।

Rank Math SEO Plugin के क्या Benifits है?

इस सवाल का जवाब अक्सर हर चीजो के लिए पूछा जाता है, तो मैने इसे भी cover किया है कि rank math seo plugin से क्या benifit है? इसे कुछ points में बताया है नीचे पढ़ें-

  • Easy setup
  • Free version में max feature का मिलना।
  • 404 redirection को free में setup करना।
  • पाँच keywords को seo optimize कर सकते है।
  • Post का search engine optimize करना।
  • किसी deleted पोस्ट को अन्य पोस्ट पर redirect कर सकते है।
  • सभी पोस्ट में automatic meta description उस पोस्ट के 60 character को बना सकते है।
  • Sitemap create करना, जिसे search console में submit करना जरूरी है।
  • एनालिटिक्स और सर्च कंसोल के add कर सकते है और report भी देख सकते है।
  • अन्य प्लगइन को इसमे import भी कर सकते है।

Also Read:-

  • Blog कैसे बनाये?
  • Domain कैसे खरीदें?
  • Hosting कैसे खरीदें?
  • डोमेन और होस्टिंग को कैसे कनेक्ट करें?
  • WordPress कैसे Install करें?

Conclusion

इस पोस्ट आपने जाना Rank Math Plugin kya hai? और आपने सीखा की Rank Math SEO Plugin Ka Setup Kaise Kare? जो कि एक फ्री प्लगइन है और maximum feature provide करता है।

Rank Math अन्य seo plugins से ज्यादा किफायती और useful है क्योंकि ये बेहतर फीचर और options को provide करता है। इसलिए मैं suggest करूँगा Rank Math SEO plugin क्या है? जानने के बाद Rank Math Plugin Setup जरूरी करें।

Rank Math से related आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो, तो मुझे जरूर comment करके बताएं मैं उसपर विचार करूँगा और इम्पलीमेंट भी करूँगा।

अगर आपको Rank Math SEO क्या है के बारे में जानकारी अच्छी लगी है, तो इसे social media के जरिये जरूर share करें।

The post Rank Math SEO क्या है- Rank Math SEO plugin ka setup kaise kare? appeared first on Readews.



This post first appeared on Readews, please read the originial post: here

Share the post

Rank Math SEO क्या है- Rank Math SEO plugin ka setup kaise kare?

×

Subscribe to Readews

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×