Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

India ka Sabse Mehnga Hotel – एक रात रहने का 40,000 से 1 lakh तक

India ka Sabse Mehnga Hotel – स्वागत है आपका Anicow.com पर| भारत हमेशा अपने culture, tradition और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है| यहाँ हमे विरासत से मिली कई चीज़े और वास्तुकला मिलेंगे चाहे वो कोई भव्य मंदिर हो या कोई गुफ़ा| जैसे जैसे हमारा देश उन्नति की ओर बढ़ता चला गया वैसे वैसे यहाँ कई चीज़े विकसित होती चली गयी|

उदहारण के लिए आज हमारे देश में कुछ ऐसे luxury hotels है जहाँ रहने के लिए दुनिया भर से लोग आते है और हमारी शान-ओ-शौकत और मेहमान नवाज़ी के दीवाने बनते है| ये कुछ ऐसे hotels है जहाँ एक दिन रहने के लिए शायद हमे अपने कुछ महीनों की कमाई एक दिन ही देनी पड़ जाए| आज के आर्टिकल में हम इसी पर चर्चा करेंगे और जानेंगे India ka Sabse Mehnga Hotel जहाँ एक दिन या रात रहने का सपना हर किसी का होता है|

India ka Sabse Mehnga Hotel

Hotel Taj, Mumbai

होटल ताज का नाम तो आप जानते ही होंगे जो मुंबई में स्तिथ है| ये India ke sabse mehnge hotel में से एक है| इस होटल में कई विदेशी celebrities stay कर चुके है जैसे हॉलीवुड एक्ट्रेस Angelina Jolie, अमेरिका राष्ट्रपति Bill Clinton, इत्यादि| चूँकि ये मुंबई एयरपोर्ट के पास है इसलिए टूरिस्ट यहाँ आना ज्यादा पसंद करते है|

अगर आप यहाँ 1 sea view luxury room लेते है तो आपको एक रात stay करने के लिए 75000 रूपये देने पड़ेंगे| होटल ताज मुंबई के अलावा जयपुर, कोचीन, गोवा, बैंगलोर, दिल्ली में भी स्तिथ है| इसके साथ साथ ये विदेशों के कई popular destinations में भी स्तिथ है|

  • Hotel Taj website

Address-
Apollo Bandar, Colaba,
Mumbai, Maharashtra 400001

The Oberoi Amarvilas, Agra (India ka sabse mehnga hotel)

ये होटल आगरा में स्तिथ है| इस होटल में सबसे ख़ास बात है की इस होटल से ताजमहल को साफ़ देखा जा सकता है| इस होटल की दूसरी ख़ास बात है इसका interior जो इसे एक royal महल का look देता है| इस होटल को Oberoi Group operate करता है जो अपने आप में एक बड़ा नाम है| Oberoi group के होटल भारत के साथ साथ कई बड़े बड़े देशों में भी मौजूद है|

यहाँ आपको कई तरह के rooms मिलेंगे जैसे premier rooms, deluxe suites, premier rooms with balcony, kohinoor suite, इत्यादि| अगर आप यहाँ deluxe suite with single occupancy भी लेते है तो आपको 85000 रूपये तक देने पड़ेंगे|

  • Oberoi Amarvilas website

Address-
Taj East Gate Rd, Paktola, Tajganj,
Agra, Uttar Pradesh 282001

The Oberoi Udaivilas, Udaipur (Bharat ka sabse mahanga hotel)

ये होटल भी Oberoi group का ही है जो राजस्थान में झीलों के शहर उदयपुर में स्तिथ है| ये होटल पिछोला झील के पास बना है जो इसे और ज्यादा special बनाता है| इस होटल को काफी शाही अंदाज़ में बनाया गया है| ये होटल boating की सुविधा भी देती है जिसमे आप पिछोला झील के बीचों-बीच शाम का सूर्यास्त देख सकते है और wine का आनंद उठा सकते है|

यहाँ भी आपको कई तरह के rooms मिल जायेंगे जैसे premier room with garden view, premier room with pool view, luxury suites with lake view, kohinoor suite with private pool, इत्यादि| अगर आप यहाँ premier lake view room लेते है तो आपको 1 lakh तक देना पड़ सकता है|

  • Oberoi Udaivilas website

Address-
Badi-Gorela-Mulla Talai Rd, Haridas Ji Ki Magri,
Pichola, Udaipur, Rajasthan 313001

The Leela Palace, Delhi

ये दिल्ली के सबसे शानदार hotels में से एक है जहाँ आपको कई तरह के rooms मिलेंगे जैसे luxury suite, grand suite, maharaja suite, presidential suite, executive suite, royal premier room, इत्यादि|

Leela Hotel & Resort लगभग पुरे भारत में अलग अलग locations में मौजूद है जैसे बैंगलोर, चेन्नई, गुजरात, गुरुग्राम, गोवा, जयपुर, उदयपुर, इत्यादि| अगर deluxe room की बात करे तो एक रात stay करने के लिए आपको यहाँ minimum 15000 से 20000 तक देने होंगे|

  • Leela Palace website

Address-
Africa Ave, Diplomatic Enclave,
Chanakyapuri, New Delhi, Delhi 110023

Hyatt Regency, Kolkata (Bharat ka sabse mahanga hotel)

Luxury hotels का नाम आये और Hyatt का जिक्र ना हो ये कैसे हो सकता है! Kolkata International airport से 15 minutes की दुरी पर स्तिथ ये एक 5 star होटल है| यहाँ कई तरह के suites और club rooms मौजूद है जैसे presidential suite, diplomatic suite, regency duplex suite, executive suite, इत्यादि| इस होटल में भी आपको हर रात stay करने के 15000 तक देने पड़ सकते है|

  • Hyatt Regency website

Address-
JA-1, JA Block, Sector III, Bidhannagar,
Kolkata, West Bengal 700098

The Oberoi Rajvilas, Jaipur (India ka sabse mehnga hotel)

Pink city Jaipur में स्तिथ ये होटल Oberoi group द्वारा operate किया जाता है| 32 acres में फैले इस luxury खूबसूरत होटल में garden, traditional architecture और pool मौजूद है| यहाँ मौजूद Sun Palace एक खूबसूरत restaurant है जो दिन में normal सूर्य की रौशनी से चमकता है और अँधेरा होने पर artificial designing lights से भर दिया जाता है| इस होटल में मेहमानों की royal राजपूत जैसी सेवा की जाती है| इसी वजह से ये होटल ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेशी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है|

इस होटल में रहने के लिए कई तरह के rooms है जैसे premier room, royal tent, luxury tent, luxury villa, kohinoor villa with pool, इत्यादि| यहाँ अगर आप luxury tent में भी रहते है तो आपको 95000 रूपये तक देने पड़ेंगे और अगर आप luxury villa with private pool में रहते है तो आपको लगभग 8 lakh तक देना पड़ सकता है जो अपने आप में चौका देने वाली बात है|

  • Oberoi Rajvilas website

Address-
Babaji Ka Modh, Goner Rd, Jaipur,
Rajasthan 302031

Taj Lands End, Mumbai

ये होटल मुंबई के last end बांद्रा के निकट है और यहाँ से bandra sea link और समुद्र का प्राकृतिक नज़ारा इस होटल को और ज्यादा प्रचलित बनाता है| अगर होटल के room की बात की जाए तो यहाँ हर तरह के rooms है जैसे deluxe room, luxury room, presidential suite, executive suite pool view, luxury suite sea view, इत्यादि| अगर आप यहाँ grand luxury suite लेते है तो आपको 70000 रूपये तक देने पड़ सकते है|

  • Taj Lands End website

Address-
Band Stand, BJ Road, Mount Mary,
Bandra West, Mumbai, Maharashtra 400050

The post India ka Sabse Mehnga Hotel – एक रात रहने का 40,000 से 1 lakh तक appeared first on AniCow.com.



This post first appeared on AniCow.com - Top List Of Everything, please read the originial post: here

Share the post

India ka Sabse Mehnga Hotel – एक रात रहने का 40,000 से 1 lakh तक

×

Subscribe to Anicow.com - Top List Of Everything

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×