Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Bihar D.EL.Ed Previous Year Question Paper PDF

बिहार D.EL.Ed Previous Year Question Paper :- यह पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र के माध्यम से आप सब की तैयारी को सही दिशा में ले कर जाएगी, और आप जितना ज्यादा अभ्यास करेंगे उतने ही अच्छे अंकों के साथ परीक्षा में आसानी से सफलता प्राप्त कर पायेंगे| आप हमारे इस वेबसाइट पर नीचे दिए गए link पर क्लिक कर के यह बिहार Bihar D.EL.Ed Previous Year Question Paper PDF बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है |

Bihar D.EL.Ed Previous Year Question Paper

बिहार D.EL.Ed Previous Year Question Paper :- उन अभ्यर्थियों के लिए ख़ुशी की news है जो Diploma in Education करने का इंतज़ार कर रहे थे ,सरकारी शिक्षक होने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिहार डीएड / डी.ईएल.ईडी पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों का अभ्यास करना सबसे अच्छा तरीका है, इससे आप आगामी परीक्षा के पैटर्न को अच्छे से समझ सकेंगे और सफलता की ओर बढ़ पायेंगे |

D.EL.Ed Model Paper With Solution

परिक्षार्थियो के लिए निर्देश:-
(1) परीक्षार्थी यथा सम्भव अपने शब्दों में उत्तर देने का प्रयास करे
(2) यह प्रश्न पत्र दो खंडो में है , खंड — क एवं खंड –ख
(3 ) सभी प्रश्न अनिवार्य है
(4) यह प्रश्न-पत्र दो खण्डों में है, खण्ड – क एवं खण्ड – ख खण्ड – क में विकल्प के साथ 6 प्रश्न दिये गए हैं, जिनमें से प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 75 से 100 शब्दों में देना है। प्रत्येक प्रश्न 5 अंक का है।
(5) खण्ड -{ ख} में कुल (05) प्रश्न हैं किसी चार प्रश्न का उत्तर – (200 से 250) शब्दों में देना है, जिसके लिए (10) अंक निर्धारित हैं। (6)किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण का प्रयोग पूर्णतया वर्जित है

Bihar D.EL.Ed Previous Year Question Paper PDF

खण्ड-क/Section-A लघु उत्तरीय प्रश्न |

प्रत्येक प्रश्न का उत्तर देना अनिवार्य है:

(1)सभी समाज के लिए बच्चों का बचपन महत्वपूर्ण होता है । क्यों ? स्पष्ट करें ।
Children’s childhood is important for cvery society. Why? Explain
OR
शिक्षा के समाजशास्त्रीय आधार को स्पष्ट करें।
Explain the sociological basis of education.

(2)समाजीकरण से आप क्या समझते हैं ? वर्णन करें।
What do you mean by socialization ? Discuss.
OR
क्या विद्यालय भी बच्चों के समाजीकरण की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है ? स्पष्ट करें ।

(3) बच्चों के समाजीकरण में समुदाय की क्या भूमिका होती है ? स्पष्ट करें।
What is the role of community in socialization of children ? Explain.
OR
बच्चों के समाजीकरण को परिवार की पालन-पोषण शैलियाँ किस प्रकार प्रभावित करती हैं ? स्पष्ट करें ।
How family’s upbringings influence socialization of children ? Explain,

(4) शिक्षा के मूल्य के बारे में आपकी क्या अवधारणा है ? स्पष्ट करें।
What is your concept about educational values ? Explain.
OR
क्या सीखना सिर्फ शांत होकर हो सकता है अथवा शोर में भी सीखने के कई सम्भावनाएं है? स्पष्ट करें।

(5) सचना और ज्ञान में क्या अंतर है? उदाहरण सहित स्पष्ट करें ।
What are the differences between information and knowledge ? Explain with example
OR
विद्यालय के अंदर और बाहर के ज्ञान में गहरा जुड़ाव है । कैसे?
There is a deep connection between knowledge attained inside and outside the school. How?

(6)’अक्षर ज्ञान’ और ‘शिक्षा’ में गांधीजी ने किस प्रकार अंतर किया ? स्पष्ट करें ।
How has Gandhi ji differentiated between ‘literacy and education? Explain
OR
ज्ञान प्राप्ति के विभिन्न स्रोतों का उल्लेख करें ।
Mention different sources of attaining knowledge.

Bihar D.EL.Ed Previous Year Question Paper PDF

खण्ड-ख/ Section – B दीर्घ उत्तरीय प्रश्न |
Long Answer Type Questions
प्रत्येक 200 से 250 शब्दों में उत्तर दें ।
Answer in 200 to 250 words each. किन्हीं 4 प्रश्नों के उत्तर दें ।
Give answers of any 4 questions.

(7) बिहार के लिए पृथक पाठ्यचर्या क्यों है ? स्पष्ट करें ।
Why is curriculum different for Bihar ? Explain. ..

(8)’दिवास्वप्न’ पुस्तक में गिजुभाई बधेका नै बालमन की गहरी संवेदनाओं को उकेरा है जो एक शिक्षक को सीखने के लोकतांत्रिक वातावरण तैयार करने की बेहतरीन शिक्षा देती है ।” इस कथन को दिवास्वप्न’ पुस्तक में दिए दृष्टान्तों के माध्यम से स्पष्ट करें ।
“In “Divaswapna’ Gijubhai Badheka tried to raise the deep sensibilities of child’s mind which educates teacher better in building democratic environment of learning in schools.” Explain this statement by giving appropriate examples, from the book Divaswapna’.

(9) बच्चों का अनुभव स्वयं में ज्ञान का महत्वपूर्ण है जिसके आधार पर कक्षा में सीखने सिखाने को प्रक्रिया को संचालित करना चाहिए । विश्लेषण करें।
Experience of children is the important source of learning in itself through which teaching and learning in the classroom may be guided. Analyse.

  1. महात्मा गांधी द्वारा सुझाई गई शिक्षा की अवधारणा को प्रमुख विशेषताओ का उल्लेख करें।
    Mention the main features of Mahatma Gandhi’s concept of education
  2. निम्नांकित में से किन्हीं दो पर टिप्पणी लिखें: 2×5-10
    (क) जॉन डीवी
    (ख) पालाचर्या संरचना के सिद्धांत
    (ग) जे० कृष्णमूर्ति ।
  3. Write notes on any two topics
    (a) John Dewey
    (b) Principles of curriculum construction
    (c) J. Krishnamurthi.

Download the D.EL.Ed Previous Year Question Paper from the link given below

Bihar D.EL.Ed Previous Year Question Paper PDFDOWNLOAD NOW

Other Previous Question Paper & Books

  • Download Best UPPCL JE Previous Year Question Paper PDF In Hindi
  • SSC CGL GK Capsule PDF 2022 Free Download
  • Rajasthan High Court LDC 2021 Model Test Paper PDF
  • UPSC IAS Prelims June Papers Free Download With Answer Key
  • UPPSC AE Previous Year Question Paper PDF Download In English
  • CTET Previous Year Question Paper Download

The post Bihar D.EL.Ed Previous Year Question Paper PDF appeared first on Sarkari Result Update.



This post first appeared on General Knowledge Question For SSC CGL PDF Free Download In Hindi, please read the originial post: here

Share the post

Bihar D.EL.Ed Previous Year Question Paper PDF

×

Subscribe to General Knowledge Question For Ssc Cgl Pdf Free Download In Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×