Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Rajasthan CET Syllabus 2022- Download CET (Graduate Level) Exam Pattern

Rajasthan CET Syllabus 2022– Download RSMSSB CET Exam Pattern & Syllabus, Rajasthan Common Eligibility Test Detailed Syllabus PDF for Graduation Level & Senior Secondary Level

Rajasthan Staff Selection Board is going to conduct The ‘Common Eligibility Test (Graduation Level) 2022. The Authority will conduct CET-I समान पात्रता परीक्षा-2022 (ग्रेजुएशन लेवल) from 6th to 9th January 2023. There are 2996 vacancies to be filed through 8 recruitment. Based on CET Exam Score, aspirants will be able to apply online for Graduate Level and Senior Secondary Level Recruitments. 

Applicants download RSMSSB Common Eligibility Test Syllabus PDF and Start Preparing for the examination. Thus, they can take an idea about what kind of questions shall be asked in the examination and marking Scheme. So, first candidates see the Rajasthan Common Eligibility Test Syllabus and cover whole topics from the detailed CET Graduate Level Exam Syllabus.

Rajasthan CET Syllabus 2022-23 RSMSSB CET Graduate Level Exam Pattern 

Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board has released CET-I & CET-II Notification for Graduate & Senior Secondary Level Bharti. The board will be conducted separate CET for the candidates of graduation level and senior secondary level. Common Eligibility Test (Graduation Level) is a Preliminary Exam that will hold on 06, 07, 08, and 09 January 2023. The CET-I (Graduate Level) will conduct for 2996 vacancies for Platoon Commander, Ziladar/Patwari, Junior Accountant, Tehsil Revenue Accountant, Supervisor, Sub-Jailor and Hostel Superintendent Grade-II Posts. 

We are introducing here about RSMSSB CET Graduate Level Syllabus. Therefore candidates may cover topics from Syllabus using the latest study materials. They buy the best books, Coaching Notes and practice sets for better preparation. Read carefully the whole article to know details related to Rajasthan Cet Syllabus and more information related to the exam.

Rajasthan Common Eligibility Test (UG) 2022 Details 

Organization Name Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board 
Exam Name Rajasthan Common Eligibility Test 2022 (Graduation Level)
Job Category  Rajasthan Govt. Jobs
Type of job Graduate Level
Location Rajasthan
Category  RSMSSB CET Syllabus 2022
Raj. CET Application Mode Online
Rajasthan CET Notification Date  21 September 2022
Online Application Form Starting Date 22 September 2022
Application Form Closing Date 21 October 2022
Rajasthan CET Exam Date  06 January to 09 January 2023
Education Qualification  Graduation Pass
Selection Process  Written Exam
CET Certificate Validity  One Year
Official Website www.rsmssb.rajasthan.gov.in 

राजस्थान समान पात्रता परीक्षा (CET) पाठ्यक्रम 2022

बोर्ड द्वारा राजस्थान अधीनस्थ और लिपिकवर्गीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) समान पात्रता परीक्षा के अंतर्गत आने वाली सेवाओं हेतु समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए है| समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) मात्र एक पात्रता परीक्षा है। राजस्थान समान पात्रता परीक्षा वर्ष में कम से कम एक बार आयोजित की जाएगी।  समान पात्रता परीक्षा का स्कोर परिणाम की दिनांक से एक वर्ष के लिए मान्य होगा।

समान पात्रता परीक्षा  (स्नातक स्तर) की परीक्षा बोर्ड द्वारा दिनांक 06 January 2023 से 09 January 2023 के मध्य आवंटित परीक्षा केन्द्रो पर आयोजित की जाएगी। इसलिए जो  समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) अभ्यर्थी  परीक्षा की तैयारी में जुटे है वे यहाँ से सिलेबस एवं एग्जाम पैटर्न के बारे में जानकारी देख सकते है।

Rajasthan CET Exam Pattern 2022

Exam Pattern for Rajasthan CET Written Exam is as follow-

  • The Written Exam will consist of Objective Type Multiple Choice Questions (MCQ). 
  • The paper will carry 150 questions.
  • Aspirants have to complete the whole paper in 03 hours (180 Minutes). 
  • There is no negative Marking in the Exam.
  • The standard of paper will be Graduate Level.
Name of Subjects  No of Questions  Total marks  Time Duration
History of Rajasthan and India with Special Emphasis on Indian National movement, Art, Cultural, Literature, Tradition and heritage, Geography of India, Geography of Rajasthan, Indian Political System with Special Emphasis of Rajasthan, Economy of India, Economic of Rajasthan, Science and Technology, Reasoning and Mental Ability, General Hindi, General English, Knowledge of Computer, Current Events    

    150 Questions

   300 Marks    03 Hours (180     Minutes )
Total  150 Questions 300 Marks

Rajasthan CET Syllabus 2022 PDF (Graduate Level)

The Rajasthan CET Graduate Level Syllabus consist of various Subject like General Awareness, Rajasthan & India Gk, General Hindi, English, Maths & Computer. There are various topics of the CET Rajasthan Syllabus described below here-

भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन पर विशेष बल के साथ राजस्थान और भारत का इतिहास

  • भारतीय इतिहास की महत्त्वपूर्ण घटनाएं. 19वीं एवं 20वीं शताब्दी में सामाजिक एवं धार्मिक सुधार आंदोलन .
  • भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन-विभिन्न अवस्थाएं. इनमें देश के विभिन्न क्षेत्रों के योगदानकर्ता एवं उनका योगदान.
  • 1857 की क्रान्ति में राजस्थान का योगदान, राजस्थान में जनजाति व किसान आन्दोलन, राजनीतिक जनजागरण एवं प्रजामण्डल आंदोलन ।
  • स्वातंत्र्योत्तर राष्ट्र निर्माण- राष्ट्रीय एकीकरण एवं राज्यों का पुनर्गठन, नेहरू युग में सांस्थानिक निर्माण, विज्ञान एवं तकनीकी का विकास।

राजस्थान का इतिहास, कला, सांस्कृतिक, साहित्य, परंपरा और विरासत :

  • प्राचीन सभ्यताएं, कालीबंगा, आहड़, गणेश्वर, बालाथल और बैराठ ,
  • राजस्थान के इतिहास की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएं, प्रमुख राजवंश, उनकी प्रशासनिक व राजस्व व्यवस्था, सामाजिक-सांस्कृतिक आयाम
  • स्थापत्य कला की प्रमुख विशेषताएं – किले एवं स्मारक, कलाएं, चित्रकलाएं और हस्तशिल्प
  • राजस्थानी साहित्य की महत्वपूर्ण कृतियां, क्षेत्रीय बोलियां
  • मेले, त्योहार, लोक संगीत एवं लोक नृत्य
  • राजस्थानी संस्कृति, परम्परा एवं विरासत
  • राजस्थान के धार्मिक आंदोलन, संत एवं लोक देवता
  • महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थल
  • राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व
  • राजस्थान का एकीकरण।

Rajasthan CET Syllabus for Grography of India 

  • भौतिक स्वरूपः पर्वत, पठार, मरूस्थल एवं मैदान
  • जलवायु एवं मानसून तंत्र
  • प्रमुख नदियाँ, बांध, झीलें एवं सागर
  • वन्य जीव जन्तु एवं अभयारण्य
  • प्रमुख फसलें- गेहूँ, चावल, कपास, गन्ना, चाय एवं कॉफी
  • प्रमुख खनिज-लौह अयस्क, मैंगनीज, बॉक्साइट एवं अभ्रक
  • ऊर्जा संसाधन- परम्परागत एवं गैर-परम्परागत
  • प्रमुख उद्योग एवं औद्योगिक प्रदेश
  • राष्ट्रीय राजमार्ग, परिवहन के साधन एवं व्यापार

राजस्थान का भूगोल :

  • भूगर्भिक संरचना एवं भू-आकृतिक प्रदेश
  • जलवायु दशाएं. मानसून तंत्र एवं जलवायु प्रदेश
  • अपवाह तंत्र, झीलें, सागर, बांध एवं जल संरक्षण तकनीकें
  • प्राकृतिक वनस्पति
  • वन्य जीव-जन्तु एवं अभयारण्य
  • मृदाएं
  • रबी एवं खरीफ की प्रमुख फसलें
  • जनसंख्या- वृद्धि, घनत्व, साक्षरता, एवं लिंगानुपात
  • प्रमुख जनजातियाँ धात्विक एवं अधात्विक खनिज पदार्थ
  • ऊर्जा संसाधन- परम्परागत एवं गैर-परम्परागत
  • पर्यटन स्थल
  • यातायात के साधन- राष्ट्रीय राजमार्ग, रेल एवं वायुयान 

राजस्थान पर विशेष बल के साथ भारतीय राजनीतिक व्यवस्था :

  • भारतीय संविधान की प्रकृति, प्रस्तावना (उद्देशिका), मौलिक अधिकार, राज्य के नीति निर्देशक सिद्वान्त, मौलिक कर्त्तव्य, संघीय ढांचा, संवैधानिक संशोधन, आपातकालीन प्रावधान, जनहित याचिका।
  • संविधान सभा, भारतीय संविधान की विशेषताएं
  • राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं मंत्रिपरिषद्, संसद, उच्चतम न्यायालय
  • संघीय एवं राज्य कार्यपालिका, निर्वाचन आयोग, नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक, मुख्य सूचना आयुक्त, लोकपाल, राष्ट्रीय मानवधिकार आयोग, स्थानीय स्वायत शासन एवं पंचायती राज।
  • राजस्थान की राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, राज्य विधानसभा, उच्च न्यायालय, राजस्थान लोक सेवा आयोग, जिला प्रशासन, राज्य मानवधिकार आयोग, लोकायुक्त, राज्य निर्वाचन आयोग, राज्य सूचना आयोग |

भारत की अर्थव्यवस्था :

  • बजट निर्माण, बैंकिंग, लोक-वित्त, वस्तु एवं सेवा कर, राष्ट्रीय आय, संवृद्धि एवं विकास का आधारभूत ज्ञान
  • राजकोषीय एवं मौद्रिक नीतियाँ
  • सब्सिडी, लोक वितरण प्रणाली
  • ई-कॉमर्स
  • अर्थव्यवस्था के प्रमुख क्षेत्र : कृषि, उद्योग, सेवा एवं व्यापार क्षेत्रों की वर्तमान स्थिति, मुद्दे एवं पहल।
  • हरित क्रान्ति, श्वेत क्रान्ति एवं नीली क्रान्ति।
  • पंचवर्षीय योजनाएं एवं नियोजन प्रणाली।
  • प्रमुख आर्थिक समस्याएं एवं सरकार की पहल, आर्थिक सुधार एवं उदारीकरण।

राजस्थान की अर्थव्यवस्था :

  • राजस्थान की खाद्य व व्यावसायिक फसले, कृषि आधारित उद्योग
  • वृहद सिंचाई एवं नदी घाटी परियोजनायें, बंजड भूमि व सूखा क्षेत्र विकास परियोजनायें, इन्दिरा गांधी नहर परियोजना
  • उद्योगों का विकास व उनका स्थान, कृषि आधारित उद्योग, खनिज आधारित उद्योग, लघु, कुटीर एवं ग्रामोद्योग, निर्यात
  • सामग्री, राजस्थानी हस्तकला गरीबी एवं बेरोजगारी-अवधारणा, प्रकार, कारण, निदान एवं वर्तमान फ्लेगशिप योजनाए, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता कमजोर वर्गों के लिए प्रावधान।
  • विभिन्न कल्याणकारी योजनायें, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MNREGA), विकास संस्थायें.
  • सहकारी आन्दोलन, लघु उद्यम एवं वित्तीय संस्थायें, संविधान के 73 वें संशोधन के अनुरूप पंचायती राज संस्थाओं की ग्रामीण विकास में भूमिका।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी:

  • सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी
  • रक्षा प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी एवं उपग्रह
  • विद्युत धारा, उष्मा, कार्य एवं ऊर्जा
  • आहार एवं पोषण, रक्त समूह एवं RH कारक
  • स्वास्थ्य देखभाल; संक्रामक, असंक्रामक एवं पशुजन्य रोग
  • पर्यावरणीय एवं पारिस्थितिकीय परिवर्तन एवं इनके प्रभाव
  • जैव-विविधता, प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण एवं संधारणीय विकास
  • जन्तुओं एवं पादपों का आर्थिक महत्व
  • कषि-विज्ञान, उद्यान-विज्ञान, वानिकी एवं पशुपालन राजस्थान के विशेष संदर्भ में
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विकास राजस्थान के विशेष संदर्भ में
  • भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन
  • अम्ल, क्षार एवं लवण, ब्लीचिंग पाउडर, खाने का सोडा, प्लास्टर ऑफ पेरिस, साबुन एवं अपमार्जक

तार्किक विवेचन एवं मानसिक योग्यता (CET Reasoning Syllabus)

  • Making series/analogy.
  • Figure matrix questions, Classification.
  • Alphabet test.
  • Passage and conclusions.
  • Blood relations.
  • Coding-decoding.
  • Direction sense test.
  • Sitting arrangement.
  • Input-output.
  • Number Ranking and Time Square.
  • Making judgments.
  • Logical arrangement of words.
  • inserting the missing character/number.
  • Mathematical operations, average, ratio.
  • Area of Triangle, circle, Eclipse, Trapezium, rectangle, sphere, cylinder.
  • Percentage.
  • Simple and compound interest.
  • Unitary Method.
  • Profit & Loss.
  • Average
  • Ratio & Proportion.
  • The volume of a sphere. cylinder, cube. cone.

RSMSSB CET Graduate Level Syllabus for Language Knowledge (भाषा का ज्ञान):

        सामान्य हिन्दी:

  • संधि और संधि विच्छेद
  • संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, क्रियाविशेषण, कारक, अव्यय
  • समास, भेद, सामासिक पदों की रचना व विग्रह
  • उपसर्ग एवं प्रत्यय
  • विलोम शब्द, पर्यायवाची एवं अनेकार्थक शब्द
  • विराम चिह
  • ध्वनि एवं उसका वर्गीकरण
  • पारिभाषिक शब्दावली (अंग्रेजी भाषा के पारिभाषिक शब्दों के समानार्थक शब्द)
  • शब्द शुद्धि (अशुद्ध शब्दों का शुद्धिकरण)
  • वाक्य शुद्धि (अशुद्ध वाक्यांश का शुद्धिकरण)
  • मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ
  • राजभाषा हिन्दी – संवैधानिक स्थिति।
  • पत्र एवं उसके प्रकार – कार्यालयी पत्र के प्रारूप के विशेष सन्दर्भ में ।

Rajasthan CET Syllabus for Language Knowledge :

    General English

  • Use of Articles and Determiners
  • Tense/sequence of Tenses
  • Voice: Active and Passive
  • Narration: Direct and Indirect
  • Use of Prepositions
  • Translation of Ordinary/Common English sentences into Hindi and vice-versa
  • Synonyms and Antonyms
  • Comprehension of a given passage
  • Glossary of official, Technical terms (with their Hindi version)
  • Letter writing: Official, Demi-official, Circulars and Notices.
  • Note: Questions on letter writing will also be objective regarding the structure of a letter.
  • Idioms and Phrases
  • One Word Substitution

कम्प्यूटर का ज्ञान

  • Characteristics of Computers
  • Computer Organization including RAM, ROM, File System, Input Devices, Computer Software- Relationship between Hardware & Software.
  • Operating System
  • MS-Office (Exposure of word, Excel/Spread Sheet, Power Point)

समसामयिक घटनाएं

  • राजस्थान, भारतीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की प्रमुख समसामयिक घटनाएं एवं मुद्दे
  •  वर्तमान में चर्चित व्यक्ति, स्थान एवं संस्थाए
  • खेल एवं खेलकूद संबंधी गतिविधियां

Important Links 

Rajasthan BSTC Admit Card

RPSC 1st Grade Admit Card 

Download CET (Graduate Level Syllabus)

The post Rajasthan CET Syllabus 2022- Download CET (Graduate Level) Exam Pattern first appeared on Latest Job Hub.


This post first appeared on UP Board 12th Result 2020, please read the originial post: here

Share the post

Rajasthan CET Syllabus 2022- Download CET (Graduate Level) Exam Pattern

×

Subscribe to Up Board 12th Result 2020

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×