Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Semrush kya hai, यह कैसे काम करता है ? इसका उपयोग !

Semrush kya hai (सेमरश क्या है) और Semrush कैसे काम करता है ? सेमरश का क्या उपयोग है? इन सब प्रश्नो के जवाब पाने और Semrush के बारे में पूरी जानकारी पाने के लिए इस ब्लॉग को पूरा पढ़े।

अगर आप Blogging या Digital Marketing या SEO से सम्बंधित हैं या इन सब के बारे में जानने के जिज्ञासु हैं तो आपने Semrush का नाम सुना होगा।

चलिए जानते हैं कि Semrush kya hai और यह कैसे काम करता है ? सेमरश का क्या उपयोग है?

Semrush kya hai | सेमरश क्या है ? What is Semrush in Hindi

Blogger , Digital Market और SEO (Search Engine Optimization) करने वाले लोग ब्लॉग्गिंग या डिजिटल मार्केटिंग करने के लिए Keyword Research करते हैं। Keyword Research करने के लिए लोग Google, Semrush , Ahrefs जैसे टूल का उपयोग करते हैं।

Semrush एक प्रसिद्ध SEO टूल है जिससे keyword research, competitor analysis, Backlinks आदि के बारे में रिसर्च किया जाता है।

Semrush tool से आप किसी भी ब्लॉग /वेबसाइट के keyword, ट्रैफिक, बैकलिंक आदि के बारे में अनेको जानकारियाँ प्राप्त कर पाते है।

किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल में Number #1 पर रैंक कराने के लिए SEO, Keyword Research, Backlinks की बहुत अहम भूमिका होती है। इसलिए SEO, Keyword Research करने के लिए Semrush SEO टूल की आवश्यकता पड़ती है।

ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले कीवर्ड रिसर्च बहुत ही ज़रूरी होता है क्योकि बिना कीवर्ड रिसर्च किये गूगल पर रैंक करना , अँधेरे में तीर चलाने जैसा होता है।

Semrush कैसे काम करता है ? | Semrush को use कैसे करें ?

सबसे पहले आपको Google पर Semrush सर्च करना होगा। उसके बाद में Semrush.Com पर क्लिक करना होगा।

अगर आपने अकाउंट बनाया है तो Login करना होगा, नहीं तो Sign Up पर क्लिक कर अकाउंट बनाएं।

अब आपको Semrush का होम पेज दिखेगा ,आप डायरेक्ट Keyword रिसर्च कर सकते हैं या दाहिनी तरफ सबसे ऊपर user icon पर क्लिक कर अकाउंट बना सकते। उसके बाद Complete Keyword Research कर सकते हैं।

Semrush – SEO Dashboard

Login करने के बाद आपको Semrush में बायीं तरफ SEO दिखेगा जिसमे SEO Dashboard है।

Semrush कैसे काम करता है ?

अच्छे से Keyword Research करने के लिए आपको Semrush पर Project बनाना होगा।

या आप डायरेक्ट मुख्य keyword लिख कर keyword overview पर क्लिक कर कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं।

पहले Create Project पर क्लिक करें, Project बनाने के लिए domain name (Helpinblog.com) लिखकर एंटर करें और फिर से Create Project पर क्लिक करें।

आप जिस भी वेबसाइट का रिसर्च करना चाहते हैं उस वेबसाइट का डोमेन नाम लिखकर प्रोजेक्ट बनाये , उसके बाद Authority Score , Organic Traffic, Organic Keywords, Paid Keywords, Ref. Domains, Position Tracking, Site Audit, On Page SEO Checker, Backlink Audit इन सब के बारे में रिसर्च एनालिसिस करके आप कम्पलीट कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं।

Authority Score , Organic Traffic, Organic Keywords, Paid Keywords, Ref. Domains इन सब का अच्छे से analysis करने के बाद पोस्ट करने पर Google में रैंक करना आसान हो जाता है।

  • Keyword Research Kaise Karen in Hindi
  • Google AdSense Account Kaise Banaye in Hindiपूरी जानकारी।
  • Google AdSense Approve Kaise Kare!
  • Blogging Se Paise Kaise Kamaye

Semrush के Features

semrush में आपको कई फीचर्स मिलते हैं जो SEO के लिए एक complete package देता है ,जिससे आप एक ही जगह अच्छे से SEO, रिसर्च , एनालिसिस कर सकें।

  • SEO Dashboard
  • Domain Overview
  • Traffic Analytics
  • Organic Research
  • Keyword Gap
  • Backlink Gap
  • Keyword Overview
  • Keyword Magic Tool
  • Keyword Manager
  • Position Tracking
  • Organic Traffic Insights
  • Backlink Analytics
  • Backlink Audit
  • Link Building Tool
  • Bulk Analysis
  • Site Audit
  • Listing Management
  • SEO Content Template
  • On Page SEO Checker
  • Log File Analyzer
  • My Reports
  • Create Custom PDF Report
  • User Management
  • Marketing Calendar
  • Notes
  • PageImprove

फ्री सेमरश क्या ऑफर करता है ?

Free SEMRUSH आपको कई महत्वपूर्ण फीचर्स देता हैं , जो नीचे दिए गए हैं।

  • Free Perform Keyword Research
  • Free Analyze Competitors
  • Track Your Keyword Rankings for Free
  • Free Website Audit
  • Monitor Your Local Listings
  • Get Recommendations for Content Optimization

Semrush kya hai FREE

Semrush एक SEO टूल है , जो फ्री में कई फीचर्स देता है। जैसे; साइट का परफॉरमेंस कीवर्ड रिसर्च , कॉम्पिटिटर वेबसाइट का एनालिसिस , अपने कीवर्ड की रैंक को ट्रैक करना , अपने साइट का फ्री ऑडिट , लोकल लिस्टिंग को चेक करना और कंटेंट ऑप्टिमाइज़ करने के लिए रिकमेन्डेशन देना।

इन्हें भी पढ़ें :

  • Niche kya hai?Niche कितने प्रकार के होते है?Best Niche for Blogging
  • MPNRC Blog Owner Story | MPNRC Reviews & Earning
  • Top 19 Best WordPress Plugins for blog


This post first appeared on Helpinblog, please read the originial post: here

Share the post

Semrush kya hai, यह कैसे काम करता है ? इसका उपयोग !

×

Subscribe to Helpinblog

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×