Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Vidhya Sambal Yojana School List|Vidhya Sambal Yojana District Wise Vacancy

vidhya sambal yojana jaipur list|vidya sambal yojana sikar school list|vidhya sambal yojana list|vidhya sambal yojana rajasthan school list|vidhya sambal yojana form pdf 2022 download:राजस्थान शिक्षक भर्ती को लेकर बड़ी खबर। राजस्थान सरकार के प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत राज्य के विद्यालयों में शिक्षक के रिक्त पदों पर ‘विद्या सम्बल योजना’ 2022 में ‘गेस्ट फेकल्टी’ के पदों पर भर्ती की जानी है। शिक्षा विभाग द्वारा 20 अक्टूबर 2022 को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, राजस्थान विद्या सम्बल योजना के अंतर्गत गेस्ट फेकल्टी की भर्ती रिक्त पदों के सापेक्ष मानदेय आधारित होगी। राजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ) सेवा नियम 2021 व अन्य सम्बन्धित नियमों के अनुसार निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार अपने जिले व क्षेत्र के सम्बन्धित विद्यालय में आज यानि बुधवार, 2 नवंबर से 4 नवंबर तक ऑफलाइन मोड में आवेदन जमा करा सकते हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवार अधिसूचना व अप्लीकेशन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट, education.rajasthan.gov.in पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

राजस्थान में शिक्षकों की भर्ती को लेकर खुशखबरी है. राजस्थान सरकार प्रारंभिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में विद्या संबल योजना 2022 के तहत गेस्ट फैकल्टी की भर्ती करने वाली है. राजस्थान शिक्षा विभाग की ओर से 20 अक्टूबर को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, राजस्थान विद्या सम्बल योजना के अंतर्गत गेस्ट फेकल्टी की भर्ती रिक्त पदों के सापेक्ष मानदेय आधारित होगी. जानकारी के अनुसार, उम्मीदवार 4 नवंबर तक संबंधित जिले और क्षेत्र से संबंधित विद्यालय में जमा कर सकेंगे. उम्मीदरवार आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट education.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

vidhya sambal yojana

 राज्य के सभी विद्यालयों में कुल 93000 गेस्ट फैकल्टी पदों पर भर्ती होनी है. विद्यालयों में भिन्न विषयों के लिए व्याख्यता, वरीष्ठ अध्यापक, अध्यापक लेवल-2, अध्यापक लेवल-1, प्रयोगशाला सहायक और शारीरिक शिक्षा शिक्षक के तौर पर गेस्ट फैकल्टी की भर्ती होगी|आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट 5 नवंबर को जारी होगी. मेरिट लिस्ट 7 नवंबर तक जारी होगी. जिस पर नौ नवंबर को आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी. फाइनल मेरिट लिस्ट 10 नंवबर को फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होगी. इसके बाद 12 नवंबर को नियुक्ति के आदेश जारी होंगे|

स्कूल वाइज खाली पदों का प्रकाशन संबंधित स्कूल, पीईईओ के नोटिस बोर्ड, क्षेत्र या गांव के सार्वजनिक स्थान, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक व माध्यमिक कार्यालय और विभागीय वेबसाइट पर किया जाएगा। व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक, अध्यापक लेवल 1 व 2, प्रयोगशाला सहायक व शारीरिक शिक्षक के खाली पदों पर गेस्ट फैकल्टी लगेगी। लेवल-1 व 2 के लिए रीट पात्रता अनिवार्य।

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022

योजना का नामविद्या संबल योजना राजस्थान
किसने आरंभ कीराजस्थान सरकार
लाभार्थीराजस्थान के नागरिक
उद्देश्यशिक्षकों की नियुक्ति करना
आधिकारिक वेबसाइटजल्द लॉन्च की जाएगी
साल2022
राज्यराजस्थान
आवेदन का प्रकारऑनलाइन/ऑफलाइन

विद्या संबल योजना के अंतर्गत होगी 93000 गेस्ट फैकेल्टी भर्ती

विद्या संबल योजना 2022 के तहत राजस्थान सरकार प्रारंभिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में गेस्ट फैकल्टी की भर्ती करने वाली है। 20 अक्टूबर को राजस्थान शिक्षा विभाग की ओर से विज्ञप्ति जारी की गई है। जिसके अनुसार 93000 गेस्ट फैकेल्टी पदों पर राज्य के सभी विद्यालयों में भर्ती की जाएगी। Guest Faculty की भर्ती राजस्थान विद्या संबल योजना के अंतर्गत रिक्त पदों के सापेक्ष मानदेय आधारित होगी। विद्यालयों में भिन्न विषयों के लिए व्याख्याता, अध्यापक लेवल -1, अध्यापक लेवल -2, वरिष्ठ अध्यापक, प्रयोगशाला सहायक और शारीरिक शिक्षा, शिक्षक के तौर पर 93000 गेस्ट फैकल्टी की भर्ती होगी।

Rajasthan Jan Soochna Portal

Vidya Sambal Yojana Dates

आवेदन शुरू होने की तिथि02 नवंबर 2022
आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि04 नवंबर 2022
आवेदन करने वाले लाभार्थियों की लिस्ट जारी होने की तिथि05 नवंबर 2022
मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि07 नवंबर 2022
गेस्ट फैकल्टी पर आपत्तियां आमंत्रित होने की तिथि09 नवंबर 2022
फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि10 नवंबर 2022
नियुक्ति का आदेश होने की तिथि12 नवंबर 2022

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 इन पदों पर लगाए जाएंगे शिक्षक

राजस्थान विद्या संबल योजना 2022 के माध्यम से अभ्यार्थियों द्वारा आवेदन करने के बाद सूची तैयार की जाएगी। वरीयता सूची शैक्षिक योग्यता के प्राप्त अंकों का 75% और 25% शैक्षिक योग्यता के प्राप्तांक को जोड़कर तैयार की जाएगी जिसके आधार पर नियुक्ति की जाएगी निम्नलिखित पदों पर शिक्षक लगाए जाएंगे। जो इस प्रकार है-

  • वरिष्ठ अध्यापक
  • व्याख्याता
  • अध्यापक
  • लेवल प्रथम
  • लेवल द्वितीय
  • प्रयोगशाला सहायक
  • शारीरिक शिक्षक

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 के लिए आयु सीमा

राजस्थान विद्या संबल योजना 2022 का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक की आयु 65 वर्ष की होनी चाहिए। एवं सेवानिवृत्त शिक्षक 65 वर्ष तक के ही आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही निजी आवेदक संबंधित पद की पात्रता के अनुसार योग्यता के आधार पर भी आवेदन कर सकते हैं।

Vidya Sambal Yojana चयन प्रक्रिया

  • संबंधित सेवा नियमों में अंकित योग्यता के अनुसार राजस्थान विद्या संबल योजना के अंतर्गत संस्था प्रधान द्वारा अपने स्तर पर संस्था में रिक्त चल रहे पद पर नियुक्ति की जा सकती।
  • इसके अलावा जिले में एक जिला स्तरीय कमेटी का भी गठन किया जाएगा। जिसका अध्यक्ष जिला कलेक्टर होगा। इस कमेटी के द्वारा भी गेस्ट फैकल्टी का चयन किया जा सकेगा।
  • शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के पश्चात पूर्व जिला मुख्यालय पर समिति द्वारा सार्वजनिक सूचना तैयार कर निर्धारित योग्यता रखने वाले सभी अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।
  • इसके पश्चात वरीयता सूची निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।
  • इस सूची के आधार पर गेस्ट फैकल्टी का चयन किया जाएगा।
  • गेस्ट फैकल्टी के आवेदन स्वीकृत रिक्त पदों के विरुद्ध ही लिए जाएंगे।
  • गेस्ट फैकेल्टी के कार्य की मॉनिटरिंग की जाएगी एवं संतोषजनक कार्य सत्यापन के आधार पर ही उनको भुगतान किया जाएगा।
  • सभी पद भरे जाने के पश्चात गेस्ट फैकेल्टी के लिए और आवेदन नहीं आमंत्रित किए जाएंगे।
  • कोचिंग के लिए संस्थान के प्रमुख बजट प्रावधान के अनुसार सीधे अपने स्तर पर भी भुगतान कर सकता है।

Vidya Sambal Yojana पात्रता एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • शिक्षक एवं प्रशिक्षण दस्तावेज
  • विकलांगता प्रमाण पत्र यदि लागू हो तो
  • भूमि प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर

विद्या संबल योजना राजस्थान के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको संबंधित विभाग से आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।
  • अब आपको आवेदन पत्र में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि आपका नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करना होगा।
  • अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको यह आवेदन पत्र संबंधित विभाग में जमा करना होगा।
  • इस प्रकार आप विद्या संबल योजना राजस्थान के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे।

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 List

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 यहॉं पर हमने आपके लिए विद्या संबल योजना की जिला वाइज लिस्ट उपलब्ध करवा दी गई है । इस लिस्ट में आपको अपने जिले में कोनसी स्कूल में कितने पद रिक्त हैं, इसके बारे में जानकारी मिल जाएगी । ओर आपको आवेदन करने में सुविधा रहेगी । आप नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से लिस्ट को देख जिला वाइज देख सकते हैं साथ ही डाउनलोड भी कर सकते हैं ।

Application Form Vidya Sambal YojanaClick Here
AjmerClick Here
AlwarClick Here
BarmerClick Here
BikanerClick Here
BundiClick Here
BaranClick Here
ChittorgarhClick Here
JaipurClick Here
JaisalmerClick Here
KotaClick Here
PaliClick Here
PratapgarhClick Here
RajsamandClick Here
TonkClick Here
BhilwaraClick Here
BharatpurClick Here
DholpurClick Here
JaloreClick Here
JhalawarClick Here
NagaurClick Here
TodabheemClick Here
SawaimadhopurClick Here
SirohiClick Here
Shri GanganagarClick Here
UdaipurClick Here

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 Vacancy List

BanswaraClick Here
ChuruClick Here
DausaClick Here
DungarpurClick Here
HanumangarhClick Here
Click Here
Click Here
JhunjhunuClick Here
JodhpurClick Here
KarauliClick Here
SikarClick Here


This post first appeared on Dehli, please read the originial post: here

Share the post

Vidhya Sambal Yojana School List|Vidhya Sambal Yojana District Wise Vacancy

×

Subscribe to Dehli

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×