Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

नरक चतुर्दशी 2021 में कब है | Narak Chaturdashi 2021 Mein Kab Hai date

नरक चतुर्दशी पर्व दिवाली के एक दिन पूर्व मनाया जाता है.चतुर्दशी जिसे काली चौदसरूप चौदस, नरक निवारण चतुर्दशी के नामों से भी जाना जाता है. पर्व कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन आता है. इस दिन भगवान श्री कृष्ण ने नरकासुर नामक राक्षस का वध किया था. कारणवश इस दिन को नरक चतुर्दशी कहा जाता है. चलिए पोस्ट के जरिए जानते हैं नरक चतुर्दशी 2021 में कब है | Narak Chaturdashi 2021 Mein Kab Hai date

सांकेतिक तस्वीर सोर्स गूगल

नरक चतुर्दशी 2021 में कब है | Narak Chaturdashi 2021 Mein Kab Hai date

यह पर्व कार्तिक मास कृष्ण पक्ष की चौदस के दिन मनाया जाता हैं. इसे नरक मुक्ति का त्यौहार माना जाता हैं. इस वर्ष 2021 में यह पर्व 4 Nov के दिन मनाया जायेगा.

अभ्यंग स्नान मुहूर्त  05:03 से 06:38
कुल समय 1 घंटा 35  मिनट


नरक चतुर्दशी पूजन विधि (Narak chaturdashi puja vidhi)

सनातन धर्म में सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान करने की परंपरा है. जिसके बाद चन्दन का उबटन एवं तिल के तेल काे शरीर पर लगाया जाता है. नहाने के बाद भगवान सूर्य को अर्ध्य दिया जाता है. इस दिन धर्मराज यम की  पूजा की जाती है. रात के समय लोग घरों की चौखट पर यम के दीप लगाते हैं. चौदस के दिन अंजनी पुत्र हनुमान की भी पूजा की जाती है.

इसे भी पढ़े :

  • Bahula Chaturthi 2021: बहुला चतुर्थी 2021 कथा महत्व और व्रत विधि
  • देवउठनी एकादशी 2021 : ऐसे करें भगवान विष्णु की पूजा, व्रत कथा
  • जितिया व्रत 2021 जानें ! जीवित्पुत्रिका व्रत महत्व, तिथि, विधि और कथा
  • Rishi Panchami Vrat 2021: ऋषि पंचमी व्रत कब है, जानिए किस शुभ मुहूर्त में करें पूजा

नरक चतुर्दशी 2021 की पौराणिक कथाएं (Stories of Naraka Chaturdashi)

नरक चतुर्दशी मनाने के पीछे कई कथाएं प्रचलित है.

  • प्रथम कथा

एक पौराणिक कथा में उल्लेख मिलता है कि रंतिदेव नामक एक धर्मात्मा राजा थे. रंतिदेव धार्मिक अनुष्ठाानों के कार्य में सदैव आगे रहते थे. उन्होंने अपने संपूर्ण जीवन कोई पाप नहीं किया था. जब राजा की मृत्यु का समय निकट आया तो उनके सामने यमदूत आ खड़े हुए. यमदूत को सामने देख राजा रंतिदेव अचंभित हो गए और उन्होंने धर्मराज से कहा कि मैंने तो जीवन में किसी प्रकार का कोई पाप नहीं किया सदैव ही धार्मिक कार्य किए है. फिर आप मुझे लेने क्यों आए हैं. जब भी धर्मराज हम किसी को लेने आते हैं तो इसका मतलब उस व्यक्ति को नर्क में जाना पड़ता है. राजा रंतिदेव ने कहा कि आपके यहां आने का मतलब मुझे नर्क में जाना होगा. आप बताएं कि मेरे किस अपराध के कारण मुझे यह सजा मिल रही है.

यमराज ने राजा रंतिदेव से कहा कि हे राजन एक बार आपके द्वार से एक ब्राह्मण भूखा लौट गया था यह आपके उसी पाप कर्म का फल है. इसके बाद राजा ने यमदूत से 1 वर्ष का समय मांगा. धर्मराज ने राजा रंतिदेव को 1 वर्ष का समय दिया. राजा रंतिदेव अपनी समस्या को लेकर ऋषियों के पास पहुंचे और उन्होंने अपनी सारी परेशानी  बताई. जिसके बाद महात्माओं से परेशानी का समाधान पूछा. ऋषि ने उन्हें बताया कि कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन आप व्रत करें और सैकड़ों ब्राह्मणों को भोजन करवाएं. आपसे अनजानें में हुए अपराधों के लिए क्षमा याचना करें. राजा ने ऋषिओं के बताएं अनुसार कार्य किया. जिसके बाद उन्हें नर्क की जगह विष्णु लोक में स्थान मिला. इसलिए नर्क कि मुक्ति की चाह रख लोग कार्तिक चतुर्दशी या नरक चतुर्दशी के दिन व्रत करते हैं.

पुराणों की मानें तो भगवान श्री कृष्ण ने दानव नरकासुर का वध किया था. नरकासुर ने देवताओं की माता अदिति के आभूषण छीनकर, सभी देवताओं, सिद्ध पुरुषों और राजाओं की 16100 कन्याओं का अपहरण कर उन्हें बंदी बना लिया था. नरकासुर ने वरुण देवता को भी छत्र से वंचित कर दिया था. भगवान श्री कृष्ण ने सभी देवताओं की रक्षा करने हेतु नरक चतुर्दशी के दिन है राक्षस नरकासुर का वध किया था. 

नरक चौदस को रूप चतुर्दशी क्यूं कहा जाता हैं ? (Why Narak Chaturdashi Called Roop Chaudas)

हिरण्यगर्भ नामक राजा अपना राज पाठ छोड़कर साधना करने का संकल्प किया और कई सालों तक जंगल में कठौर तपस्या की. लेकिन इस कठोर तपस्या के दौरान उनके शरीर में कीड़े लग गए और उनका शरीर सड़ने लगा. हिरण्यगर्भ इस बात से बेहद दुखी हुए. जिसके बाद उन्होंन अपनी पीड़ा को देव ऋषि नारद के समक्ष रखा. नारद ने उनसे कहा कि आपने साधना के दौरान शरीर की स्थिति सही नहीं रखी थी इसलिए यह आपके ही कर्मों का फल है. समस्या का समाधान पूछने  पर नारद ने उनसे कहा कि कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष में त्रयोदशी तिथि के दिन अपने शरीर पर उबटन का लेप लगाकर सूर्योदय के पूर्व स्नान करें. जिसके बाद भगवान सूर्य को अर्ध्य देकर सौंदर्य के देवता श्री कृष्ण की पूजा कर उनके आरती करना.  हिरण्यगभ ने ऐसा ही किया और अपने शरीर को स्वस्थ किया.

क्यों नरक चतुर्दशी के दिन हनुमान जयंती भी मनाई जाती है.

एक प्राचीन लोक कथा के अनुसार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन भगवान हनुमान ने माता अंजनी के गर्भ से जन्म लिया था. दुखों एवं कष्टों से मुक्ति प्राप्त करने के लिए बल और बुद्धि के देवता हनुमान जी की पूजन किए जाने की मान्यता है.इस बात का उल्लेख वाल्मीकि की रामायण में मिलता है. सनातन धर्म में चेत्र माह की पूर्णिमा और कार्तिक मास की चतुर्दशी के दिन हनुमान जयंती मनाई जाती है.

यह भी पढ़े :

  • छठ पूजा 2021 में कब हैं । 2021 Chhath Puja Date Time
  • करवाचौथ कब है | करवाचौथ 2021 का व्रत
  • अक्षय तृतीया का मतलब, 2021 महत्त्व व कथा
  • Labh Panchami 2021: लाभ पंचमी 2021 महत्व, पूजन विधि और मनाने का तरीका

The post नरक चतुर्दशी 2021 में कब है | Narak Chaturdashi 2021 Mein Kab Hai date appeared first on NewsMug.



This post first appeared on News Mug, please read the originial post: here

Share the post

नरक चतुर्दशी 2021 में कब है | Narak Chaturdashi 2021 Mein Kab Hai date

×

Subscribe to News Mug

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×