Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Google Maps Me Pinned Trips Kya Hai Kaise Manage Kare

Google Maps Me Pinned Trips Kya Hai Kaise Manage Kare इस पोस्ट में हम जानेंगे तो अगर आप गूगल मैप्स का इस्तमाल करते हैं और गूगल मैप में Pinned Trips फीचर क्या है इसके बारे में डिटेल में जानना चाहते हैं तो आज की यह पोस्ट आपके लिए ही है।

गूगल मैप्स में Pinned Trips एक Method है जिसके थ्रू आपकी Frequent Trips जो आप अक्सर करते हैं वो Save होती रहती है जैसे की आपके घर और ऑफिस का रूट जिसे आप हर दिन इस्तेमाल करते हैं वो Google Maps में Save हो जाती है और आप आसानी से Go Tab पर क्लिक करके अपने Home or Work Route को Access कर सकते हैं।

इसके अलावा आप गूगल मैप्स में किसी Direction को Search करके उस Direction की Trip को Pin कर सकते है और Suggested Trips जो गूगल मैप्स आपको Suggest करता है उनको भी आप Pin करके सेव कर सकते है।

गूगल मैप्स में जितनी भी ट्रिप्स आपको Suggest होती है या जितनी भी अपनी ट्रिप्स को Manually Save करते है उनको Instently आप Go Tab पर क्लिक करके Access कर सकते हैं फिर से Pinned ट्रिप्स का यूज़ एक क्लिक में कर सकते हैं।

  • Google Passkeys Kya Hai Kaise Use Kare
  • Gboard Hang Problem Fix Kaise Kare

Google Maps Me Pinned Trips Kya Hai Kaise Manage Kare

गूगल मैप्स में आप Pinned Trips को Clear Or Remove भी कर सकते है और मैन्युअली भी किसी डायरेक्शन को सर्च करके पिन कर सकते है।

  • गूगल मैप्स में Pinned ट्रिप्स को इस्तेमाल करने के लिए बॉटम साइड में Go Tab पर क्लिक करें।
  • अब सभी पिन की गई ट्रिप्स शो हो जाएँगी इनमे जिस ट्रिप का यूज़ फिर से करना है उसके सामने Start ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Selected ट्रिप का रूट आपके सामने आ जायेगा और Navigation स्टार्ट हो जाएगी।
  • इस तरह से आप किसी भी पिन हुई ट्रिप का यूज़ कर सकते हैं।

Google Maps Me Trip Pin Kaise Kare

हालाँकि आपकी Frequent Trips गूगल मैप्स में आपको Suggest की जाती है जिन्हे आप पिन आइकॉन पर क्लिक करके पिन कर सकते हैं लेकिन आप मैन्युअली भी किसी भी डायरेक्शन को पिन कर सकते है किसी भी लोकेशन की डायरेक्शन गूगल मैप में सर्च करके सेव कर सकते है, इसके लिए निचे दिए स्टेप्स फॉलो करें।

  • सबसे पहले Google Maps ओपन करें।
  • इसके बाद किसी भी लोकेशन को Search करें।
  • अब लोकेशन सर्च करने के बाद Directions ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद उस लोकेशन की डायरेक्शन आपके सामने आएगी इसके नीचे Pin ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इस तरह से आप किसी भी लोकेशन की डायरेक्शन को पिन कर सकते हैं।

Remove or Clear Pin Trips

अब अगर आप गूगल मैप्स में Pinned ट्रिप्स को डिलीट करना चाहते है तो यह भी आप आसानी से कर सकते है सभी पिन की गयी ट्रिप्स को क्लियर कर सकते है इसके लिए नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करें।

  • Google Maps ओपन करें।
  • Top Right Corner में अपने Profile icon पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Settings ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब सेटिंग्स पेज में Pinned Trips Settings ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद नेक्स्ट पेज में Delete pinned Trips ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब एक पॉपअप ओपन होगा इसमें Delete ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये।
  • इसके बाद आपकी सभी पिन की गयी ट्रिप्स रिमूव हो जाएँगी।

I Hope अब आप समझ गए होंगे की गूगल मैप्स में Pinned Trips क्या है कैसे Manage करें, अगर आपको ये जानकारी हेल्पफुल लगी हो तो इससे अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर जरूर करें।

The post Google Maps Me Pinned Trips Kya Hai Kaise Manage Kare appeared first on Hinglish Help.



This post first appeared on Hinglish Help, please read the originial post: here

Share the post

Google Maps Me Pinned Trips Kya Hai Kaise Manage Kare

×

Subscribe to Hinglish Help

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×