Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Hyundai की इस नई कार में मिलेंगे दमदार फीचर्स, पहला लुक आया सामने

साउथ कोरिया की निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) हाल ही में मिक्स सेगमेंट कार i20 का नया अपडेट (2023 Hyundai i20) वर्जन लेकर आने वाली है। जिसका एक टीजर सोशल मीडिया पर जारी किया गया है। बता दे की शुक्रवार को कंपनी में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस नई कार के फ्रंट ग्रिल का फोटो शेयर किया गया है। कंपनी अपने इस नई हुंडई i20 में नई ग्रिल के साथ बेहद डैशिंग लुक दे रही है। हालांकि अभी कंपनी ने ऑफिशियल रूप से इस कार की कीमत और लॉन्चिंग डेट के बारे में बयान नहीं दिया है।

2023 Hyundai i20 अपडेट वर्जन में मिलेगा नया ग्रिल

कंपनी ने अपने इस नए वर्जन में फ्रंट बंपर में दोनों तरफ दो बड़े तीर के आकार के इनलेट प्रदान किए हैं साथ ही इसके फ्रंट को भी पहले की तुलना में चौड़ा बनाया गया है। जो की हुंडई की ही वरना (Hyundai Verna) कार के फ्रंट की तरह प्रतीत होता है। इसके अलावा निचले हिस्से में कंपनी ने कंट्रास्ट ब्लैक फिनिश दिया है।

अलॉय व्हील और एलईडी लाइट

कंपनी ने इसमें सभी प्रकार की एलइडी लाइट प्रदान की है जिसमें 2D डिजाइन, रिपोजिशन रिफ्लेक्टर, फॉक्स रियल डिफ्यूजर और पीछे के बंपर में डुएल टोन फिनिश प्रदान किया गया है। साथ ही दावा किया जा रहा है कि कंपनी इसमें एलॉय व्हील देने के साथ-साथ नए डुएल टोन भी दे सकती है।

Hyundai i20 Facelift में मिलेगा डुअल डैश कैम

जानकारी के अनुसार Hyundai i20 Facelift में डुअल डैश कैम प्रदान किया जा सकता है। जिससे कि सड़क हादसे और कार चोरी के रोकथाम में काफी ज्यादा सहायता मिलेगी। क्योंकि यह सड़क पर चलते हुए वीडियो रिकॉर्डिंग करने में भी सक्षम होगा। इसके अलावा इसमें सेफ्टी के लिए ADAS और एयरबैग तथा डिजिटल क्लस्टर जैसे फीचर्स भी प्रदान किया जा रहे हैं।

2023 Hyundai i20 इंजन और पॉवर

कार में 1.2 लीटर का धाकड़ इंजन मिलता है साथ ही इसमें 3 सिलेंडर इंजन तथा टर्बो इंजन का भी विकल्प मिलता है जो की 83 एचपी की पावर जेनरेट करता है। बता दे कि इसमें ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन दिए जा रहे हैं।

2023 Hyundai i20 माइलेज और कीमत

Hyundai हुंडई कंपनी की पुरानी कार में 21 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता था तथा यह 7.46 काख रुपए की कीमत से शुरू होती थी। वहीं अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस नए अपडेट की भी कीमत और माइलेज इसी के आसपास रह सकता है। वहीं बाजार में यह कार Tata Altroz, Toyota Glanza और Maruti Suzuki Baleno से मुकाबला करेगी।

The post Hyundai की इस नई कार में मिलेंगे दमदार फीचर्स, पहला लुक आया सामने appeared first on Adbudh India.

Share the post

Hyundai की इस नई कार में मिलेंगे दमदार फीचर्स, पहला लुक आया सामने

×

Subscribe to जानिए सिद्धार्थ-कियारा की शादी कराने वाले पंडित जी को दक्षिणा में क्या मिला

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×