Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

SR group of institution की छात्रा शुभी खरे ने एकेटीयू में हासिल किया स्वर्ण पदक

बक्शी का तालाब, लखनऊ स्थित एस आर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन (SR group of Institution) में एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग विभाग की छात्रा शुभि खरे (Shubhi Khare ) का भव्य स्वागत हुआ। शुभि खरे ने एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग से एकेटीयू उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक 84% अंक प्राप्त करके 2020 में गोल्ड मैडल हासिल किया है। छात्रा को एस आर ग्रुप के चेयरमैन श्री पवन सिंह चौहान (Pawan singh Chauhan) ने सम्मानित किया। इस अवसर पर वाइस चेयरमैन इं. Piyush Singh Chauhan, वाइस चेयरपर्सन इं. सुष्मिता सिंह चौहान के साथ संस्थान के सभी शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे।

शुभि खरे एस आर ग्रुप की प्रतिभावान विद्यार्थियों में से एक हैं वो अपने शिक्षण कार्य के साथ अन्य सभी कार्य भी प्राथमिकता से करती रहीं।भविष्य में आई.आई. टी., बी. एच. यू. से एम.टेक करने के लिए उत्सुक है।

इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन Pawan singh Chauhan ने कहा कि हमारे छात्र प्रति वर्ष पदक लाकर ये सिद्ध करते है कि प्रतिभाओं को निखारना हमारे प्रबुद्ध शिक्षको को बहुत अच्छे से आता है बस विद्यार्थियों को वो क्षमता अर्जित करनी होगी कि वो कड़ी मेहनत कर उस शिक्षा को धारण कर सके।

Shubhi Khare को फूल माला उपहार से सम्मानित किया गया ,शुभि ने भी संस्थान प्रबंधन के साथ सभी शिक्षकों, कर्मचारियों को धन्यवाद कर सभी छात्रों को प्रेरित किया। इसी अवसर पर संस्थान की वॉईस चेयरपर्सन इं. Shushmita singh Chauhan का आईआईआईटी, लखनऊ की पीएचडी प्रवेश परीक्षा में चयन हुआ संस्थान के समस्त सदस्यों एवं छात्रों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई दी।।

The post SR group of institution की छात्रा शुभी खरे ने एकेटीयू में हासिल किया स्वर्ण पदक appeared first on Welcome To Media Hindustan.



This post first appeared on Media Hindustan, please read the originial post: here

Share the post

SR group of institution की छात्रा शुभी खरे ने एकेटीयू में हासिल किया स्वर्ण पदक

×

Subscribe to Media Hindustan

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×