Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Facebook Video को डाउनलोड करने का तरीका




hello friends,मेरे ब्लॉग hindime पर आप का स्वागत है.आज के इस पोस्ट में मै आप को facebook video को download करने का तरीका बताऊंगा.कई बार फेसबुक पर हमें कुछ ऐसे videos देखने को मिल जाता है जिसे हम अपने कंप्यूटर में download कर के सेव रखना चाहते हैं.
FACEBOOK या WHATSAPP पर किसी का LOCATION कैसे पता करें
फेसबुक के किसी भी विडियो को हम डैरेक्ट download नहीं कर सकते हैं.फेसबुक से किसी विडियो को डाउनलोड करने के लिए थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन की ज़रूरत पड़ती है.आज मै आप को एक ऐसे वेबसाइट का लिंक दूंगा जिसके मदद से आप किसी भी facebook video को online download कर सकते हैं.

Facebook Video URL Copy करें

फेसबुक के जिस विडियो को आप डाउनलोड करना चाहते हैं,सबसे पहले आप को उसका यूआरएल कॉपी करना होगा.फेसबुक विडियो के यूआरएल कॉपी करने के लिए सबसे पहले आप विडियो को प्ले करें और जब विडियो चलना शुरू हो जाये तो उस पर आप राईट क्लिक करें और फिर copy video url at current time के विकल को क्लिक करें.इस तरह विडियो का यूआरएल कॉपी हो चूका है.
फेसबुक पर यूं डिलीट करें अपनी सर्च हिस्ट्री


Facebook Video Download करने का तरीका

आप जिस विडियो को download करना चाहते हैं उसका यूआरएल आप के पास कॉपी हो चूका है.अब आप इस लिंक https://www.fbdown.net/index.php को क्लिक करें और फिर खुले हुवे वेबसाइट पर आप को एक बड़ा सर्च बार नज़र आएगा,उसमे आप कॉपी किये गए विडियो यूआरएल को पेस्ट करदें.





यूआरएल पेस्ट करने के बाद download बटन को क्लिक करें और फिर एक नया विंडो खुलेगा उसमे आप को download video in normal quality का आप्शन नज़र आएगा उसको क्लिक करें.आप का विडियो download होना शुरू हो जायेगा.अगर विडियो में high quality download का आप्शन होगा तो वो भी आप को नज़र आएगा,और आप उसको क्लिक करने विडियो को हाई क्वालिटी में download कर सकते हैं.
किसी और ने तो नहीं खोला आपका फेसबुक अकाउंट ? पता करने का आसान तरीका





अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद.free facebook video downloader online.





This post first appeared on Computer Tips & Tricks, please read the originial post: here

Share the post

Facebook Video को डाउनलोड करने का तरीका

×

Subscribe to Computer Tips & Tricks

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×