Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

पीएम मोदी बर्थडे स्पेशल: कौन सा स्मार्टफोन Use करते हैं प्रधानमंत्री

PM Narender Modi Ka Janamdin Kab Hai - Amit Shah Kaun Sa Smartphone Use Karte Hai

PM Narender Modi Ka Janamdin Kab Hai, Amit Shah Kaun Sa Smartphone Use Karte Hai

आज नरेंद्र मोदी का 69वां जन्मदिन है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को हुआ था और आज वे 69 साल के हो गए है। लेकिन वे आज भी बहुत एक्टिव है। तुमको इतना फुर्तीला होने का राज उनकी खास दिनचर्या है जिसमें व्यायाम के साथ-साथ उच्च भोजन करते हैं।

नरेंदर मोदी जी को सेल्फ़ी लेने का काफी शौक है वे जहाँ भी जाते है वहाँ चाहे कोई भी Moment हो वह उसे कैमरे में कैद करने से पीछे नहीं हटते।

Happy Birthday PM Modi : सोशल मीडिया पर लगातार Active रहने वाले PM नरेन्द्र मोदी (#HappyBdayPMModi) अपना 69वां जन्मदिन आज 17 सितंबर 2019 दिन मंगलवार की सुबह से गुजरात में अपना बर्थडे मना रहे हैं।

गरुदेश्वर दत्त मंदिर में पूजा करने के बाद प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे और फिर दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
Happy birthday Narender Modi JanamDin Images Photos

उनके जन्मदिन (#happybirthdaynarendramodi) के मौके पर ट्विटर पर बधाईयों की बाढ़ आ गयी है।

उनके चाहने वाले उन्हें फेसबुक पर भी शुभकामना संदेश भेज रहे हैं और उनके उनकी लंबी उम्र की कामना कर रहे हैं।

उनके पार्टी तथा विपक्ष के नेताओं ने भी ट्वीट करके उन्हें बधाई दी है जिम में सोनिया गांधी और ममता बनर्जी भी शामिल हैं।

ट्विटर पर 5 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर

डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया जैसे प्रोजेक्ट को लागू करने वाले पीएम मोदी के ट्विटर पर 5 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर है।

फेसबुक पर भी नरेंद्र मोदी किसी से कम नहीं है फेसबुक पर Prime Minister Narender Modi को करीब 4.5 करोड़ यूजर्स ने फॉलो किया हुआ है।

इसके अलावा Instagram पर भी उनके अच्छे खासे फॉलोअर इनके आंकड़ों की बात की जाए तो इंस्टाग्राम पर नरेंद्र मोदी जी के 2.83 करोड़ फॉलोअर है।

यहां सबसे ज्यादा गर्व और हैरान करने वाली बात यह है कि भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सभी Social Media Platforms पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी आगे हैं।

और आप भी यह जानने में काफी उत्सुक होगें की भारत के प्रधानमंत्री नरेंदर दामोदर दास मोदी कौन से स्मार्टफोन का करते हैं।

आइये अब आपको बताते है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह कौन से स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं।
PM Narender Modi Ka Janamdin Kab Hai Amit Shah Kaun Sa Smartphone Use Karte Hai

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कौन से स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Apple कंपनी के स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते Notice किए गए हैं।

2018 में चीन (China) और दुबई (Dubai) की आधिकारिक यात्रा के दौरान नरेंद्र मोदी जी Apple के iPhone 6 सीरीज स्मार्टफोन के साथ दिखाई दिये थे।

अगर आप कुछ गलत सोच रहे है तो हम आपको यह साफ तौर पर बता दें की सुरक्षा कारणों के चलते पीएम मोदी सिर्फ Top-End Apple Devices का इस्तेमाल करते हैं।

Apple ने अपनी iPhone 6 Series के तहत 3 Models लॉन्च किए है जो iPhone 6, iPhone 6 Plus, iPhone 6S और iPhone 6S Plus हैं।

किस कंपनी का सिम यूज करते हैं PM Modi

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने SIM कार्ड के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन करीब दो साल पहले मिली नरेंद्र मोदी द्वारा अपने मोबाइल फोन से शेयर किए गए एक स्क्रीनशॉट में वोडाफोन का नेटवर्क दिखाई दिया जिससे यह स्पष्ट हो गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वोडाफोन सिम का इस्तेमाल करते हैं।

गृहमंत्री शाह के पास कौन सा स्मार्टफोन है

मोदी जी के चहेते और भारतीय जनता पार्टी कैबिनेट के गृहमंत्री अमित शाह पीएम के करीबी और उनके सबसे अच्छे मित्र हैं।

मोदी के जन्मदिन के मौके पर हम आपको अमित शाह के स्मार्टफोन के बारे में भी जानकारी दे देतें है।

अमित शाह जी इस समय Apple Company का iPhone XS इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐपल ने पिछले साल सितंबर में यह स्मार्टफोन लॉन्च किया था।

इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इस फोन में में 7MP का Front कैमरा दिया गया है।

फोन का बैक कैमरा 12+12MP का हैं।

इस स्मार्टफोन में iOS 12 मौज़ूद है और इसे iOS 12.3 अपग्रेड भी दिया जाएगा।

iPhone XS 4GB की रैम और 64/256/512GB के स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है।

इस स्मार्टफोन में 5.8 Inch का Display है।

अन्तिम शब्द | PM Narender Modi Ka Janamdin Kab Hai | Amit Shah Kaun Sa Smartphone Use Karte Hai

दोस्तों अब तो आप समझ ही गए होंगे की PM Narender Modi Ka Janamdin Kab Hai | Amit Shah Kaun Sa Smartphone Use Karte Hai और नरेंद्र मोदी कितनी बड़ी हस्ती हैं और उनके जन्मदिन पर हम उन्हें उनके बेहतर स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करते हैं।

दोस्तों अगर आपको नरेंद्र मोदी से जुड़ी है जानकारी अच्छी लगे तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि भारत के माननीय प्रधानमंत्री के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी पता चल सके।


This post first appeared on HaxiTrick, please read the originial post: here

Share the post

पीएम मोदी बर्थडे स्पेशल: कौन सा स्मार्टफोन Use करते हैं प्रधानमंत्री

×

Subscribe to Haxitrick

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×