Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

LENOVO S5 SPECIFICATIONS

लेनोवो S5 में हैं दो रियर कैमरे और पतले किनारों वाला डिस्प्ले  जाने सारी खूबियां! 



लेनोवो ने आखिरकार अपना स्मार्टफोन मंगलवार को चीन में आयोजित एक इवेंट में लॉच कर दिया! लेनोवो S5 की अहम खासियत हैं! इसमें दिए गए दो रियर कैमरे और 18:9 डिस्प्ले! इसके अलावा कंपनी, S5 की पूरी मेटल बॉडी, 2.5डी कर्व्ड ग्लास, फेस अनलॉक और नए जेस्चर आधारित यूआई को भी फ़ोन बता रहे हैं! इवेंट में लेनोवो ने लेनोवो K5 और लेनोवो K5 प्ले बजट फ़ोन किये है! इन दो स्मार्टफोन में दो रियर कैमरे हैं!

लेनोवो S5 की कीमत 

लेनोवो S5 के 3GB रैम व 32 GB स्टोरेज की क़ीमत 999 चीनी युआन (करीब 10,300 रूपए) हैं! जबकि 3 GB रैम 64 GB वेरियंट की कीमत 1,199 चीनी युआन (करीब 12,400)  और 4 GB रैम व 32 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,499 (करीब 15,400) हैं! इन तीनों मॉडल्स के लिए कम्पनी की साइड पर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता हैं! और बिक्री 23 मार्च से शुरू होगी! यह फ़ोन ब्लैक और रेड कलर के वेरियंट में मिलेगा!

लेनोवो S5 स्पेसिफिकेयशंस 


लेनोवो S5 एंड्राइड ओरिओ आधारित ZUI 3.7  पर चलता हैं! फ़ोन में 5.7 इंच फुल HD (1080x2160 पिक्सेल्स) आईपीएस डिस्प्ले हैं! जिस पपर 2.5डी कवर्ड ग्लास हैं! हैंडसेट में ओक्टा-कोर स्नैपड्रगन 625 प्रोसेसर दिया गया हैं! फ़ोन में 3 व 4 GB रैम के विकल्प ने मिलता हैं! स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.2 और ड्यूल कलर टेम्परेचर फ़्लैश के साथ ही दो 13 MP के सेंसर हैं!दोनों कैमेरे से बोकेह जैसा डेप्थ-ऑफ-फील्ड  इफ़ेक्ट मिलता हैं! आगे की तरफ सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए अपर्चर एफ/2.2 और 80.2 डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ 16 MP का फिक्स्ड कैमरा दिया गया हैं!

लेनोवो S5 में 32 GB, 64 GB या 128GB इंटरनल स्टोरेज का विक्लप मिलता हैं! जिसे मिक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता हैं! फ़ोन हाइब्रिड-ड्यूल सिम सपोर्ट करता हैं! कनेक्टिविटी के लिए 4G VOLTE, WIFI 802.11 bgn, ब्लूटूथ 4. 2, जीपीएस/ए-जीपीएस, USB टाइप-C, और 3.5MM का हैडफ़ोन जैक मिलता हैं! रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर को लेकर कंपनी ने दावा किया हैं की यह ०.09 सेकंड में 99.7 प्रतिशत तक सही काम करता हैं!

फ़ोन का डाईमेंशन 154x73.54.8 मिलीमीटर है और लेनोवो S5 का वज़न 155 ग्राम हैं! फ़ोन को पवार देने के लिए 3000 MAH बैटरी हैं!

----------

यह भी पढ़े:-


  1. HTML5 हिंदी में सीखने के लिए :- http://mytechnicalguide.in/html-tag
  2. HTML5 ENGLISH में सीखने के लिए:- http://www.mytechnicalguide.tech/2018/03/HTML-TAGS.html
  3. HTML, CSS, PHP क्या हैं? और आपके लिए इनका क्या यूज़ हैं? के लिए:- http://www.tictoktechnical.in/2018/02/html-css-php.html

हमें कमेंट करके बताये की आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा! और हमे फॉलो करे 



This post first appeared on 20 WAYS MORE TO TRAFFIC TO YOUR BLOG (english), please read the originial post: here

Share the post

LENOVO S5 SPECIFICATIONS

×

Subscribe to 20 Ways More To Traffic To Your Blog (english)

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×