Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Top 07 Hindi Popular Blogger In INDIA! HINDI TECH BLOG

BEST HINDI TECH BLOG AND BLOGGERS

दोस्तों आज मैं आपको इंडिया के 07 मोस्ट पोपुलर बेस्ट हिंदी टेक ब्लॉगर के बारे में बताने वाला हूँ, वैसे तो अलग-अलग केटेगरी में हिंदी के बहुत सारे ब्लॉगर हैं, लेकिन आज मैं आपको केवल हिंदी टेक ब्लॉगर के बारे में जिक्र करुगा! तो चलिए शुरू करते हैं! 

नोट:-जिन भी ब्लॉगर का जिक्र इसमे किया जा रहा हैं कृप्या आप बुरा न मानना क्यूंकि इमसे कुछ गिने चुने ब्लॉगर का नाम हैं और सबका नाम मैं सबसे ऊपर नहीं डाल सकता इसलिए मैंने सबको सीरियल में दिया हैं, तो सीरियल पर ध्यान न दे!



1.) नितीश वर्मा (TECHNICAL MITRA) दोस्तों मैं सबसे पहले जिक्र करना चाहता हूँ, नितीश वर्मा जो TECHNICAL MITRA के फाउंडर  हैं, इनका नाम सबसे ऊपर लेने का एक बहुत कारण हैं, यदि आप एक ब्लॉगर हैं और आपसे कोई मदद लेने आता हैं तो आप उसकी किस तरीके से मदद करते हैं, इन्होने मुझे ब्लॉग्गिंग के लिए गाइड भी किया हैं, यह  वह इंसान हैं जिसने कभी घमंड नहीं किया! यह अपने वेबसाइट पर technical रिलेटेड जानकारी देते हैं और आप इनसे कभी भी कांटेक्ट कर सकते हैं, इनका 8-FEB-2018  का इंडिया में अलेक्सा का रैंक 174,007 और ग्लोबल रैंक 2,311,350 इतना हैं, इन्होने अपना वेबसाइट 31-03-2017 में बनाया था डोमेन पर I 
----------
2.)जुमेदीन खान (SUPPORT ME INDIA)- जुमेदीन खान जी सपोर्ट में इंडिया के एडमिन और फाउंडर हैं, यहाँ आपको ब्लॉग्गिंग से जुडी सभी आर्टिकल्स मिल जायेंगेI अगर आप नए ब्लॉगर हैं या ब्लॉग्गिंग शुरू करना चाहते हैं तो यहाँ से आपको सभी जानकारी मिल जाएगी, सपोर्ट मी इंडिया को 17-जुलाई-2015 में जुमेदीन खान ने शुरू किया थाI  इनका ALEXA रैंकिंग इंडिया में  7,822 और पाकिस्तान में 32,437 हैं और ग्लोबल रैंक 115,655 हैं, जुमेदीन खान राजस्थान के अलवर डिस्ट्रिक्ट से हैं ये अपने ब्लॉग पर इनकम रिपोर्ट भी शेयर करते हैं, यहाँ आपको SEO, ब्लॉग्गिंग, YOUTUBE, ADSENSE, WORDPRESS, से रिलेटेड जानकारी देते हैं और रोज एक पोस्ट डालते हैं, कुछ नया शिखने को मिलता हैं और सपोर्ट मी इंडिया की सबसे अच्छी बात यह हैं की इधर पूछे गए सवालों का जवाब मिलता हैं और पूरी तरीके से बताया जाता हैं! 
----------

3.) रोहित मेवाडा (HINDI ME HELP) हिंदी में हेल्प रोहित मेवाडा जी की ब्लॉग हैं और यह उसके एडमिन और फाउंडर हैं, रोहित जी ने 20-FEB-2015 को हिंदी में हेल्प की शुरुवात किया था, इसका ALEXA रैंकिंग इंडिया में 12,094 हैं पाकिस्तान में इसकी रैंकिंग 37,887 हैं और ग्लोबल रैंकिंग की बार करे तो यह भी किसी से कम नहीं हैं 156,605 हैं, यहाँ आपको ब्लॉग्गिंग के साथ साथ सोशल मीडिया, इन्टरनेट टिप्स, MOTIVATIONAL किस्से के साथ ऑनलाइन मनी मेकिंग टिप्स एंड ट्रिक्स भी मिल जाती हैं, हिंदी में हेल्प का सोशल मीडिया सेक्शन बहुत अच्छा हैं यहाँ सोशल मीडिया टिप्स के साथ आपको लेटेस्ट अपडेट भी मिल जाती हैं, हिंदी में हेल्प के साथ जुड़ने के लिए अप इन्हे फेसबुक पर इनका ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं, अपने प्रशन या फीडबैक दे सकते हैं, आपको हेल्प मिल जाएगी, रोहित जी भोपाल के रहने वाले हैं, हिंदी में हेल्प का अपना खुद का एंड्राइड एप्लीकेशन हैं (इधर क्लिक करके HINDI में हेल्प का एप्लीकेशन डाउनलोड करे!)
----------
4.) हर्ष अग्रवाल (SHOUT ME HINDI) हर्ष अग्रवाल इंडियन ब्लॉग्गिंग इंडस्ट्री के बहुत फेमस ब्लॉगर 
हैं, इंडियन ब्लॉगर को हिंदी भाषा में ब्लॉग्गिंग सीखने के साथ कैसे अपने ब्लॉग को एक बिज़नस की तरह उसे कर सकते हैं और इनकम कर सकते हैं, उन्होंने SHOUT ME HINDI की शुरुवात किया, SHOUT ME HINDI 15-जून-2015 में बनाया गया, यहाँ आपको अच्छे कंटेंट मिलते हैं अपनी भाषा हिंदी में, यहाँ आपको ब्लॉग्गिंग, इन्टरनेट मार्केटिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, से जुडी पोस्ट और टिप्स मिल जाएगी, SHOUT ME HINDI की ALEXA रैंकिंग-- इंडिया में 17,198 हैं और ग्लोबल रैंक 200,191 हैं, 
हर्ष अग्रवाल अपनी इनकम रिपोर्ट अपने फेमस ब्लॉग SHOUT ME LOUD पर शेयर करते हैं, अगर आप नए ब्लॉगर हैं तो हर्ष अग्रवाल जैसे ब्लॉगर आपके लिए एक मोटिवेशन बन सकते हैं, हर्ष अग्रवाल ने और भी कई ब्लोग्स शुरू किये हैं साथ ही उनकी कंपनी SHOUT DREAMS और ब्लॉग्गिंग की ट्रेनिंग देने वाली खुद की यूनिवर्सिटी है आप SHOUT ME HINDI का एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं, (डाउनलोड SHOUT ME HINDI ऑफिसियल एप्लीकेशन)
----------
5.) रवि कुमार साहू (Any Tech Info) ने 27-FEB-2016 में ANY TECH INFO ब्लॉग की शुरुवात की थी, इन्होने ब्लॉग्गिंग इंडस्ट्री में बहुत तेजी के साथ विकास किया हैं, रवि कुमार साहू जी बिहार के रहने वाले हैं और इन्होने टेक्नोलॉजी में लोगों की हेल्प करना पसंद है इसलिए इन्होने ANYTECHINFO ब्लॉग की शुरुवात की, यहाँ आपको सोशल मीडिया, इन्टरनेट, ब्लॉग्गिंग, ऑनलाइन मनी मेकिंग, के साथ MOTIVATIONAL स्टोरीज भी मिल जाएगी, ANY TECH INFO का ALEXA रैंकिंग इंडिया में 32,682 हैं और ग्लोबल रैंकिंग 467,638 हैं 
रवि कुमार साहू अपने हर ब्लॉग रीडर के हर के कमेंट और मेल का रिप्लाई करते हैं, साथ आपने रीडर्स के साथ डायरेक्ट रिलेशन भी रखते हैं, एनी टेक इन्फो ने अपने ब्लॉग visitors के लिए मैसेंजर सर्विस भी दे राखी हैं जन्हा से आप सीधा रवि जी से कांटेक्ट कर करके अपने प्रशनो का जवाब ले सकते हैं और फीडबैक भी दे सकते हैंI
----------
6.) अनूप कुमार वैश (TECH U HELP) अनूप कुमार हिंदी TECH U HELP के एडमिन और फाउंडर हैं, इन्होने ब्लॉगर में अपना कदम 29-DEC-2016 को ब्लॉगर में TECH U HELP के साथ शुरुवात किया, अनूप अपने ब्लॉग पर टेक टिप्स, SEO गाइड, WORDPRESS, इन टॉपिक पर अपना कंटेंट लिखते हैं साथ ही आपको यौतुबे रिलेटेड भी टिप्स मिल जायेगे और सरकार द्वारा निकाले गए स्कीम का भी यह जिक्र करते है!
TECH U HELP का अपना खुद का YOUTUBE चैनल हैं, " कैसे कैसे शिखे" यहाँ से भी आपको सिखने को बहुत कुछ मिल सकता हैं, TECH U HELP की ALEXA रैंकिंग इंडिया में 18,812 हैं पहले इनका अलेक्सा रैंकिंग जादा थी और ग्लोबल की बात करे तो 373,496 हैं
----------

7.) देव राठौर (HINDI STOCK) हिंदी स्टोक ब्लॉग के एडमिन देव राठौर हैं, देव राठौर राजस्थान के श्रीनगर से बेलोंग करते हैं सितम्बर 2016 में इन्होने HINDI STOCK ब्लॉग की शुरुवात की, ब्लॉग्गिंग में इन्होने बहुत अच्छी ग्रोथ कर लिया हैं, यहाँ आपको एंड्राइड, गूगल, ADSENSE, WORDPRESS, ऑनलाइन मनी मेकिंग, के टिप्स मिल जायेंगे I
HINDI STOCK का ब्लॉग रेगुलर ग्रो कर रहा हैं, HINDI STOCK ब्लॉग की अलेक्सा रैंकिंग इंडिया में 81,974 हैं जो की पहले से बहुत कम हैं, और ग्लोबल की बात के तो 1,406,570 हैं!
इनके बारे में बस इतना ही, जादा कुछ पता नहीं था,
---------

यहाँ मैंने 7 पोपुलर और जल्द ही ग्रो करने वाले वेबसाइट के बारे में बताया हैं, और जिन ब्लॉगर का नाम रह गया हैं तो उनसे माफ़ी माँगा चाहता हूँ, मैं कोशिश करुगा की अगली बार जरुर आपका जिक्र करू, आपसे भी निवेदन हैं की आप मुझे अपना वेबसाइट दे दो, ताकि मैं उसे देख कर शेयर कर सकू 

उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसन्द आया होगा

8512849485 TO MENTION ANY MESSAGE




This post first appeared on 20 WAYS MORE TO TRAFFIC TO YOUR BLOG (english), please read the originial post: here

Share the post

Top 07 Hindi Popular Blogger In INDIA! HINDI TECH BLOG

×

Subscribe to 20 Ways More To Traffic To Your Blog (english)

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×