Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Mobile insurance in hindi (मोबाइल बीमा कैसे करें, फायदे, नुकसान की जानकारी)

Mobile insurance in hindi (मोबाइल बीमा की जानकारी) : आजकल का समय एंड्राइड मोबाइल iphone मोबाइल का है। बहुत से लोग महंगे महंगे मोबाइल के शौकीन होते है और महंगा महंगा मोबाइल रखते भी है। आजकल के सामान्य लोगो के पास 15000rs - 20000rs के मोबाइल तो रहते है ही और कुछ लोग तो 50000rs के भी स्मार्टफोन उपयोग करे है। अगर आपके पास भी एक महंगा फ़ोन हो तो mobile insurance in hindi इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ना चाहिए क्योंकि इस आर्टिकल में आपको mobile insurance के बारे में बताने वाला हु जिससे आपका महंगा स्मार्टफोन खराब होने से, चोरी हो जाने या खो जाने पर उसका कीमत वापस मिल जाएगा।



स्मार्टफोन के बीमे की जानकारी हिंदी में (mobile insurence in hindi)



लगभग हर महंगा मोबाइल रखने वाला व्यक्ति insurence करवाता है अगर आपके पास कोई मोबाइल के लिए कोई बीमा नही है तो आप बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। घटना कभी भी हो सकती है, कब आपका costly smartphone खो जाए, चोरी हो जाये, बीमा होने पर बीमा कंपनी आपकी वैसा ही मोबाइल देते है।

आपने बाइक का बीमा, कार, ट्रक, बस इन सभी के बीमा के बारे में जानते होंगे कि कैसे दुर्घटना होने पर बीमा कंपनी नुकसान का भरपाई करती है ठीक वैसे ही मोबाइल फोन के बीमे में होता है।

मोबाइल बीमा के फायदे /mobile bima ke fayde


आज की पीढ़ी के पास अपने स्मार्टफोन है, मोबाइल बीमा आपका सबसे अच्छा दोस्त हो सकता है नीचे कुछ लाभ हैं जो मोबाइल बीमा प्रदान करते हैं।

1. आपने हाल ही में एक महंगा स्मार्टफोन खरीदा है और आप चोरी हो जाने, खो जाने,या क्षति होने से इसकी रक्षा करना चाहते हैं तो मोबाइल बीमा पॉलिसी उस संबंध में आपकी मदद कर सकती है

2. आपकी पालिसी के आधार पर आपको खोए, चोरी हुए या क्षति होने पर उसी मॉडल का मोबाइल मिल जाएगा

3. थोड़ा सा भी डैमेज हो जाने पर बीमा कंपनी मुफ्त में मोबाइल बनवा कर देगी।

ऐसे ही और कुछ hindden benefits है mobile insurance के।
अब जानते है कि बीमा कंपनी किन किन स्थितियों को कवर करती है।
मोबाइल बीमा किस स्थिति को कवर करती है? मोबाइल बीमा पॉलिसियां ​​विभिन्न प्रकार के खतरों और क्षति, आंतरिक या बाहरी के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करती हैं।

यह देखते हुए कि स्मार्टफोन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस हैं, वे सॉफ्टवेयर में कमी या सॉफ्टवेयर की समस्या, नए मोबाइल लेते ही उसमे कुछ समस्याएं, आंतरिक क्षति के अलावा, विभिन्न कारणों से बाहरी क्षति को कवर करती है

नीचे कुछ लिस्ट दिया गया है जिसमे कुछ जोखिम और नुकसान की जानकारी हैं जो आम तौर पर मोबाइल बीमा पॉलिसियों के अंतर्गत आते हैं।

1. पानी के कारण हुए नुकसान में
2. हार्डवेयर की समस्या
3. डिसप्ले का टच काम न करना
4. इयरफोन / इयरफोन प्लग काम न करना
5. चार्जिंग सॉकेट काम ना करना
6. आग के कारण क्षति
7. दंगा, हड़ताल, आतंकवादी गतिविधियों के कारण होने वाली क्षति
8. स्क्रीन क्रैक होने पर
9. चोरी हो जाने पर
10. खो जाने पर
11. घर के/ बिल्डिंग के ढहने, गिरने, इत्यादि से
12. वाहन दुर्घटना में हुए मोबाइल की क्षति में
13. डिवाइस के आंतरिक या बाहरी घटकों को नुकसान।

इन सभी तरह के स्थितियों में बीमा कंपनी आपको आपके मोबाइल की सेवा, देखभाल, या नया मोबाईल प्रदान देती है.



  • IMEI number kya hai? Ye generate kaise hota hai
  • 100+ facebook stylish name list 2018 (New upadte)
  • Voice se ya sirf bolkar chalye apna smartphone
  • Ek baar me 200 miss call dekar Girlfriend/Friend ke sath karen prank


    मोबाइल बीमा किस स्थिति को कवर नही करती है?


    मोबाइल बीमा पॉलिसियां ​​विभिन्न प्रकार के खतरों और क्षति, आंतरिक या बाहरी के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करती हैं। पर अगर जानबूझकर किसी भी तरह की क्षति किया जाए तो बीमा कंपनी आपको नई मोबाइल नही देगी

    नीचे कुछ लिस्ट दिया गया है जिसमे कुछ जोखिम और नुकसान की जानकारी हैं जो आम तौर पर मोबाइल बीमा पॉलिसियों के अंतर्गत नही आते हैं। और किसी भी तरह की पॉलिसी लागू नहीं होता है।

    1. अगर फोन रहस्यमय तरीके से गायब हो गया है,

    2. अगर फोन एक अप्रत्याशित इमारत या वाहन से चोरी हो जाता है। वाहनों से मोबाइल फोन की चोरी जो बिना छोड़े गए हैं,

    3. जब फोन के मालिक के अलावा, किसी दुसरे व्यक्ति द्वारा इसका उपयोग किया जाता है। और उस अवधि के दौरान फोन खो जाता है या क्षति हो जाता है,

    4. बिजली ओवरलोड होने से हुए क्षति पर,

    5. बीमाकृत डिवाइस के मालिक के कारण किसी भी जानबूझकर या दुर्भावनापूर्ण कारण के कारण हुई क्षति,

    6. रिपेयर या सफाई करते समय हुए क्षति में,

    Top 5 mobile insurance company in india 2018 (टॉप 5 मोबाइल इन्सुरेंस प्रदान करने वाली कंपनी 2018)





    1. क्विक हील गैजेट इन्सुरेंस (Quick Heal Gadget Insurance) : क्विक हील का नाम तो आपने ज़रूर सुना ही होगा, यह कंप्यूटर लैपटॉप के एंटीवायरस के लिए एक बहुत बड़ी कंपनी है। यह कंपनी अब एंटीवायरस के साथ साथ मोबाइल बीमा भी प्रदान करने लगी है। इस कंपनी का बीमा कवर मुख्यतः डैमेज, चोरी होने, खो जाने, पानी पड़ जाने, या आग और किसी भी तरह के फिजिकल एक्टिविटी के कारण खराब हो जाये तो पॉलिसी क्लैम करती है। क्विक हील मोबाइल बीमा (QuickHeal Gadget Insurance) ₹599 से चालू होती है और ₹2,499 तक लेती है। यह प्लान मोबाईल की कीमत के अनुसार कम ज्यादा होता है।

    2. AppsDaily – यह अगला पॉपुलर mobile insurance देने वाली कंपनी है। यह कंपनी हर तरह के मोबाइल की पॉलिसी accept करती है AppsDaily का प्लान ₹799 से चालू होता है तो ₹10,000 तक के मोबाईल का बीमा करवाती है और ₹3,999 पर खत्म होती है जो ₹90,000 तक के मोबाईल के लिए है। AppsDaily बीमा प्रदाता की विशेषताएं यह है कि यह तत्काल सेवा प्रदान करने के साथ-साथ नकद रहित दावों का समर्थन करता है।

    3. MobileAssist – MobileAssist अगला सबसे अच्छा प्रोवाइडर है जो आपके स्मार्टफोन की देखभाल, सुरक्षा करता है। इस कंपनी का प्लान सबसे अलग है, यह मोबाइल इन्सुरेंस के फीचर के साथ साथ पैसे लेती है यानी कि जितना ज्यादा फीचर लेंगे कीमत उतनी अधिक होगी इस कंपनी की एक खास बात यह है कि अगर आपका फोन खो जाए या चोरी हो जाये तो आपको बीमा क्लेम करने के अवधि तक उपयोग करने के लोए दूसरा फ़ोन प्रदान करता है।

    4. Times Global Insurance – यह भी एक बहुत ही फेमस मोबाइल इन्सुरेंस प्रोवाइडर है। यह कंपनी सबसे सस्ता प्लान प्रोवाइडर करता है। कंपनी का सबसे सस्ता प्लान ₹125 per month का है जो 3,000 - ₹15,000 तक के फ़ोन के लिए है और ₹310 per month है जो ₹30,000 - ₹60,000 तक के फ़ोन को लेता है iphone user को यह कंपनी बहुत अच्छा सर्विस प्रोवाइड करती है।

    5. New India Assurance - न्यू इंडिया एश्योरेंस मोबाइल फोन के लिए सक्षम मोबाइल बीमा कवर प्रदान करता है जैसे दुर्भावनापूर्ण क्षति (दंगा, हड़ताल, इत्यादि के कारण), आग से क्षति, आकस्मिक क्षति, या सौहार्दपूर्ण परिस्थितियों में होने वाली क्षति।

    लास्ट लाइन : अगर आपके पास एक महंगा मोबाइल है तो आपको mobile insurance ज़रूर कराना चाहिए, इससे आपके पैसे सेफ रहेंगे।
    तो फ्रेंड यह पोस्ट Mobile insurance in hindi (मोबाइल बीमा की जानकारी) आपको कैसा लगा ज़रूर बताये. अगर कुछ भी सवाल हो तो कमेन्ट करके पूछ सकते है।

  • International number ko kaise banaye apna WhatsApp number
  • GBWhatsApp kya hai, iske top 10 awesome features
    American number ko banaye apna WhatsApp number
  • Secret Tricks - WhatsApp ko kaise banaye colorful bina koi theme ke
  • Top 5 signs - kaise pata kare WhatsApp par kisne aapko block kiya
  • Ek phone me kaise use karen WhatsApp ke 10 account


  • This post first appeared on ITrickGuru, please read the originial post: here

    Share the post

    Mobile insurance in hindi (मोबाइल बीमा कैसे करें, फायदे, नुकसान की जानकारी)

    ×

    Subscribe to Itrickguru

    Get updates delivered right to your inbox!

    Thank you for your subscription

    ×