Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

ऋषभ को टेस्ट टीम शामिल करने से द्रविड़ हुए खुश, बोले- T20 स्पेशलिस्ट पंत टेस्ट में भी होंगे फिट

New Delhi: युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज रिषभ पंत को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पहले तीन वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया के 18 सदस्यीय स्क्वाड में जगह मिली है। 1 अगस्त से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में पंत इंटरनेशनल टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं।

पंत की इस बड़ी उपलब्धि से इंडिया ए टीम के उनके कोच राहुल द्रविड़ काफी खुश है। द्रविड़ का कहना है कि पंत वनडे-टी20 में आक्रामक बल्लेबाजी जरूर करता है लेकिन उसमें हालात के हिसाब से अपनी बल्लेबाजी में बदलाव करने की काबिलियत है।

द्रविड़ ने कहा, 'उसने दिखाया है कि वो अलग तरह से बल्लेबाजी कर सकता है। उसके पास अलग तरह से बल्लेबाजी करने का स्वभाव और कौशल है। वो हमेशा एक आक्रामक बल्लेबाज रहेगा लेकिन लाल गेंद के क्रिकेट में हालात पढ़ना बेहद जरूरी होता है। हमे खुशी है कि उसे राष्ट्रीय टीम में जगह मिली है और उम्मीद है कि वो इस परिपक्वता को राष्ट्रीय टीम में ले जाता है और वहां से आगे बढ़ता है।'

इंडिया-ए के लिए इंग्लैंड में किया बल्ले से धमाका
ऋषभ पंत के लिए इंडिया-ए टीम का इंग्लैंड दौरा भी लाजवाब रहा। पंत ने अनऑफिशियल टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ 71 गेदों पर 94.36 की स्ट्राइक रेट से 67 रन बनाए। वहीं इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहली पारी में 58 और 61 रन की अर्धशतकीय पारियां खेली। पंत के इस फॉर्म को देखते हुए भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने 18 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा करते हुए उन्हें पहली बार टेस्‍ट टीम में शामिल किया है।

IPL में भी रहा शानदार प्रदर्शन
IPL 2018 में भले ही दिल्‍ली की कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी, लेकिन इसके बावजूद ऋषभ पंत का जादू पूरा टूर्नामेंट पर दिखा। पंत ने इस टूर्नामेंट में खेले अपने 14 मुकाबालों में 52.61 की औसत से 684 रन बनाए। वो ओरेंज कैप की रेस में सिर्फ सनराइजर्स हैदराबाद के कप्‍तान केन विलियमसन (735) से पीछे रहे।

पंत ने इस सीजन में एक शतक भी बनाया। अपनी 128 रन की पारी की मदद से वो इस सीजन में एक मैच में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने और उन्हें इस सीजन का बेस्‍ट इमर्जिंग प्‍लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड भी दिया गया है।

Share the post

ऋषभ को टेस्ट टीम शामिल करने से द्रविड़ हुए खुश, बोले- T20 स्पेशलिस्ट पंत टेस्ट में भी होंगे फिट

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×