Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

CWC की बैठक में मोदी सरकार पर तंज कसते हुए बोले मनमोहन, 2022 तक नहीं होगी किसानों की आय दोगुनी

New Delhi:पूर्व पीएम व अर्थशास्त्री मनमनोहन सिंह ने कहा कि किसानों की आय साल 2022 तक दोगुनी करने को लेकर मोदी सरकार ने जो वादा किया गया है। वो वादा कृषि में 14 फीसदी की विकास दर पाए संभव नहीं है।

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार की तीखी आलोचना करते हुए उन्हें जुमलेबाजी वाली सरकार करार दिया। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के दौरान अर्थशास्त्री मनमनोहन सिंह ने कहा कि किसानों की आय साल 2022 तक दोगुनी करने को लेकर वादा किया गया है, लेकिन कृषि में 14 फीसदी की विकास दर के बगैर ऐसा कर पाना लगभग असभंव है।

गौरतलब है कि आज, यानि रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष की अगुवाई में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई थी, जिसमें ज्यादातर कांग्रेसी दिग्गज चर्चा में शामिल थे। इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि मनमनोहन सिंह ने विकास के लिए मजबूत पॉलिसी फ्रेमवर्क बनाने की बजाय जुमलेबाजी को लेकर पीएम मोदी की आलोचना की है।

अपनी बात को जारी रखते हुए सुरेजवाला ने कहा कि पूर्व पीएम ने साल 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने की मोदी सरकार के वादे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर 2022 तक हमें किसानों की आय को दोगुना करना है तो इसके लिए कृषि विकास दर 14 फीसदी होनी चाहिए। हालांकि मौजूदा परिस्थिती को देखते हुए ऐसा होना लगभग असंभव है।

सुरेजावाला ने बताया कि बैठक में राहुल गांधी ने पीड़ितों के हक में लड़ने और आवाज उठाने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का आह्वान किया। इसी दौरान पूर्व पीएम ने 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने के मोदी सरकार के वादे पर भी टिप्पणी की।

मनमोहन सिंह ने कहा कि अगर 2022 तक हमें किसानों की आय को दोगुना करना है तो कृषि में 14 फीसदी की विकास दर होनी चाहिए जिसकी फिलहाल कोई संभावना नहीं दिख रही। आपको बता दें कि इस साल वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2018 के लिए पेश किए गए आर्थिक सर्वे में कृषि क्षेत्र में 2.1 फीसदी विकास दर का अनुमान जताया था

Share the post

CWC की बैठक में मोदी सरकार पर तंज कसते हुए बोले मनमोहन, 2022 तक नहीं होगी किसानों की आय दोगुनी

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×