Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

विराट कोहली ने बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड...सचिन, गांगुली समेत सबको छोड़ा पीछे

...

New Delhi: भारतीय कप्तान विराट कोहली हर दिन सफलता की नई ऊंचाईयां छू रहे हैं। हाल ही में अपनी कप्तान में भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका में पहली बाई लैटरल सीरीज जिताने के बाद कोहली ने एक और बड़ा कीर्तिमान हासिल किया है।

ताजा जारी आईसीसी वनडे रैंकिग में 909 रेटिंग के साथ पहले नंबर पर मौजूद कोहली 900 से ज्यादा रैंकिंग हासिल करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली से पहले किसी भी भारतीय बल्लेबाज को आईसीसी वनडे रैंकिंग में 900 से ज्यादा रेटिंग नहीं मिली थी। 

इससे पहले साल 1998 में सचिन तेंडुलकर ने भारत की तरफ से खेलते हुए सबसे अधिक 887 रेटिंग हासिल की थी। सचिन के अलावा सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। सौरव गांगुली साल 2000 में 884 रेटिंग पाने में कामयाब रहे थे तो वहीं महेंद्र सिंह धोनी को साल 2009 में 836 रेटिंग मिली थी। जबकि भारत के विस्फोटक ओपनर रोहित शर्मा ने साल 2017 में सबसे अधिक 825 रेटिंग अपने नाम किया था। विराट कोहली ने इन सभी खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए साल 2018 में 909 रेटिंग हासिल कर ली है।

इस उपलब्धि को हासिल करते ही कोहली वनडे और टेस्ट दोनों फॉर्मेट की आईसीसी रैंकिंग में 900 से ज्यादा रेटिंग हासिल करने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली से पहले वेस्टइंडीज के विव रिचर्ड्स, ब्राइन लारा, दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला, एबी डी विलियर्स ये कीर्तिमान हासिल कर चुके हैं। वैसे सर्वश्रेष्ठ वनडे रेटिंग का रिकॉर्ड आज भी महान क्रिकेटर विव रिचर्ड्स के नाम है। वेस्टइंडीज के इस दिग्गज बल्लेबाज को 1985 में 935 रेटिंग मिली थी।

गौरतलब है कि आखिर बार 1991 में किसी बल्लेबाज ने वनडे रैंकिंग में 900 से ज्यादा रेटिंग हासिल की थी। ऑस्ट्रेलिया के डीन जोन्स ने 1991 में 918 की रेटिंग हासिल की थी। अब 27 साल बाद कोहली पहले ऐसे खिलाड़ी बने हैं, जिसने 900 का आंकड़ा पार किया है।

कोहली फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच की तैयारियों में जुटे हुए हैं। 18 फरवरी को जोहान्सबर्ग में खेला गया पहला टी20 मैच भारतीय टीम ने आसानी से जीत लिया था। दूसरा मैच कल यानि कि 21 फरवरी को सेंचुरियन के स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा।

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खत्म हुई छह वनडे मैचों की सीरीज में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया था। कोहली ने इस सीरीज में 3 शतक और दो अर्धशतकों की बदौलत (112, 46*, 160*, 75, 36 और129*) 558 रन बनाए थे। ऐसा करते ही वह किसी सीरीज में एक कप्तान के तौर पर सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए थे। कोहली के पास टी20 मैचों में दो हजार रन पूरा करने का मौका भी है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बाकी के बचे दो मैचों में अगर कोहली 18 रन बनाने में सफल रहते हैं तो वह इस रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लेंगे। इसके अलावा वह एक दौरे पर हजार रन बनाने से महज 130 रन पीछे हैं। कोहली के पास इस रिकॉर्ड को भी अपने नाम करने का सुनहरा अवसर है।

Share the post

विराट कोहली ने बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड...सचिन, गांगुली समेत सबको छोड़ा पीछे

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×