Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

मर्सिडीज के CEO का दावा- पेट्रोल-डीजल से ज्यादा प्रदूषण कर सकती हैं Electric कारें

...

New Delhi: मशहूर लग्जरी कार ब्रैंड मर्सेडीज के इंडिया में एमडी और सीईओ रोलान्ड फोल्गर ने इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल कारों के मुकाबले इलेक्ट्रिक कारें अधिक पलूशन कर सकती हैं। 

उन्होंने तर्क दिया कि भारत में 50 पर्सेंट बिजली कोयले से बनाई जाती है, जो कि काफी पलूशन करता है। रोलान्ड के मुताबिक, जब तक भारत में वैकल्पिक माध्यम से बिजली उत्पन्न नहीं की जाती, तब तक ऐसा जरूरी नहीं है इलेक्ट्रिक कारों के आने से पलूशन में कमी आने वाली है। 

इसे भी पढ़ें:-

OMG: 6 साल के बच्चे को Youtube ने बनाया करोड़पति, Forbes की लिस्ट में भी हुआ शामिल    

बता दें कि भारत सरकार ने 2030 तक भारत में सभी वाहनों को इलेक्ट्रिक करने का टार्गेट रखा है। सरकार ने अपने डिमार्टमेंट्स के लिए इलेक्ट्रिक कारें आॅर्डर भी की हैं। भारत में इलेक्ट्रिक वीइकल चार्जिंग स्टेशन्स स्थापित करने पर भी तेजी से काम हो रहा है। 

इसे भी पढ़ें:-

अगर आप भी करते हैं Debit Card से शॉपिंग, तो हो जाइये सावधान, Payment के समय ऐसे लगती है चपत

इस बीच कई कार कंपनियों ने इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने के बारे में घोषणा भी कर दी है। टाटा और महिंद्रा पहले से ही इलेक्ट्रिक कारें ले आई हैं। जबकि मारुति अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार 2020 तक भारत में लाने की योजना बना रही है। भारत में एयर पलूशन एक बड़ा संकट है और ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इलेक्ट्रिक कारों के आने के बाद पलूशन में गिरावट आएगी।

Share the post

मर्सिडीज के CEO का दावा- पेट्रोल-डीजल से ज्यादा प्रदूषण कर सकती हैं Electric कारें

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×