Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

अगर आपके पास है Pan Card तो जान लीजिए... आप पर नजर रख रहे हैं ये लोग

...

  New Delhi: सुरक्षा एजेंसियों के बीच आतंकियों की सूचना साझा करने के उद्देश्य से गठित एजेंसी नैटग्रिड की पहुंच अब पैन कार्ड और करदाताओं से संबंधित आंकड़ों तक भी होगी।   पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम की महत्वाकांक्षी परियोजना जल्द ही नई शक्तियों से लैस होगी। इसके लिए इसने आयकर विभाग से एक करार किया है। इसके तहत यह करदाताओं से संबंधित सूचना भी हासिल कर सकेगा।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा जारी आदेश के अनुसार, आयकर विभाग विस्तार से जानकारियों को नैटग्रिड से साझा करेगा। इनमें पैन कार्ड से संबंधित आंकड़े और करदाताओं के रिकार्ड शामिल हैं। इसके तहत करदाताओं के पिता का नाम, जन्मतिथि, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान नैटग्रिड को दिया जाएगा।

 

उल्लेखनीय है कि नैटग्रिड के तहत एक दर्जन से ज्यादा एजेंसियों से एक ही जगह डाटा एकत्रित किया जाना है। इसका मकसद मुंबई हमले जैसी घटनाओं को रोकना और डेविड हेडली सरीखे आतंकियों को समय रहते पकड़ना है।

Share the post

अगर आपके पास है Pan Card तो जान लीजिए... आप पर नजर रख रहे हैं ये लोग

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×