Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

सोनभद्र हत्याकांड: 1955 से चला आ रहा है जमीन विवाद, यह है पूरा मामला

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में जमीनों के कब्जे की घटनाएं कोई नई बात नहीं है। यह अलग बात है कि आज इतनी बड़ी दिल दहला देने वाली बात हो गयी। यदि जमीनों के विवाद के मामले देखे जाए तो वनभूमि के कब्जे और आदिवासियों को बेदखल करने का मामला शुरू से चला आ रहा है। चाहे खनन का खेल या कल कारखानों की स्थापना भैस वही ले गया जिसके हाथ लाठी रही।

घोरावल में इस बड़ी घटना के बारे में बताया जाता है कि यह मामला सन 1955 से चला आ रहा है। जानकारी के मुताबिक बिहार के एक प्रशासनिक अधिकारी और तत्कालीन ग्राम प्रधान ने उम्भा की लगभग 600 बीघा जमीन को अपने नाम कराने का प्रयास शुरू कर दिया था। जबकि गांव के आदिवासी इसके पहले से ही इन जमीनों पर काबिज रहे हैं।

यह भी पढ़ें…भारत की बड़ी जीत, अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ने कुलभूषण की फांसी पर लगाई रोक

उक्त अधिकारी द्वारा तहसीलदार के माध्यम से 1955 में जमीन को आदर्श कोआपरेटिव सोसायटी के नाम करा लिया। जबकि उस समय तहसीलदार को नामान्तरण का अधिकार नही था। उसके बाद पूरी जमीन को अधिकारी ने 6 सितम्बर 1989 को अपने पत्नी और पुत्री के नाम करा दिया। जबकि कानून के अनुसार सोसायटी की जमीन किसी व्यक्ति के नाम नही हो सकती।

इसी जमीन में लगभग 200 बीघा जमीन आरोपी प्रधान यज्ञदत्त द्वारा 17 अक्टूबर 2010 को अपने रिश्तेदारों के नाम करा दिया गया। उसके बावजूद आदिवासियों का जमीन पर कब्जा बरकरार रहा। नामान्तरण के खिलाफ ग्रामीणों ने एआरओ के यहां शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन 6 फरवरी 2019 को एआरओ ने ग्रामीणों के खिलाफ आदेश दिया। ग्रामीणों ने उसके बाद जिला प्रशासन को भी अवगत कराया लेकिन उनकी एक नही सुनी गयी और दुष्परिणाम आज सामने है।

यह भी पढ़ें…कुलभूषण केस में भारत की बड़ी जीत, पाक की किरकिरी, पढ़ें ICJ का पूरा फैसला

ग्रामीण बताते है कि करीब 10 से 15 ट्रैक्टरों पर सवार एक पक्ष के सौ से भी ज्यादा लोग उक्त जमीन के कब्जे के लिए सुबह आये जबकि एक अन्य वाहन पर स्वार एक दर्जन से ज्यादा लोग भी वहां पहुंचे। नियति दोनों की साफ थी कि जिसकी लाठी भैंस उसी की होगी । लेकिन इतनी बड़ी बात हो जाएगी किसी को भी अंदेशा नहीं था।

विवाद शुरू होते ही दोनों पक्ष अपने अपने अंदाज से शुरू हो गए तब तक गोलियों की तड़तड़ाहट ने पूरा स्वरूप ही बदल दिया । अफरातफरी और कोहराम से हो गया । सौ नम्बर को भी बुलाया गया किंतु बेअसर। तबतक जई जाने जा चुकी थी और कई गम्भीर और मरने की कगार पर । हालांकि सौ नम्बर द्वारा अपने उच्चधिकारियों को अब्गत कराकर फोर्स मंगवाई जिसे पुलिस अधीक्षक स्वयं लेकर पहुचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया।

यह भी पढ़ें…सोनभद्र: जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूर्नी संघर्ष, 9 लोगों की हत्या, दर्जनों घायल

बहरहाल सोनभद्र के इतिहास में जमीनी विवाद का यह सबसे बड़ा और अति गम्भीर मसला बन चुका है। पुलिस अब इसे अपराध मानकर विवेचना करेगी दोषी दण्डित होंगे लेकिन आगे यह खतरनाक खेल पूरी तरह थम जाएगा या अब और गम्भीर होगा लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है।

The post सोनभद्र हत्याकांड: 1955 से चला आ रहा है जमीन विवाद, यह है पूरा मामला appeared first on Newstrack.



This post first appeared on World Breaking News, please read the originial post: here

Share the post

सोनभद्र हत्याकांड: 1955 से चला आ रहा है जमीन विवाद, यह है पूरा मामला

×

Subscribe to World Breaking News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×