Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

अक्षय कुमार का जीवन परिचय / Akshay Kumar Biography In Hindi

पूरा नाम : – राजीव हरी ओम भाटिया
जन्म :- 9 सितम्बर 1967
जन्मस्थान : – अमृतसर, पंजाब.
पिता :- हरि ओम भाटिया
माता :- अरुणा भाटिया
विवाह :- ट्विंकल खन्ना

अक्षय कुमार का जीवन परिचय / Akshay Kumar Biography In Hindi

अक्षय कुमार/ Akshay Kumar  एक भारतीय बॉलीवुड फिल्म अभिनेता है, जिनका जन्म 9 सितम्बर 1967 को पंजाब के अमृतसर में हुआ है.
अक्षय कुमार का जन्म एक पंजाबी परिवार में राजीव हरी ओम के नाम से हुआ. उनके पिता एक सरकारी कर्मचारी थे. वे दिल्ली के चांदनी चौक में बड़े हुए. और बाद में वे मुंबई के कोलीवाडा गये. उन्होंने अपनी शिक्षा डॉन बोस्को स्कूल से ग्रहण की. उन्होंने अपनी महाविद्यालयीन शिक्षा गुरु नानक कॉलेज से ग्रहण की जहा जनपाल सिंह के साथ उन्होंने खेलो में भी हिस्सा लिया.

बाद में वे मार्शल आर्ट के अभ्यास के लिए बैंकाक गये और वही उन्होंने एक शेफ के रूप में भी काम किया. बाद में वे अपनी खुद की मार्शल आर्ट स्कूल शुरू करने के लिए वापिस मुंबई आये. उनका एक विद्यार्थी जो फोटोग्राफर था वह उन्हें एक मॉडल मानता था, और उनकी तस्वीरे लिया करता था. अक्षय को दो घंटो तक कैमरा के सामने पोज़ देने के लिए 5000 रुपये मिलते थे. इसीलिए उन्होंने मॉडल बनना पसंद किया. उनकी पहली फिल्म दीदार थी जो प्रमोद चकर्वर्ति के निर्देशन में बनी थी.

Akshay Kumar Family

ट्विंकल खन्ना के साथ 14 जनवरी 2001 को शादी कर ली. उन्हें आज एक लड़का और एक लड़की भी है, जिनका नाम आरव और नितरा है .

करियर
1991 की फिल्म सौगंध के साथ ही अक्षय कुमार ने बॉलीवुड में अपने अभिनय की शुरुवात की. फिर बाद में 1992 में उन्होंने एक सफल फिल्म खिलाडी में अभिनय किया. 1994 में उन्होंने अपनी पहली एक्शन फिल्म मै खिलाडी तू अनारी और फिर मोहरा में अभिनय किया, जो उस समय साल की सर्वश्रेष्ट फिल्म भी मानी गयी थी. बाद में उन्होंने यश चोपड़ा की फिल्म ‘यह दिल्लगी’ की जिसकी सफलता ने उन्हें फिल्म जगत में शिखर पर पहोचाया. और इसी फिल्म के लिए फिल्मफेयर में बेस्ट एक्टर के लिए उनके नाम को भी अभिसुचित किया गया था. बाद में इसी साल अक्षय ने दो सफल फिल्म सुहाग और एलान का निर्माण किया. और इसके लिए उन्हें उस साल का सबसे सफल एक्टर का ख़िताब दिया गया.

1995 में, उन्होंने एक हिट फिल्म सबसे बड़ा खिलाडी में अभिनव किया. खिलाडी सीरीज की हर फिल्म ने उन्हें बहोत बड़ी सफलता दिलाई.

बाद में 1996 में खिलाडी सीरीज की एक और फिल्म उन्होंने खिलाडियों का खिलाडी की जो फिर से साल की सबसे सफल और हिट फिल्म बनी.

1997 में, अक्षय ने दिल तो पागल है में सहायक कलाकार की भूमिका निभाई, जिसके लिए उनका नाम फिल्मफेयर के सर्वश्रेष्ट सह-कलाकार की सूचि में शामिल किया गया. और बाद में खिलाडी सीरीज की एक और फिल्म मिस्टर & मिसेस खिलाडी में उन्होंने हास्य-अभिनेता की भूमिका निभाई, जो उस समय बहोत असफल रही.

बाद में 1999 में, उन्होंने और दो फिल्म संघर्ष और जानवर की, जिसने उस समय ज्यादा कमी तो नही की लेकिन आलोचकों की नज़रो में सफल रही.

साल 2000 में, उन्होंने उनकी सबसे बड़ी हिट फिल्म हेरा फेरी में अभिनव किया. बाद में उन्होंने एक रोमांटिक फिल्म धड़कन की जो उस समय ज्यादा सफल नही रही.

फिर साल 2001 में, अक्षय कुमार ने पहली बार अजनबी फिल्म में विलेन (नेगेटिव किरदार) की भूमिका निभाई. उस फिल्म में उनके अभिनय के लिए बहोत तारीफ़ की गयी और इस लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट विलेन का अवार्ड भी दिया गया.
बाद में अक्षय कुछ ड्रामेटिक किरदार निभाने लगे. इस किरदार में वे 2001 की एक रिश्ता, 2002 की आँखे, 2005 की बेवफा और वक़्त और 2005 की द रेस में दिखे.

बाद में साल 2006 में, उन्होंने हेरा फेरी की सीरीज वाली फिर हेरा फेरी में अभिनय किया. फिर हेरा फेरी को बॉक्स-ऑफिस पर एक बड़ी सफलता मिली. उसी साल के अंत में, उन्होंने एक और हास्य-फिल्म भागम भाग की जिसे फिर बड़ी सफलता मिली.

फिर साल 2007 में, उन्होंने सफल फिल्में जैसे नमस्ते लंदन, हेय बेबी, भूल भुलैया, वेलकम की जिसे बॉक्स-ऑफिस पर कमाल की सफलता मिली. और तभी से उनकी फिल्मो को ब्लॉकबस्टर का शीर्षक दिया गया. क्यूकी एक ही साल में उन्होंने 5 सफल फिल्मे की थी.

बाद में अक्षय फिर अपनी नयी फिल्म सिंह इज किंग लेकर आये, जिसे दोबारा दर्शको का मनचाहा प्रतिसाद मिला. इसी साल अक्षय कुमार ने छोटी स्क्रीन पे आने का भी निर्णय किया और वे एक टी.व्ही खतरों के खिलाडी होस्ट करने लगे.

2010 के शुरू में ही उनकी फिल्म हाउसफुल आई जिसने पहले हफ्ते में ही बॉलीवुड में नए रिकार्ड्स बना लिए थे, और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी.

अक्षय कुमार के फिल्में / Akshay Kumar Movie List
1994 – मै खिलाडी तु अनारी
1995 – सबसे बड़ा खिलाडी
1997 – मिस्टर & मिसेस खिलाडी
1999 – इंटरनेशनल खिलाडी
2000 – खिलाडी 420
2003 – अंदाज़
2005 – गरम मसाला
2007 – नमस्ते लंदन
2007 – वेलकम
2008 – सिंह इज किंग
2010 – हाउसफुल
2012 – रावडी राठोड
2012 – खिलाडी 786
2013 – वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा
2014 – हॉलिडे
2014 – एंटरटेनमेंट
2015 – बेबी
2015 – गब्बर इज बैक
2015 – ब्रदर
2015 – सिंह इज ब्लिंग

Read Also :- अमिताभ बच्चन की जीवनी 

Note :-  आपके पास About Akshay Kumar in Hindi मैं और Information हैं, या दी गयी जानकारी मैं कुछ गलत लगे तो तुरंत हमें कमेंट और ईमेल मैं लिखे हम इस अपडेट करते रहेंगे. धन्यवाद.
कुछ महत्त्व पूर्ण जानकारी अक्षय कुमार जीवनी/ Akshay Kumar Biography के बारे में Wikipedia ली गयी है.
अगर आपको Life History of Akshay Kumar in Hindi Language अच्छी लगे तो जरुर हमें WhatsApp status और facebook पर share कीजिये.
E-MAIL Subscription करे और पायें Essay with short biography about Akshay Kumar in Hindi language and more new article. आपके ईमेल पर.

The post अक्षय कुमार का जीवन परिचय / Akshay Kumar Biography In Hindi appeared first on ज्ञानी पण्डित - ज्ञान की अनमोल धारा.

Share the post

अक्षय कुमार का जीवन परिचय / Akshay Kumar Biography In Hindi

×

Subscribe to Gyanipandit - ज्ञानी पण्डित - ज्ञान की अनमोल धारा

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×