Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

उ प्र के पत्रकारों के प्रमुख संगठन उपजा(UPJA) की नवगठित इकाई ने पदभार ग्रहण किया

-- लखनऊ  में होगा उपजा का अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर का सैमीनार
लखनऊ: उ प्र जर्नलिस्‍ट ऐसोसियेशन ( उपजा) के नव निर्वाचित अध्‍यक्ष रतन दीक्षित ने कहा है कि उपजा एक सक्रिय ट्रेड यूनियन के रूप में कार्य करेगा तथा पत्रकारों के हित में जहां भी जरूरी होगा लामबन्‍दी करेगा, वह नगर निगम लखनऊ में आयोजित संगठन के पदभार ग्रहण समारोह के अवसर पर प्रदेश भर से आये पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।
श्री दीक्षित ने कहा कि अब तक उन्‍होंने सुना ही था किन्‍तु अब महसूस करते हैं कि संघर्षों से संगठन मजबूत होता है और मौकापरस्‍त ताकतें बेनकाब होकर खुद ब खुद दफा हो जाती हैं। उन्‍होंने पत्रकारों से कहा कि जिला इंकाईयों को मजबूत और सक्रिय करें ।
उपजा के नव निर्वाचित जर्नल सैकेट्री अशोक अग्‍निहोत्री ने कहा कि उपजा ने हम पत्रकारों को बहुत कुछ दिया है अब वक्‍त है कि हम भी प्रत्‍युत्‍तर संगठन को कुछ ने यानि कि उसी गौरवमयी पहचान को पुनस्‍थापित
करने को जुटें जो कि जो कि संगठन की स्‍थापना के समय से अग्रजों के द्वारा परंपरा के रूप में सथापित की गयी थी। उन्‍होंने कहा कि उपजा की स्थापना  वक्‍त की जरूरत के साथ ही  एतिहासिक कारणो से संभव हुई थी। आज यह  एक बडा परिवार है, सबको साथ लेकर चलना है।  इसी साल उन्‍होंने लखनऊ में पत्रकारों की इंटरनेशनल सेमीनार करवाये जाने की घोषणा भी की।
निवर्तमान प्रदेश अध्‍यक्ष ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनायें देते हुए कार्यकाल उपलब्‍धियों से भरपूर रहने की अपेक्षा की। कार्यक्रम के अंत में लखनऊ के वरिष्‍ठ पत्रकार श्री वीरेनद्र सक्‍सेना ने कहा कि मजबूती के साथ एक जुट रहना ही पत्रकारों
की असली ताकत है।
पूर्व में पदभार ग्रहण कार्यक्रम में  श्री रतन दीक्षित ने अध्यक्ष, आगरा के श्री अशोक अग्निहोत्री (ए के ताऊ) ने महामंत्री के अलावा   , चंदौली के  संतोष यादव ने कोषाध्यक्ष, रायबरेली के  शिवमनोहर पांडेय, बरेली के  संजीव शर्मा गंभीर, वाराणसी के डॉ. अरविंद सिंह, शाहजहांपुर के  संजीव कुमार गुप्ता, मथुरा के  कमलकांत उपमन्यु ने उपाध्यक्ष पद,  रायबरेली के  बृजेंद्र नारायण मिश्र, उरई के  अरविंद द्विवेदी, लखनऊ के रत्नाकर मौर्य, सुल्तानपुर के श्याम चंद श्रीवास्तव और प्रतापगढ़ के  हरीश सैनी ने मंत्री पद , प्रतापगढ़ के  संतोष भगवन संगठन मंत्री पद    मिर्जापुर के  राकेश श्रीवास्तव, गाजीपुर के  उधम सिंह, फर्रुखाबाद के  प्रदीप गोस्वामी, कानपुर के  प्रणवीर प्रताप सिंह भदौरिया, झांसी के  महेश पटौरिया, वाराणसी के  आनंद मिश्र, उरई के ओम प्रकाश राठौर, कासगंज के  विक्रम पांडेय, बरेली के श्किरासत हुसैन, शाहजहांपुर के  विश्वमोहन बाजपेई, फतेहपुर के  चंद्रिका दीक्षित, महोबा के श्री कृष्ण गोपाल सिंह, लखनऊ के  अनुपम चौहान, फैजाबाद के प्रदीप श्रीवास्तव, सुल्तानपुर के सर्वेश कुमार सिंह, अमेठी के  पवन तिवारी, गोंडा के  पंकज दीक्षित और चंदौली के  सरदार महेंद्र सिंह आदि भी शामिल थे।
फैडरेशन इंटरनेशनल डी जर्नलिस्‍ट ने एन यू जे को माना संबद्ध
 फैडरेशन इंटरनेशनल डी ,स  जर्नलिस्‍ट के सैकेट्री जर्नल एन्‍थानी बेलनगर ने एक वक्‍तव्‍य में कहा है कि आई एफ जे श्री प्रज्ञानन्‍द चौधरी की अध्‍यक्षता गठित नेशनल यूनियन आफ जन्रलिस्‍ट ( एन यू जे) को भारतीय पत्रकारों का मुख्‍य प्रतिनिधि संगठन स्‍वीकारा हे और उसी को अपने से संबद्धता की पुष्‍टि की है। यह जानकारी एन यू जे के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष श्री विवेक जैन ने उपजा के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के पदभार ग्रहण समारोह में देते हुए बताया कि  इंटरनेशनल आर्गनाईजेशन के द्वारा अपने से संबद्धता की पुष्‍टि करने के बाद अब एन यू जे की वैद्धता को लेकर देश भर के पत्रकारों के बीच किसी किस्‍म का कोयी संशय नहीं रह गया है।
उन्‍होंने उपजा के नव निर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी के सदस्‍यों को द्विवार्शिक कार्यकाल के लिये पदभार ग्रहण करने पर बधायी देते हुए कहा कि पत्रकारों के लिये यह चुनौतीपूर्ण दौर है,जिसमें पत्रकारों के हित संरक्षण को उपजा से खास सक्रियता की अपेक्षा है।



This post first appeared on INDIA NEWS,AGRA SAMACHAR, please read the originial post: here

Share the post

उ प्र के पत्रकारों के प्रमुख संगठन उपजा(UPJA) की नवगठित इकाई ने पदभार ग्रहण किया

×

Subscribe to India News,agra Samachar

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×