Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

कान में दर्द होने पर क्या करे 7 आसान व असरदार घरेलु उपचार

नमस्कार मित्रो आज हम आपको कान में दर्द होने पर क्या करे इसके बारे में पूरी जानकारी बताने वाले है कई लोगो की समस्या होती है की बार बार उनके कानों  में दर्द होने लगता है इससे बहुत परेशानी होती है व कभी कभी तो दर्द इतना ज्यादा हो जाता है की उसे सहन करना भी मुश्किल हो जाता है आज हम इसी के बारे में चर्चा करेंगे जिससे की आपको अगर कानो का दर्द है तो हमारे द्वारा बताये गए तरीको को अपनाने से आपके कानो का दर्द जरूर ठीक होगा व ये सब आजमाए हुए  तरीके है

कानो में दर्द होना एक आम बात है व कई वजह होती है जिससे कानो में दर्द होने लग जाता है आज हम आपको उसी के बारे में इस article में बतायेगे जिसमे कानो का दर्द क्यों होता है व कानो में किस कारण से दर्द होता है व इसके घरेलु उपचार क्या क्या है इसके बारे में बतायेगे कान एक कमजोर जगह होती है इसके कारण यहाँ पर कई बार दर्द होने लग जाता है आप medical की दवाई का प्रयोग कर के भी कान के दर्द को दूर कर  सकते है पर अगर आप दवाई नही ला पाए या अचानक दर्द होने की स्थिति में आप हमारे बताये गए घरेलु उपाय का प्रयोग कर सकते है

  • एक दिन में गोर होने के उपाय
  • आलस्य दूर करने के आसान उपाय
  • चेहरे के दाग धब्बे कैसे मिटाये
  • हार्ट अटैक से बचने के आसान घरेलु उपाय

कान में दर्द होने के कारण

  1. सर्दी जुकाम होने के कारण
  2. कान में कीड़े पड़ने के कारण
  3. कान में मेल जमा होने से
  4. कान में पानी भरने से
  5. किसी बारीक चीज से कान साफ़ करने से
  6. किसी एलर्जी के कारण

कान के दर्द के लक्षण

  1. कम सुनाई देना
  2. बार बार कान में खुजली होना
  3. लगातार कान में दर्द होना
  4. कान में सूजन आना
  5. कान में भारीपन लगना

कान के दर्द को ठीक करने के उपाय

वैसे तो कान के दर्द को ठीक करने के बहुत से उपाय होते है पर हम आपको 10 सबसे बेहतरीन तरीको के बारे में बतायेगे जो हकीकत में असरदार होते है व आपको इससे फायदा भी जरूर मिलेगा

  • जोड़ो के दर्द के आसान घरेलु उपचार
  • हाइट कैसे बढ़ाये आसान घरेलु उपाय

1.तुलसी के पत्ते

मित्रो तुलसी के कितने फायदे है इसके बारे में तो आप जानते ही है व हिन्दू धर्म के ग्रंथों में भी तुलसी का बहुत बड़ा महत्त्व माना जाता है अगर आपके कान में दर्द हो रहा है तो भी आप तुलसी के प्रयोग से से उसे ठीक कर सकते है इसके लिए आप कुछ तुलसी के पत्तो को लेकर उनको अच्छी तरह पीस कर उसका रस निकाल दे व बादमे उस रस की 2-3  बुँदे अपने दर्द वाले कान में डाल दे इससे कुछ ही समय में आपके कान का दर्द ठीक हो जाएगा

  • किडनी में पथरी होने पर घरेलु उपचार
  • पेट में बार बार गैस बनने के आसान घरेलु उपाय

2. मेथी के दाने

मेथी के दाने आम तौर पर सभी के घरो में मिल जाते है पर कई लोग इसके महत्व के बारे में नही जानते इसका प्रयोग आप कई बीमारियों में कर सकते है अगर आपके घर में मेथी के दाने है तो इसका प्रयोग आप कान का दर्द ठीक करने में भी कर सकते है इसके लिए आप कुछ मेथी के दाने तेल में डालकर गर्म कर ले बादमे आप उसे ठंडा करने के लिए रख दे ठंडा होने के बाद उसे छान कर दिन में 2 -3  बार इसकी बुँदे कान में डाल दे इससे आपके कानो का दर्द ठीक हो जाता है

  • मुँह में छाले होने पर क्या करे
  • सुबह जल्दी उठने के आसान उपाय

3. लहसुन का उपयोग

लहसुन में एंटीबायोटिक और एंटीसेप्टिक गन पाए जाते है जो आपके कानो के दर्द को दूर करने के लिए बहुत उपयोगी होते है अगर आपके कान में दर्द हो रहा है तो आप 2 या 3 कली लहसुन की ले व उसे अच्छी तरह पीस ले व बादमे  उसमे सरसो का तेल डाल कर गर्म करे  व जब ये तेल ठंडा हो जाए तो इसकी कुछ बुँदे आप अपने कान में डाल दे इससे किसी भी तरह का कानो का दर्द कुछ ही समय में ठीक हो जाता है

4. नीम के पत्ते

कानो के दर्द के लिए नीम के पत्ते भी बहुत उपयोगी होते है कान में दर्द होने पर आप नीम के पत्तो का भी प्रयोग कर सकते है इसके लिए आप कुछ नीम के पत्ते ले व उन्हें जितना बारीक हो सके उतना बारीक पीस कर उसका रस निकाल दे व उस रस की  2 -2 बुँदे दिन में 3 -4 बार डाले इससे आपके कान ने किसी भी प्रकार का दर्द होगा तो वो ठीक हो जाएगा व इस प्रयोग से आपके कान में कीड़े लगे होंगे तो वो भी मर जाते है कान के दर्द की मिटाने के लिए ये तरीका बहुत अच्छा है

5. प्याज का रस

प्याज करे बारे  में तो आपको पता ही होगा  व आमतौर पर हर घर में प्याज मिल जाते है व अगर आपके कान ँ में अचानक दर्द होने लगे तो आप एक प्याज ले कर उसका रस निकाल दे व उस रस की कुछ बुँदे कान में डाले इससे आपके कान का दर्द दूर होगा व आपको आराम मिलेगा

6. गुनगुने पानी की सिकाई

कान में दर्द होने की एक वजह कान में कफ बनना भी है इसके लिए गुनगुने पानी का उपाय एक रामबाण की तरह होता है इसके लिए आप थोड़ा पानी ले के थोड़ा गर्म कर ले व जब पानी गुनगुना हो जाए तो उसमें तौलिया भीगा कर उसे निचोड़ कर उसकी बुँदे कान में डाले व तौलिया ठंडा होने पर वापिस वही प्रक्रिया अपनाये ऐसा कम से कम 15 मिनिट तक दोहराये ये

7. अदरक

अदरक हमारे लिए  कई तरह से उपयोगी हो सकती है व अदरक का आप कई तरह की बीमारियों को दूर करने में भी उपयोग में ले सकते है अगर आपके कान में दर्द या सूजन है तो भी आप अदरक का घरेलू उपाय कार सकते है इसके लिए आप अदरक को पीस कर उसका रस निकाल ले व उस रस की बुँदे कान में डालें इससे आपके कान का दर्द जल्द ही ठीक हो जायेगा व अगर आपके कान में सूजन है तो वो भी इससे ठीक हो जाती है

  • CUSTOM OFFICER कैसे बने
  • SDM OFFICER कैसे बने पूरी जानकारी
  • भारतीय सेना में भर्ती होने के तरीके
  • BANK MANAGER कैसे बने पूरी जानकारी

मित्रो ये सब कान का दर्द दूर करने के घरेलु उपाय है जिससे आपके कान का दर्द जल्दी ही ठीक हो जाएगा व इन उपायों के प्रयोग से भी आपके कान का दर्द ठीक नहीं होता तो आपको तुरंत ही किसी चिकित्सक से संपर्क कर लेना चाहिए

हमे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा बतायी गयी जानकारी जरुर पसंद आयी होगी व अगर आप इससे सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहो तो आप हमे comment कर सकते है व हमसे Youtube पर जुड़ने  के लिए हमारा channel भी subscribe कर सकते है Technical Charan

The post कान में दर्द होने पर क्या करे 7 आसान व असरदार घरेलु उपचार appeared first on HELP GURU GROUP.



This post first appeared on Help Guru Group, please read the originial post: here

Share the post

कान में दर्द होने पर क्या करे 7 आसान व असरदार घरेलु उपचार

×

Subscribe to Help Guru Group

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×