Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Interview की तैयारी कैसे करें || Interview Ki Taiyari Kaise Kare

Interview Kaise Dete Hai नमस्कार मित्रों आज हम लोगो की परेशानी को ध्यान मे रख कर Interview कैसे दे इसके बारे मे एक शानदार आर्टिकल ले कर आये है जिसमे आपको हम पूर्ण रुप से interview के लिए ‌guide करेगे व कई लोगो की ये परेशानी होती है की वो बार बार interview tips मे असफल हो जाते है इसकी खास वजह ये ही होती है की उन्हें या तो  interview कैसे दे इसकी जानकारी नही होती  या फिर वो पहली बार interview देने जा रहे हो आज का हमारा आर्टिकल इसी के बारे मे जानकारी देने के लिए लिखा  गया है

Interview मे सफलता या असफलता आपके talent पर ही निर्भर करती है आप interview मे किस तरह से जाते हो व किस तरह से बात करते हो ये मुख्य तौर पर आपकी सफलता का कारण बन सकता हैं पर कई वार हम जल्दबाजी मे कोई छोटी बडी गलती कर बैठते है जिसकी हमे बादमे बहुत भारी कीमत चुकानी पडती है व आपको हम बता दे की सरकारी व प्राइवेट नौकरी के लिए interview मे काफी अंतर होता है इसलिए आपको दोनो मे से किस का interview देना है वो सोच कर ही इसकी तैयारी शुरू करे

interview देने का सही तरीका

1. Create Resume

अगर आप किसी भी company मे interview देने‌ जा रहे हो तो सबसे पहले आपको एक अच्छा सा resume बनाना आवश्यक है आपको resume के लिए हजारो format मिल जायेगे उसमे से आप कौनसा format choose करते हो तो आपके उपर निर्भर करता है व जितना attractive आपका resume होगा आपको नौकरी मिलने के Chance उतने ही अधिक होगे व आप किसी भी interview के लिए résumé बनाओ तो उसे simple ही बनाओ व जरुरत के अनुसार ही design करो फालतू मे आप ज्यादा design resume बनाओगे तो आपको कोई भी resume देख कर ही rejected कर देगा व आप resume बनाओ तब उसमे सभी जानकारी सही सही व पूरी जानकारी लिखे ताकि किसी को भी आपके बारे मे जानने मे आसानी हो SSC की तैयारी कैसे करें।

2. सकारात्मक सोचे

Interview मे सफल होने का ये एक बहुत अच्छा व उपयोगी तरीका है की आप हमेशा सकारात्मक ही सोचे व अगर आप कुछ भी नकारात्मक सोचते है तो उसे छोड दीजिए व पूर्ण रुप से सकारात्मक सोच रखे इससे आपको हौसला मिलेगा व आपको एक नयी ऊर्जा मिलेगी अगर आप सकारात्मक सोच रखोगे तो आप किसी के भी सामने बिना किसी डर के आसानी से उसके सवालो के जबाव दे पाओगे व लोगो को अपना talent दिखा पाओगे ये आपकी सकारात्मक सोच पर ही निर्भर करेगा इसलिए खास तौर पर ध्यान रखे की interview देते वक्त आपको सिर्फ positive ही सोचना हैं। Bank Balance Kaise Check Kare

3. Questions को अच्छे से सुने

कई‌ बार हमने देखा है की लोग questions को अच्छे से नही समझ पाते व officers का सवाल पूरा होने से पहले ही candidate उनको उत्तर दे देते है जिससे officer उसे attitude समझ सकते है पर ये ज्यादातर डर के कारण होता है candidate डर जाता है तो वो उल्टे सीधे जवाब देने लगता है उसमे 90% गलत ही जवाब होते‌ है व इस वजह से उसे rejected भी किया जा सकता है इसलिए आप interview देने‌ जाओ तो सबसे पहले उसके questions को पूरा समझने के बारे उस सवाल को का सही आराम से सही उत्तर देने का प्रयास करे कोई सवाल समझ मे ना आने पर आप उस सवाल को दुबारा पूछ कर उसका उत्तर दे Online Earning Kaise Kare

4. आत्मविश्वास बनाये रखे

अधिकांश लोगो की ही परेशानी होती है की शुरुआत मे तो वो अपने interview के बारे मे सोच कर खुश होते है पर interview के पास आने पर वो अपना आत्मविश्वास खो देते है व अलग अलग negative thinking लाते है जिससे वो interview पर इतना अच्छा focus नही बना पाते व अपनी मेहनत व तैयारी के अनुसार वो interview मे‌ अपना बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाते इसलिए आपको interview पास करने के लिए सबसे पहले अपने आत्मविश्वास को बनाये रखना आवश्यक है व किसी भी परिस्थितियों मे आप अपना आत्मविश्वास ना खोये खुद का business शुरू करने से पहले जान ले ये बाते

5. Interview के लिए Practice  करे

आप कोई‌ भी interview देने जाओ तो सबसे पहले‌ उसकी अच्छी तरह से practice जरुर कर ले क्युँकि बिना प्रेक्टिस के आपका interview पास करना बहुत मुश्किल है आप online माध्यम से, आइने के माध्यम से, अपने परिवार व मित्रो के सामने interview देने की कोशिश करे इससे आपको हौसला मिलेगा व आपको किस सवाल का उत्तर किस प्रकार से देना है इसका experience मिलेगा व आपके अंदर डर भी कम होगा जिससे आप‌ आसानी से अपना interview दे‌ पायेगे व interview की practice के लिए YouTube बहुत अच्छा तरीका है। IAS OFFICER. कैसे बने

6. Room मे जाने की permission ले

लगभग तो सभी लोगों को मालूम होता की interview के लिए room मे‌ जाते वक्त सम्मानजनक शब्दों मे room मे जाने की permission लेना जरुरी है अगर आप ये बात भुल हो तो आप 80% तक interview मे असफलता प्राप्त कर लेते हो ये आपके interview pass करने के लिए आपको जरुर ध्यान रखना चाहिए जैसे की आप जव भी कोई भी बडा या छोटा interview देने के लिए जिस room मे  जा रहे हो उसका gate थोडा सा खोल कर बाहर खडे खडे Please Me I came in sir जरुर कहे बादमें अधिकारी आपको अंदर आने की permission देगे तब आप room मे‌ जाये व अधिकारी के कहने के बाद ही Chair पर बैठे। Hotel Management Course कैसे करें

7. Mobile Silent Mode मे‌ रखे

सबसे अच्छा तो ये ही है की आप interview के लिए room मे‌ जाये तब अपना mobile बहार जमा करा दे व अगर आपको mobile ले जाना जरुरी है तो अपना mobile switch off  कर दे ताकि कोई फोन व मेसेज आपको interview मे परेशान ना करे व आप चाहते हो की आप अपने फोन को बंद ना करे तो आप उसे silent mode पर भी रख सकते हो व आप अगर mobile को switch off या silent mode मे करना भुल जाओ और interview देते वक्त किसी का फोन आ जाये तो बिल्कुल ना घबराये व फोन पर बिल्कुल ध्यान ना दे व ना ही फोने को देखे, फोन को direct ना उठाये व ना ही काटे व अधिकारी से अपनी गलती की माफी मागे व उनके कहने पर फोन silent कर दे घर बैठे अपनी जमीन की जानकारी कैसे प्राप्त करें

8. सम्बंधित कंपनी के बारे मे जाने

अगर आप किसी भी कंपनी के लिए  interview देने  जा रहे हो तो सबसे पहले उस company के बारे मे पूरी research कर ले की वो कंपनी किस बारे मे है व उसमे किस तरह की नौकरी व सेलेरी दी जायेगी व  कंपनी कौन सा काम करती है उसके बारे मे पूरी जानकारी जरुर प्राप्त कर ले क्युँकि आप जब भी interview दोगे तब आपको‌ company की details जरुर पूछी जायेगी जिसका आपको सही उत्तर देना होता है व बताना होगा की आप इस company के बारे मे कितना कुछ जानते हो इससे आपको interview pass करने मे काफी मदद मिलेगी हार्ट अटैक से बचने के घरेलू उपाय

9. Document पूरे कर ले

आप कभी कोई भी interview देने जाओ तो सबसे पहले अपने सारे document complete कर दीजिए क्युँकि interview लेते वक्त आपसे आपके document भी मागे जा सकते है जिसे आपको दिखाने होगे व अगर आप document नही दिखा पाये तो आपका interview cancelled किया जा सकता है व अधुरे document से भी आपको असफल घोषित किया जा सकता है इसलिए आप अपने पूरे original व duplicate document अपने पास रखे व अधिकारी द्वारा मागे जाने पर document सुव्यवस्थित कर के अधिकारी को दिखाये प्रधान मंत्री आवास योजना मे अपना नाम कैसे देखे

10. समय से पहले पहुँचे

आप किसी भी interview के लिए जाये तो आपको दिए गये समय से 15 मिनिट पहले ही पहुँचे अगर आप निश्चित समय पर पहुचने का प्रयास करेगे तो traffic या अन्य किसी कारण से थोडे बहुत late भी हो सकते है इसका बहुत  बुरा असर पडता हैं इसलिए हमेशा आप थोडा जल्द निश्चित जगह पर पहुँच जाये ताकि आपका नंबर आने पर आप वहाँ तैयार मिले व अधिकारी को आपके interview के लिए ‌समय बर्बाद नही करना पडेगा इससे निश्चित समय पर आपका साक्षात्कार हो जायेगा Facebook का सही उपयोग कैसे करें

11. Simple dress पहने

Interview मे जाते वक्त सबसे पहले आपकी personality को देखा जाता है अगर आप उसमे पास हो जाते हो तो आपकी नौकरी की उम्मीद काफी हद तक बढ जाती है interview में जाते वक्त आप ध्यान रखे की formal dress ही पहने शर्ट का रंग बोल्ड ना हो व शर्ट अंदर डाले व उपर belt भी पहने जो की black रंग का हो‌ तो बेहतर है हाथ मे simple watch भी पहन सकते हो व सभी बटन देख ले‌ की वो अच्छे से बंद किये हुए हो व simple shoes भी पहने व आपको बिल्कुल style मे नही जाना है अपने बाल भी छोटे रखे व अच्छे से बाल बना ले जिससे आपका interview मे pass होने के chance काफी बढ जायेगे Internet का‌ सही उपयोग कैसे करें

The post Interview की तैयारी कैसे करें || Interview Ki Taiyari Kaise Kare appeared first on HELP GURU GROUP.



This post first appeared on Help Guru Group, please read the originial post: here

Share the post

Interview की तैयारी कैसे करें || Interview Ki Taiyari Kaise Kare

×

Subscribe to Help Guru Group

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×