Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

विपक्ष सो रहा है, मीडिया दलाली कर रहा है -कैसर अंजुम



Loading...


सोशल डायरी,
सोशल मीडिया स्वतन्त्र विचारों को शेयर करने का एक बहेतारिन प्लेटफार्म की तौर पर उभर रहा है. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पीछे-पीछे और सोशल मीडिया आगे-आगे चल रहा है. सोशल मीडिया के इस दौर में हर कोई अपने आजाद ख़याल बड़ी आसानी से हाजारो लोगो तक पहुंचा रहा है. ऐसे ही आजाद खयालो वाली पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. फेसबुक यूजर MIM कार्यकर्ता कैसर अंजुम ने भी अपने कुछ आजाद खयालो के साथ शेयर किया है. वाही पोस्ट हमारे सोशल डायरी पाठकों के लिए. देखिये क्या कहती है कैसर अंजुम

जिस देश की सरकार को मुकम्मल अपोज़िशन नही मिलती वहा के नेता तानाशाही हो जाते हैं निरंकुश हो जाते हैं अपने देश का यही हाल है इस वक्त. .!!!!
👉 विपछ सो रहा है
👉 मीडिया दलाली कर रहा है.




देश के जवानो को देश के किसानों को अगर बचाना है तो ! ऐसे हलात मे हम आप को ही विपछ का रोल अदा करना होगा. .
वो तुम्हे गौमूत्र पर ले जाने की कोशिश करेगें, पर तुम पेट्रोल पर अड़े रहना !!वो तुम्हे हिन्दू-मुस्लिम पर ले जाने की कोशिश करेगें, तुम जॉब, गैस, राशन पर अड़े रहना !!वो मंदिर बनाने की बात करेगें, तुम हॉस्पिटल पर अड़े रहना !!वो स्टैचू बनाने को सही साबित करेंगें, तुम स्कूल बनवाने पर अड़े रहना !!वो दल की बात करेंगे, तुम दाल के दाम पर अड़े रहना !!वो कहेंगें New India बनायेंगे, तुम अच्छे दिन की डिलीवरी पर अड़े रहना !!वो तुम्हें वंदे मातरम के नारों में उलझायेगें, तुम हिन्द के वासियों के वेलफ़ेयर पर अड़े रहना !!वो कश्मीर की बात करेंगे, तुम बढ़ती कीमतों की बात पर अड़े रहना !!वो मदरसों की बात करेगें, तुम किसानों की बात पर अड़े रहना !!वो मन की बात करेगें, तुम कालेधन की बात पर अड़े रहना !!वो गौशाला खोलने की बात करेगें, तुम बच्चों के पाठशाला पर अड़े रहना !!वो टैंक लगाने की बात करेगें, तुम अपने टैंक में पानी की सप्लाई पर अड़े रहना !!वो हिन्दू-मुस्लिम की बात करेगे मगर तुम सच्चे भारतीय बनने पर अड़े रहना !!


loading...




This post first appeared on Activist007, please read the originial post: here

Share the post

विपक्ष सो रहा है, मीडिया दलाली कर रहा है -कैसर अंजुम

×

Subscribe to Activist007

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×