Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

बिहार में महिला आंगनवाड़ी सुपरवाइजरों के 2276 पदों पर सीधी भर्ती, पढ़ें डिटेल

Bihar Anganwadi Supervisor Vacancy 2019 : 25 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

Bihar Anganwadi Supervisor Vacancy 2019 : बिहार सरकार के अंतर्गत काम करने वाले सोशल वेल्फेयर विभाग ने राज्य में महिला आंगनवाड़ी (सुपरवाइजर) के 2276 पदों पर सीधी भर्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.

हालांकि कुल पद 3034 हैं लेकिन नियमों के मुताबिक इन पदों में से 75 फीसदी सीधी भर्ती से भरे जाएंगे जबकि 25 फीसदी यानी 758 रिक्तियां पहले कार्य कर रही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं में से ही भरी जाएंगी
आपकी जानकारी के लिए बता दें की ये सभी भर्तियां अनुबंधित आधार पर की जाएंगी.
पढ़ेंNVS Recruitment 2019 : नवोदय विद्यालय समिति ने विभिन्न पदों पर निकाली 2370 भर्ती

वैकेंसी डेटल्स

पद का नाम – महिला आंगनबाड़ी सुपरवाइजर
विभाग – समाज कल्याण
आवेदन की अंतिम तिथि – 25 जुलाई 2019
वेतनमान – महीने के 12 हजार रुपए साथ ही 40 रुपए (अधिकतम 1 हजार रुपए) भी बतौर
यात्रा भत्ता अतिरिक्त दिए जाएंगे.
शैक्षणिक योग्यता – दसवीं पास
पढ़ें SBI ने करोड़ो ग्राहकों को दी खुशखबरी, बचेंगे कुछ पैसे

आवेदन करने की प्रक्रिया

1.महिला उम्मीदवार पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले इस लिंक पर http://fts.bih.nic.in/lsrec/ क्लिक करें.
2. इसके बाद पेज पर दिख रहे लिंक Click Here To Register पर क्लिक कर खुद रजिस्टर करें.बता दें कि अगर आप पहले रजिस्टर हैं तो सीधे Login कर फार्म भऱ सकते हैं.
3. फार्म में आवेदक अपनी मांगी गई एजुकेशनल क्वालिफिकेशन सहीत पूरी जानकारी सही से भरें.
4. फिर अपने फोटो और साइन अपलोड कर फार्म को Submit करें
5. इस प्रकिया को पूरा करने के बाद में अंत में अपने फार्म की हार्ड कॉपी का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें.
भर्ती संबंधित आधिकारिक विज्ञप्ति देखने के लिए महिला आवेदक बिहार सरकार की समाज कल्याण विभाग की इस आधिकारिक लिंक http://fts.bih.nic.in/lsrec/Advt_LS.pdf पर क्लिक करें.

The post बिहार में महिला आंगनवाड़ी सुपरवाइजरों के 2276 पदों पर सीधी भर्ती, पढ़ें डिटेल appeared first on HumanJunction.

Share the post

बिहार में महिला आंगनवाड़ी सुपरवाइजरों के 2276 पदों पर सीधी भर्ती, पढ़ें डिटेल

×

Subscribe to Positive News India | Hindi Positive News | हिंदी समाचार | Humanjunction

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×