Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Amazon Prime Day Sale 2018 आज से शुरू, जानें आपका क्या हो सकता है फायदा

Amazon Prime Day Sale 2018 : हर कैटगरी में मिल रही है बंपर छूट

Amazon Prime Day Sale 2018 : ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन आज से अपनी महासेल यानि की अमेजन प्राइम डे सेल की शुरूआत कर रही है.

यह सेल आज 12 बजे से शुरू होकर 17 जुलाई की रात 11:59 मिनट तक चलेगी.
36 घंटे तक चलने वाली इस सेल में ग्राहकों को कई ब्रान्ड्स के प्रोडक्टस पर 60 से 80 प्रतिशत तक कि छूट दी जा रही है.लेकिन इस सेल का फायदा उठाने के लिए किसी भी ग्राहक का अमेजन प्राइम मेंबर होना जरूरी है.
बता दें कि कंपनी अपनी तरफ से प्राइम मेंबरशीप के लिए दो प्लान दे रही है,जिसमें से यूजर्स अपनी सुविधा अनुसार कोई भी एक प्लान चुन सकते हैं.
पहला प्लान 129 रुपए का जिसका वैधता सिर्फ 1 महीने की है जबकि दूसरे 999 रुपए वाले प्लान का फायदा मेंबर 1 साल तक उठा सकते हैं.
पढ़ें – Google Phone App से फिल्टर होगीं स्पैम कॉल्स,यूजर्स को मिलेगा बड़ा फायदा
कैसे बनें प्राइम मेंबर
प्राइम मेंबर बनने के लिए ग्राहक को पहले एमेजन प्राइम के होमपेज पर जाना होगा.
इसके बाद वहां दिख रहे साइनअप बटन पर क्लिक कर पूछी गई जानकारी को दिए गए फार्म में भरना होगा और फिर आखिरी में पेमेंट कर गेंबर अपना साइनअप कंप्लीट करें.
वहीं अगर कोई मेंबर बीच में ही अपनी मेंबरशीप को कैंसल कराना चाहता है तो उसके लिए भी विकल्प दिया गया है.
ऐसा करने के लिए प्राइम मेंबर सबसे पहले साइट पर जाकर मैनेज प्राइम मेंबरशिप को चुनें. इसके बाद END मेंबरशिप पर क्लिक कर स्क्रीन पर दी हुई जानकारी को फॉलो करें.
किस पर है डिस्काउंट
ऐसा बताया जा रहा है कि Amazon Prime Day Sale में ग्राहकों को हर कैटगरी में बंपर छूट दी जा रही है.
शुरूआत अगर मोबाइल और गैजेट्स से करें तो इस पर कंपनी की तरफ से 40%तक की छूट दी जा रही है वहीं इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर 50% , घर और आउटडोर के सामानों पर 70% , फैशन प्रॉडक्ट्स पर 50-80% और बुक्स, एंटरटेन्मेंट प्रॉडक्ट्स पर 70% तक का डिस्काउंट मिल रहा है.
पढ़ें – अब फेक न्यूज और लिंक से आपको बचाएगा WhatsApp, जानें वो कैसे
कैशबैक और ईएमआई की भी सुविधा
इस प्राइम डे सेल में सैमसंग,एप्पल, शाओमी और वनपल्स स्मार्टफोन्स को बिना किसी ब्याज की ईएमआई पर खरीदा जा सकेगा. वहीं एक्सचेंज ऑफर के तहत भी कई स्मार्टफोन्स की बिक्री की जा रही है.
साथ ही अगर ग्राहक HDFC बैंक के कार्ड्स से पेमेंट करता है तो तो उसे 10% का इंस्टेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा Amazon Pay से पेमेंट करने पर भी ग्राहकों को 10% का कैशबैक मिलेगा.

The post Amazon Prime Day Sale 2018 आज से शुरू, जानें आपका क्या हो सकता है फायदा appeared first on HumanJunction.

Share the post

Amazon Prime Day Sale 2018 आज से शुरू, जानें आपका क्या हो सकता है फायदा

×

Subscribe to Positive News India | Hindi Positive News | हिंदी समाचार | Humanjunction

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×