Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

CG Police Constable DEF Admit Card 2018 : छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती के एडमिट कार्ड जारी, डाउनलोड करें यहां

CG Police Constable DEF Admit Card 2018 : लिखित परीक्षा की तिथि  24 जून 2018

CG Police Constable DEF Admit Card 2018 :  छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने 2259 खाली पड़े विभिन्न पदों पर होने वाली भर्ती की लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं.

जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया हो वो अपना एडमिड कार्ड हमारे लिखे गए स्टेप्स को फॉलों करके विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 18 जून 2018 से डाउनलोड कर सकते है.

आपको बता दें की वारों के लिए आवेदन करने का समय 03 जनवरी 2018 से लेकर 04 फरवरी 2018 तक था.

लिखित परीक्षा की तिथि – 24 जून 2018

 पढ़ें – बिहार पुलिस की विभिन्न इकाइयों में कांस्टेबल और फायरमेन की बंपर भर्ती , ऐसे भरें फार्म
पदों के नाम
जीडी कांस्टेबल,पोस्ट कांस्टेबल(ड्राइवर),पोस्ट कांस्टेबल (ट्रेड कॉबलर)मोची,पोस्ट कांस्टेबल (ट्रेड वॉशर) धोभी,पोस्ट कांस्टेबल(ट्रेड बार्बर)नाई,पोस्ट कांस्टेबल (खलासी),पोस्ट कांस्टेबल (कारपेंटर),पोस्ट कांस्टेबल(ट्रेड इलेक्ट्रीशियन),पोस्ट कांस्टेबल (ट्रेड कुक),पोस्ट कांस्टेबल (स्वीपर),पोस्ट कांस्टेबल(ट्रेड वाटर कैरियर)माली ,पोस्ट कांस्टेबल(ट्रेड मेशन), पोस्ट कांस्टेबल(ट्रेड डी.आर),पोस्ट कांस्टेबल(टेंट टेलर),पोस्ट कांस्टेबल(ट्रेड प्लम्बर)

जिलों के अनुसार पदों की संख्या

रायपुर -118
बलौदाबाजार – 10
धमतरी – 59
गरियाबंद – 149
महासमुंद – 04
पुलिस अकादमी,चंदखुरी रायपुर – 24
पीटीएस माना,रायपुर – 17
रेल, रायपुर – 88
दुर्ग – 22
राजनांदगांव – 533
कबीरधाम  – 125
पीटीएस राजनांदगांव – 05
बिलासपुर – 86
मुंगेली – 55
रायगढ़ – 21
जांजगीर चंपा – 30
कोरबा – 04
सरगुजा -12
कोरिया – 15
जशपुर – 29
बलरामपुर – 88
सूरजपुर – 122
जगदलपुर – 91
कोंडागांव – 141
सुकमा – 160
कांकेर – 47
बीजापुर – 198
दंतेवाड़ा – 06
पढें  UPSSSC Vacancy 2018 : 12वीं पास के लिए UPSSSC ने निकाली 1953 पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
1. आवेदनकर्ता छत्तीसगढ़ भर्ती पुलिस के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले विभाग की वेबसाइट के इस लिंक http://www.cgpolice.gov.in/  पर क्लिक करें.
2. खुले हुए होम पेज पर Latest News में नज़र आ रहे लिंक Click here to download Admit Card of DEF Constable Recruitment 2017-18 पर क्लिक करें.
3.इसके बाद खुले हुए पेज में उम्मीदवार अपना Registration Number और साथ ही दिया गया कैप्चा कोड डालकर Submit ऑप्शन पर क्लिक करें.
4. सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करते ही आवेदनकर्ता का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर नज़र आ जायेगा. जिसका उम्मीदवार प्रिंट आउट निकाल लें.

The post CG Police Constable Def Admit Card 2018 : छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती के एडमिट कार्ड जारी, डाउनलोड करें यहां appeared first on HumanJunction.

Share the post

CG Police Constable DEF Admit Card 2018 : छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती के एडमिट कार्ड जारी, डाउनलोड करें यहां

×

Subscribe to Positive News India | Hindi Positive News | हिंदी समाचार | Humanjunction

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×