Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Father’s Day 2018 : हर इंसान के जीवन के सबसे पहले सुपरहीरो को आज के दिन की शुभकामनाएं

Father’s Day 2018 : जून के हर तीसरे रविवार को मनाया जाता है फादर्स डे

Father’s Day 2018 : जेब खाली हो फिर भी हमें माना करते नहीं देखा, मैनें पिता से अमीर इंसान नहीं देखा

ये पंक्तियां हमारे जीवन में उस रिश्ते की बुनियाद है जिसने हमारे सपनों को पूरा करने के लिए ना जाने कितने त्याग किए होगों, जी हां ये रिश्ता है एक बच्चे और पिता का .
हमारे जीवन के हर दुख सुख में सिर पर छत की तरह रहते हैं और मुश्किल समय में एक मजबूत स्तंभ की तरह हमारे साथ खड़े रहते शायद इसी को तो पिता कहते हैं.
आज मौका है इसी रिश्ते को संवारने का, इसकी अहमियत समझने का और हमारे लिए अपने पिता के उस प्यार को याद करना जिसकी वजह से आज हमें कई मुकाम हासिल हुए हैं.
पढ़ें – ईद के मौके पर घाटी हुई मायूस, औरंगजेब तेरी शहादत को सलाम !
फादर्स डे को लेकर प्रचलित हैं कई कहानियां
मदर्स डे की तरह ही फदर्स डे की परंपरा को लेकर भी कई कहानियां प्रतलित है, हर साल जून के तीसरे रविवार को मनाया जाने वाला ये खास दिन सभी बच्चों को उनकी पिता की अहमियत को याद दिलाता है .
इस साल ये 17 जून को है और आज पूरी दुनिया उसे मना रही है. बता दें कि पिता को उनके सम्मान में समर्पित फादर्स डे मनाने की शुरूआत 1966 में हई थी.
रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन के प्रयासों की वजह से इस दिन को प्रत्येक वर्ष जून महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता है.
लेकिन इसके अलावा भी फादर्स डे मनाने की तारीख और साल को लेकर कई कहानियां प्रचलित हैं. जिसमे से एक पश्चिमी वर्जीनिया से भी जुड़ी है जहां फादर्स डे को 1908 में 5 जुलाई के दिन मनाया गया था.
इसे मनाने के कारण के बारे में लोगों का मानना है कि साल 1907 में 6 दिसंबर के दिन पश्चिमी वर्जीनिया में एक फैक्ट्री में बड़ा हादसा हुआ था जिसमें सैंकड़ो लोग मारे गए थे.
इस हादसे में लगभग एक हजार बच्चों ने अपने पिता को खो दिया था. जिसके बाद ग्रेस गोल्डन नामक महिला के प्रयासों के बाद बच्चों की तरफ से अपने पिता को सम्मान देने के लिए 5 जुलाई के दिन को फादर्स डे के रूप में मनाया गया था.
कई साल बाद एक बार फिर 1966 में अमेरिका के राष्ट्रपति रिचर्ड जॉनसन फादर्स डे को प्रत्येक वर्ष के जून महीने के तीसरे रविवार को मनाए जाने का फैसला किया. अपने प्नयासों से आगे चलकर उन्होंने 1972 में इस दिन यूनाइटेड स्टेट्स में छुट्टी की घोषणा करवा दी थी. जिसके बाद से फादर्स डे को पूरे विश्व में मनाया जाता है.
पढ़ें – आखिर क्यों भारत फीफा विश्व कप में नहीं खेल पाया अब तक एक भी मैच, जानिए
गूगल ने भी मनाया डूडल
इस दिन को खास और यादगार बनाने के लिए गूगल ने भी डूडल बनाकर दुनिया के सभी फादर्स को बधाई दी है. इस डूडल की खास बात यह है कि इसे मदर्स जे वाले डूडल की थीम पर ही बनाया गया है.
दरअसल मदर्स डे का गूगल डूडल भी कुछ इसी तर्ज पर था जिसमें हाथ के पंजों को डायनासोर के रूप में दिखाया गया था.
वहीं फादर्स डे पर गूगल ने रंग बिरंगा शानदार डूडल बनाया है. इस डूडल में रंग बिरंगे हाथ के छह पंजों को डायनासोर के रूप में पेश किया गया है.
अक्सर देखा जाता है कि हमारे पिता अपनी भावनाएं मां की तरह व्यक्त नहीं कर पाते लेकिन फिर भी उनके दिल में हमारे लिए कितना प्यार रहता है इस बात का अंदाजा हम अपने जीवन के हर पड़ाव में उनके साथ से लगा सकते हैं.
अगर हमारी मां हमे दुलारती है हमारी मन पसंद की चीजों का ख्याल रखती है तो दूसरी तरफ वो पिता ही तो है जो हमारी हर जरूरतों को पूरा करते हैं.
आइए आज के दिन आप उन्हें इस बात का एहसास दिलाएं कि वो खास होने के साथ साथ हमारे लिए बेहद जरूरी है.
दूनिया की हर पिता को ह्यूमन जंक्शन का सलाम और धन्यवाद. आप हैं इसलिए हम हैं.

The post Father’s Day 2018 : हर इंसान के जीवन के सबसे पहले सुपरहीरो को आज के दिन की शुभकामनाएं appeared first on HumanJunction.

Share the post

Father’s Day 2018 : हर इंसान के जीवन के सबसे पहले सुपरहीरो को आज के दिन की शुभकामनाएं

×

Subscribe to Positive News India | Hindi Positive News | हिंदी समाचार | Humanjunction

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×