Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

राजस्थान विद्युत निगम ने निकाली 3220 विभिन्न पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

RVUNL Various Posts Recruitment 2018 : आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 जून 2018

RVUNL Various Posts Recruitment 2018 : राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (डिपार्टमेंट ऑफ एनर्जी) ने अपनी सह कंपनियों के लिए विभिन्न विभागों में  3220 पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की है.

उम्मीदवार मांगी गई योग्यता के अनुसार 22 मई 2018 से लेकर 11 जून 2018 तक आवेदन कर सकते है.

उम्मीदवारों द्वारा किए गए सभी आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत स्वीकार्य होंगे.

यह भी पढें – इंडियन कोस्ट गार्ड में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए मांगे गए आवेदन, ऐसे भरें फार्म
वैकेंसी डिटेल
संगठन का नाम –  राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड

कुल पदों की संख्या – 3220

पदों के नाम,विभाग एवं संख्या

*जूनियर असिस्टेंट कमर्शियल असिस्टेंट II – 2110
RVUN – 103
RVPN – 40
JVVN – 912
AVVN – 544
JDVVN – 488
JDVVN Backlog – 23
*स्टेनोग्राफर – 114
RVUN – 46
JVVN – 28
AVVN – 20
JDVVN – 20
*जूनियर अकाउंटेंट – 812
RVUN – 60
JVVN – 349
AVVN – 203
JDVVN – 195
JDVVN Backlog – 05
*जूनियर लीगल ऑफिसर – 48
RVUN – 02
JVVN – 20
AVVN – 16
JDVVN – 10
*असिस्टेंट पर्सनल ऑफिसर – 67
RVUN – 16
JVVN – 20
AVVN – 15
JDVVN – 16
*पर्सनल ऑफिसर – 27
RVUN – 02
RVPN – 02
JVVN – 05
AVVN – 06
JDVVN – 12
*एकाउंट ऑफिसर – 42
RVUN – 10
RVPN – 06
JVVN – 09
AVVN – 08
JDVVN – 09
यह भी पढें – B.Com से ग्रेजुएट छात्रों के लिए बिहार स्टेट पावर में निकली नौकरी, ऐसे करें आवेदन
आयु सीमा – जूनियर असिस्टेंट/कमर्शियल असिस्टेंट II, स्टेनोग्राफर,जूनियर अकाउंटेंट,जूनियर लीगल ऑफिसर,असिस्टेंट पर्सनल ऑफिसर पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 43 वर्ष होनी चाहिए.
पर्सनल ऑफिसर और एकाउंट ऑफिसर पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 43 वर्ष होनी चाहिए.
इसके साथ ही आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क – सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ₹ 850 शुल्क देय होगा,वहीं सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार जिनकी मासिक आय 2.5 लाख से कम है
उनके लिए और आरक्षित वर्ग (अन्य पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति)के उम्मीदवारों के लिए ₹ 550 शुल्क देय होगा.
फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड यानि मास्टर कार्ड/डेबिट कार्ड/वीसा/मेस्ट्रो कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है.
शैक्षिक योग्यता
*जूनियर असिस्टेंट/कमर्शियल असिस्टेंट II और स्टेनोग्राफर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय से पास की हुई ग्रेजुएशन की डिग्री और साथ ही DOEACC ‘O’ सर्टिफिकेट होना जरूरी है.
*जूनियर अकाउंटेंट पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से पास की हुई B. Com की डिग्री होनी चाहिए या BBA,MBA फाइनेंस, CA की डिग्री होनी चाहिए साथ ही DOEACC ‘O’ सर्टिफिकेट होना जरूरी है.
*जूनियर लीगल ऑफिसर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से पास की हुई LLB की डिग्री होनी चाहिए.
*असिस्टेंट पर्सनल ऑफिसर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय से पास की हुई ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए साथ ही मास्टर्स डिग्री सोशल वर्क/MBA HR/ पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन लेबर लॉ होना जरूरी है.
*पर्सनल ऑफिसर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय से 55% अंको से पास की हुई ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए साथ ही 55% अंको से पास की हुई मास्टर्स डिग्री सोशल वर्क/MBA HR/ पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन लेबर लॉ होना जरूरी है.
*एकाउंट ऑफिसर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से 60% अंको से पास की हुई MBA फाइनेंस, CA/ICWA की डिग्री होनी चाहिए या 60% अंको से पास B. Com /M. Com पास किया होना जरूरी है.
यह भी पढें – SSC CGL Recruitment 2018 : SSC ने ग्रुप ‘बी’ और ‘सी’ के पदों के लिए निकाली भर्ती, पढ़ें पूरी डिटेल
आवेदन करने की प्रक्रिया
1. राजस्थान स्टेट पावर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले नीचे दिए गए वेबसाइट लिंक
http://energy.rajasthan.gov.in/content/raj/energy-department/rvunl/en/Career2.html    पर क्लिक करें.
2. यदि उम्मीदवार को भर्ती से संबंधित कोई जानकारी चाहिए तो स्क्रीन पर दिखाई दे रहे Short Advertisement पर क्लिक करके आवेदन करने से संबंधित जानकारी ले सकते है .
3. इसके बाद होम पेज की स्क्रीन पर दिखाई दे रहे RECRUITMENT IN STATE POWER COMPANIES
Advertisement for the posts of Personnel Officer & Accounts Officer Advertisement
                                                     OR
Assistant Personnel Officer, Junior Legal Officer, Junior Accountant,Stenographer,Junior   Assistant/Commercial Assistant-II के आगे दिए गए Apply Online पर क्लिक करें
4. Apply पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर आवेदन फार्म  खुल जाएगा जिसे आवेदनकर्ता सावधानी से भरें और हस्ताक्षर, फोटो की स्कैनिंग करके उसे बताई गई जगह पर अपलोड करके Submit करें.
5. फाइनल आवेदन हो जाने के बाद उम्मीदवार को पंजीकरण संख्या मिलेगा जिसे आवेदनकर्ता भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन संख्या को नोट कर ले
6. उम्मीदवार आवेदन पत्र जमा करने के बाद, भविष्य के उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें.
7. आवेदनकर्ता आवदेन फॉर्म भरते समय ध्यान रखें कि आवेदन पत्र में नज़र आ रहे {All Star (*)} के सभी पॉइंट्स भरने जरूरी है.
यह भी पढें – MBBS छात्रों के लिए संघ लोक सेवा आयोग ने निकाली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की शुरुआत – 22/05/2018
ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण का समापन – 11/06/2018
परीक्षा की तिथि जल्द घोषित की जाएगी
Personnel Officer & Accounts Officer की भर्ती संबंधित आधिकारिक विज्ञप्ति देखने के लिए उम्मीदवार इस लिंक पर क्लिक करें http://energy.rajasthan.gov.in
बाकी की सभी पोस्टों की संबंधित आधाकारिक विज्ञप्ति देखने के लिए उम्मीदवार इस लिंक पर क्लिक करें http://energy.rajasthan.gov.in

For More Hindi Positive News and Positive News India Follow Us On Facebook, Twitter, Instagram, and Google Plus

The post राजस्थान विद्युत निगम ने निकाली 3220 विभिन्न पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन appeared first on HumanJunction.

Share the post

राजस्थान विद्युत निगम ने निकाली 3220 विभिन्न पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

×

Subscribe to Positive News India | Hindi Positive News | हिंदी समाचार | Humanjunction

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×