Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

वेरका ने त्योहारों के मौसम के मद्देनजऱ उच्च कोटी के उत्पाद बाज़ार में उतारे


सभी आयु वर्गों को पसंद आने वाले उत्पादों में शामिल हैं परंपरागत मिठाईयां और पीने वाले उत्पाद
चंडीगढ़, 1 नवंबर:
पंजाब के सहकारिता विभाग ने राज्य के सहकारिता मंत्री स. सुखजिन्दर सिंह रंधावा के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत विभाग द्वारा राज्य की सहकारिता क्षेत्र के साथ जुड़ी संस्थाओं ख़ासकर मिल्कफैड को बढ़ावा देने के लिए कई विल्क्षण कदम उठाए जा रहे हैं। इसी योजना के अंतर्गत वेरका की तरफ से आते त्योहारों के मौसम को देखते हुए उच्च कोटी के उत्पादों को बाज़ार में उतारा गया है। 

आज यहाँ यह जानकारी देते हुए मिल्कफैड के एक प्रवक्ता ने बताया कि वेरका द्वारा उच्च कोटी के उत्पादों को सुंदर ढंग से गिफ्ट पैक करके अपने उपभोक्ताओं को रवायती ढंग से हटकर आकर्षित रूप में पेश किये हैं। इन उत्पादों की कीमत 150 रुपए से लेकर 250 रुपए के दरमियान रखी गई है और इनमें परंपरागत मिठाईयां भी शामिल हैं।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि वेरका के यह गिफ्ट पैक पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, उतर प्रदेश और जम्मू में चुनिंदे परचून स्टोरों पर उपलब्ध हैं। विवरण देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि पीयो गिफ्ट पैक में इलायची, बटरस्कॉच, स्ट्रॉबेरी, पिस्ता, बादाम, हनी -जिंजर (शहद -अदरक), चॉकलेट और ठंडाई की 1-1 बोतल उपलब्ध है और इसकी कीमत 200 रुपए है। लस्सी गिफ्ट पैक में मीठी लस्सी, नमकीन लस्सी, स्ट्रॉबेरी लस्सी और मैंगो लस्सी की 2-2 बोतलें उपलब्ध हैं और इसकी भी कीमत 200 रुपए है। एक अन्य गिफ्ट पैक में मैंगो शेक, बनाना शेक, चौको पीयो और इलायची पीयो की 2-2 बोतलें उपलब्ध हैं और इसकी कीमत 240 रुपए रखी गई है। इसके अलावा आम पन्ना, मैंगो रसीला की 3-3 और नीबू पानी की 2 बोतलों वाले पैक की कीमत 150 रुपए रखी गई है।
इसके अतिरिक्त वेरका की तरफ से परंपरागत मिठाईयां जैसे कि काजू पंजीरी, सोन पापड़ी, काजू बफऱ्ी, पेड़ा, मिल्क केक, लड्डू, रोस्टिड बफऱ्ी और काजू पिन्नी 400 और 800 ग्राम की पैकिंग में भी उपलब्ध करवाए गए हैं।

Share the post

वेरका ने त्योहारों के मौसम के मद्देनजऱ उच्च कोटी के उत्पाद बाज़ार में उतारे

×

Subscribe to Www.bttnews.online :hindi News,latest News In Hindi,today Hindi Newspaper,hindi News, News In Hindi,

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×