Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

क्या आप मंत्रीयों को भ्रष्ट बनाना चाहते हो ?

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू के टी वी शौ के मामले पर दी प्रतिक्रिया

चंडीगढ़, 23 मार्च :


          पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू ने कैबिनेट मंत्री बनने के बाद टीवी शौ में भाग लेने के मामले पर कोई विवाद होने की रिपोर्टो को खारिज़ कर दिया है।

         एक टीवी चैनल से साक्षात्कार के दौरान कैप्टन अमरिं दर सिंह ने कहा कि वह निजी तौर पर महसूस करते हैं कि यदि श्री सिद्धू की आय का मुख्य स्त्रोत ही टीवी शौ हैं तो उनको अपनी यह कमाई करने के लिये आज्ञा दी जानी चाहिए।
          कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, 'कोई व्यक्ति उचित आय के बिना जीवन कैसे बसर करे? उन्होंने कहा कि क्या यह लोग सिद्धू के टी वी शौ का विरोध करके मंत्रीयों को अपनी रोजी रोटी कमाने से रोक कर भ्रष्ट बनाना चाहते हैं?
          मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इस मामले पर कानूनी स्थिति से अवगत् नही हैं परंतु वह इस संबंधी राज्य के एडवोकेट जनरल की रिपोर्ट का इंतजार करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह निजी तौर पर इस मामले में हितों के टकराव संबंधी नही सोचते जैसा कि भारत के अटार्नी जनरल ने एक टीवी साक्षात्कार में कहा है।
          इससे पूर्व भी कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि श्री सिद्धू द्वारा टैलीविज़न शौ जारी रखने पर उनको कोई एतराज नही है परंतु यदि टीवी शौ से टकराव की कोई स्थिति पैदा होती है तो उनका सांस्कृतिक विभाग बदल दिया जायेगा।


Share the post

क्या आप मंत्रीयों को भ्रष्ट बनाना चाहते हो ?

×

Subscribe to Www.bttnews.online :hindi News,latest News In Hindi,today Hindi Newspaper,hindi News, News In Hindi,

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×