Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Ant-Man and the Wasp Hollywood Movie in Hindi

Ant-Man and the Wasp Hollywood Movie in Hindi

हेलो फ्रेंड्स ReeTrick मे आप सभी का स्वागत है आज इस पोस्ट में अपकमिंग movie Ant-Man and the Wasp के बारे में फुल डिटेल्स बता रहा हूं।


Ant-Man and the Wasp मार्बल सिनेमेटिक यूनिवर्स की अपकमिंग Movie है जो 2018 में रिलीज होने वाली है और सुपर हीरो मूवीस फैंस Ant-Man and the Wasp मूवी का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Ant-Man and the Wasp  एक मार्बल सिनेमेटिक यूनिवर्स की अपकमिंग अमेरिकन सुपर हीरो मूवी है Ant-Man and the Wasp मूवी मार्वल कॉमिक्स पर आधारित है इस मूवी में मुख्य कैरेक्टर Scott Lang / Ant-Man and Hope van Dyne / Wasp. है और इस मूवी को  प्रोड्यूस कर रहे हैं  Marvel Studios  तथा डिस्ट्रीब्यूट  कर रहे हैं Walt Disney Studios Motion Pictures, यह मूवी 2015 में आई एंट मैन मूवी का सेकंड भाग होगा।

        Top 3 Marvel Superheroes Upcoming Hollywood Movie in Hindi

मार्बल सिनेमेटिक यूनिवर्स (MCU) Ant-Man and the Wasp मूवी में एक न्यू कैरेक्टर को अनाउंस कर रहे हैं जिसका नाम Wasp है, Wasp के पास भी श्रिंक टेक्नोलॉजी से बना हुआ सूट है जिससे वह अपने आकार को छोटा और बड़ा कर सकते हैं और सबसे मजेदार बात यह है कि Wasp के सूट में पंख है जिससे वह है उड़ सकती हैं।

Ant-Man and the Wasp मूवी में 2015 में आई एंट मैन मूवी से ज्यादा कैरेक्टर दिखाई देंगे Ant-Man and the Wasp मूवी में एक न्यू कैरेक्टर और जोड़ दिया गया है जिसका नाम Wasp है और Wasp का रोल Hope van Dyne कर रही हैं Wasp का सूट हमें एंट मैन मूवी के एंड में भी देखने को मिला था और साथ ही एंट मैन एंड द Wasp मूवी में Hope van Dyne जो Wasp का किरदार निभा रहे हैं हमें उड़ते हुए नजर आएंगे क्योंकि Wasp के सूट में पंख है जिससे वह उड़ सकती है।

       Deadpool 2 Hollywood Movie in Hindi

Ant-Man and the Wasp मूवी का ट्रेलर रिलीज हो गया है और जिन लोगों ने इस ट्रेलर को देखा है उनके अनुसार ट्रेलर बहुत जबरदस्त है और अनुमान लगाया जा रहा है कि Ant-Man and the Wasp मूवी भी एक्शन से भरपूर होगी और इस मूवी में श्रिंक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल ज्यादा दिखाई देगा श्रिंक टेक्नोलॉजी को एंट मैन मूवी में भी दिखाया गया था पर इस मूवी में इस टेक्नोलॉजी का यूज एंड मैन मूवी से ज्यादा दिखाया जाएगा।

श्रिंक टेक्नोलॉजी को और अच्छे से समझे तो यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसके यूज से किसी भी इंसान को छोटा किया जा सकता है इसी टेक्नोलॉजी की मदद से एंट मैन में Scott Lang / Ant-Man छोटे से होकर चींटी के जितना छोटे हो जाया करते थे और अब इसी टेक्नोलॉजी को आगे बढ़ाते हुए Ant-Man and the Wasp मूवी में इसे ज्यादा दिखाया जाएगा।

       Avengers infinity war hollywood movie in hindi

Ant-Man मूवी सबसे पहले बनी एक ऐसी मूवी है जिसमें किसी व्यक्ति को छोटा और बड़ा किया जाता था किसी व्यक्ति को छोटा या बड़ा करने के लिए श्रिंक टेक्नोलॉजी से बनी सूट का यूज़ करके किया जाता था अब इसका सेकंड भाग एंट मैन एंड दिवास आ रहा है जिसमें भी श्रिंक टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है तथा साथ ही मूवी एक्शन से भरपूर मानी जा रही है।

मूवी डिटेल्स -
मूवी डिटेल्स की बात करें तो मैं यहां पर मूवी से रिलेटेड कुछ डिटेल्स बता रहा हूं जिससे आपको आने वाली Ant-Man and the Wasp मूवी की अच्छी जानकारी हो जाएगी।

Directed by -
Peyton Reed

Produced by -
Kevin Feige

Screenplay by -
Chris McKenna Erik Sommers Paul Rudd Andrew Barrer Gabriel Ferrari

Based on -
Ant-Man
by Stan Lee
Larry Lieber
Jack Kirby

Wasp by -
Stan Lee Jack Kirby

Production
company -
Marvel Studios

Distributed by -
Walt Disney Studios
Motion Pictures

Release date
6 July, 2018


दोस्तों यह तो थी मार्बल सिनेमेटिक यूनिवर्स की अपकमिंग हॉलीवुड मूवी Ant-Man and the Wasp की कुछ डिटेल्स यदि इस मूवी के बारे में मुझे और कोई जानकारी मिलती है तो मैं आपको जरूर बताऊंगा।



This post first appeared on Reetrick, please read the originial post: here

Share the post

Ant-Man and the Wasp Hollywood Movie in Hindi

×

Subscribe to Reetrick

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×