Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

भालू की जानकारी और निबंध Essay and Information About Bear In Hindi

Bear Information In Hindi भालू के बारे में रोचक जानकारी 

मदारी की ताल पर नाचते भालू Bear को कौन नही जानता है। आज इस आर्टिकल Bear Information In Hindi में भालू के बारे में बात करेंगे। भालू वेसे तो शांत जानवर है लेकिन जंगली भालू बहुत खतरनाक होता है और इंसानो को नुकसान भी पहुँचा सकता है और खासकर ध्रुवीय भालू जो मांसाहारी होते है। तो आइए दोस्तो भालू के बारे में बात करते है।


Essay On Bear In Hindi भालू पर निबंध 

1. भालू Bear एक मांसाहारी जानवर है औए इन्हें मछलियां खाना बेहद पसंद है। भालू शरीर से काफी भारी होता है और लंबा चौड़ा इसका शरीर होता है।

2. भालू के चार पैर होते है लेकिन अपने आगे के पंजो का इस्तेमाल ये हाथ की तरह भी कर लेते है। भालू अपने पिछले पैरो पर खड़ा भी हो सकता है।

3. भालू के पैर के नाखून बड़े और तेज होते है जो किसी भी जानवर का शिकार कर सकते है।

4. भालू Bear मुख्यतः दो प्रकार के होते है ध्रुवीय भालू, ग्रीजली भालू । ध्रुवीय भालू Polar Bear सफेद रंग कर होते है, ये धरती के ध्रुवो में पाये जाते है और ध्रुवीय भालू का वजन 700 किलो और लंबाई 9 फुट तक होती है जबकि ग्रीजली भालू Brown Bear भूरे रंग के होते है और इनका वजन 360 किलो और लंबाई 7 फुट तक होती है।

5. ध्रुवीय भालू के बाल ग्रीजली भालू से ज्यादा बड़े होते है और ये आकार में भी ग्रीजली भालू से बड़े होते है।

6. भालू नदियों और तालाबो के आसपास रहते है। भारत मे भालू हिमालय पर्वत के इलाकों में पाये जाते है। 

7. भारतीय भालू की छाती पर V आकार का निशान पाया जाता है और ये भूरे काले रंग के होते है।

8. भालू की सूंघने की शक्ति बहुत तेज होती है और यह कई किलोमीटर दूर से भी शिकार को सूंघ लेते है।

9. भालू पेड़ों पर आसानी से चढ़ जाते है और ये अच्छे तैराक भी होते है।

10. ज्यादातर भालू गुफाओं में रहना पसंद करता है।

11. भालू की 8 प्रजातिया अभी तक ज्ञात है। इनमे से 6 प्रजातिया सर्वाहारी होती है।

About Bear In Hindi

12. एक भालू का दिल 1 मिनट में 40 बार धड़कता है लेकिन जो भालू शीतनिंद्रा में होते है उनका दिल 1 मिनट में 8 बार धड़कता है।

13. धुर्वीय भालू Polar Bear धरती के आर्कटिक क्षेत्र में पाये जाते है। बर्फीले इलाको में रहने वाले भालू ही मांसाहारी होते है जबकि ग्रेविली भालू माँसाहारी और शाकाहारी दोनों ही होते है।

14. ग्लोबल वार्मिग के कारण धुर्वीय भालुओ की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है।

15. भालू Bear अकेले ही रहते है। बच्चा पैदा करने के लिए नर और मादा भालू साथ आते है। बच्चा मादा के साथ कुछ समय तक रहता है।

16. भालू की उम्र 30 साल तक कि होती है।

17. भालुओ में एक प्राजाति सूर्य भालू की होती है जिसके पंजे सबसे बड़े होते है और इनकी जीभ 9 इंच से ज्यादा होती है।

18. भालू का शरीर भारी होता है लेकिन ये तेज दौड़ने में माहिर होते है। इनकी रफ्तार 64 किलोमीटर प्रति घण्टा की होती है।

19. बच्चो का खिलौना टेडी बियर भालू ही है।

20. भालू की टांगे कमान की तरह होती है जो उनका संतुलन बनाए रखती है।

21. ध्रुवीय भालू पानी मे 8 फुट तक कि छलांग लगा सकता है।

22. भालू अफ्रीका महाद्वीप में नही पाये जाते है, ये केवल अमेरिका, यूरोप और एशिया महाद्वीपो पर पाये जाते है।
23. अमेरिका के 98 फीसदी भूरे भालू अलास्का में रहते है।

भालू पर जानकारी और निबंध Bear Information In Hindi आपको कैसा लगा और अच्छा लगा हो तो शेयर करे।


This post first appeared on Knowledge Dabba, please read the originial post: here

Share the post

भालू की जानकारी और निबंध Essay and Information About Bear In Hindi

×

Subscribe to Knowledge Dabba

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×