Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

आइये जानते है श्रीदेवी के जीवन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य | श्री देवी की जीवनी

श्रीदेवी, श्री देवी एक ऐसा नाम हैं जो अब मात्र इतिहास कर रह गया हैं. श्री देवी हिंदी सिनेमा की एक ऐसी अदाकारा थी जिन्होंने हिंदी सिनेमा को एक नई दिशा प्रदान की थी. उनकी अदाकारी का लोहा आज भी हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर अदाकार मानते हैं. श्री देवी बहुत ही चुलबुली अदाकारा थी. अपने इन्ही अदाओ के कारण पूरा बॉलीवुड उन्हें इतना चाहता था और आज भी उन्हें इतना याद करता हैं. फ़िल्म इंडस्ट्री में श्री देवी हवाहवाई के नाम से प्रसिद्ध थी.

श्रीदेवी का जन्म

श्री देवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु में हुआ. उनका नाम श्री अम्मा यंगर अय्यपन रखा गया. श्री देवी की एक बहन और दो सौतेले भाई थे. श्री देवी के पिता का नाम अय्यपन और माता का नाम राजेश्वरी यंगर हैं. उनके पिता एक वकील हैं. उनकी बहन का नाम श्रीलता और भाइयो का नाम आनंद और सतीश हैं.

श्री देवी का विवाह


यूँ तो कहा जाता हैं की श्री देवी का विवाह मिथुन चक्रवर्ती के साथ हुआ था. कहा तो यहाँ तक जाता हैं कि इन्होने गुप्त शादी की जो केवल तीन साल तक ही चली, परन्तु कभी भी इस तथ्य पूर्ति नहीं हुई. मिथुन चक्रवर्ती ने कई बार अपने रिश्ते की सफाई देते भी नजर आते रहे थे. इसके बाद श्री देवी ने बोनी कपूर के साथ 1996 में ऑफिशियली शादी की. बता दे कि बोनी कपूर पहले से ही शादी शुदा थे, और उनके दो बच्चे भी थे. बोनी कपूर से शादी के बाद श्री की दो बेटियां हैं, जाह्नवी और ख़ुशी कपूर.

श्रीदेवी का फ़िल्मी करियर

श्रीदेवी ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत मात्र 4 साल की उम्र से ही कर दी थी. उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी. असल तौर पर 1975 में श्री देवी ने अपने करियर की शुरुआत की. पहले श्री देवी ने तमिल-तेलगु फिल्मों में काम किया. जिसमे इन्हे काफी सराहना और कई अवार्डों से सम्मानित भी किया गया। इतनी सफलता के बाद श्री जी को बॉलीवुड से बहुत से ऑफर्स आने लगे. और उस समय उन्होंने बहुत सी फिल्मो में काम किया. परन्तु असली मायनो में इन्हे सफलता 1983 में आए फिल्म हिम्मतवाला से मिली. इस फिल्म में उनके अपोजिट जितेंद्र नजर आये, यह फिल्म बहुत ज्यादा हिट हुई.
इसके बाद श्री देवी जी ने एक के बाद एक सुपर हिट फिल्मे दी. और इसके बाद इन्होने कभी भी पीछे मुड कर नहीं देखा. और समय के साथ साथ बुंलदियो को छूती चली गई. श्री देवी उस समय की सबसे महंगी अभिनेत्री थी. श्री देवी ने सभी प्रसिद्ध हीरो के साथ काम किया. और बहुत सारी हिट फिल्मे दी.

श्रीदेवी की प्रसिद्ध फिल्मे

यूँ तो श्रीदेवी ने बहुत से प्रसिद्ध फिल्मे की हैं, पर कुछ फिल्मे ऐसी हैं जिनका लोहा आज भी पूरी दुनिया मानती हैं. वो फिल्मे हैं: हिम्मतवाला, चांदनी, मिस्टर इंडिया, सीता-गीता, चालबाज, नागिन, लम्हे, खुदा गवाह, लाडला, जुदाई, सदमा, तोहफा, मक्सद, नया कदम, गुमराह आदि न जाने कितने हिट फिल्मे की.

श्री देवी की फिल्मो में वापसी

बोनी कपूर से शादी के बाद श्री देवी ने लम्बे समय तक फिल्मो से संन्यास ले लिया. इस बीच श्री जी ने छोटे परदे पर काफी समय बिताया. और उसके बाद लगभग 15 साल बाद फिर से फिल्मो में “इंग्लिश विंग्लिश” के साथ वापसी की. यह फिल्म काफी हिट रही. और लोगो ने इस फिल्म को बहुत पसंद भी किया.

श्री देवी की अंतिम फिल्म


श्री देवी की अंतिम फिल्म की अंतिम फिल्म मॉम थी. यह फिल्म 2017 में आए थी. इस फिल्म में श्री देवी जी ने बतौर मुख्य कलाकार के रूप में काम किया. यह फिल्म उनकी आखरी फिल्म बन कर रह गए. इसके साथ ही उन्होंने शाहरुख़ खान की फिल्म ज़ीरो में भी काम किया पर वह फिल्म अभी बड़े परदे पर नहीं आई हैं. इस तरह उनका फ़िल्मी और जिन्दगी का सफर ख़तम हुआ.

श्री देवी जी के अवार्ड्स


श्रीदेवी जी को अपने फ़िल्मी करियर के लिए बहुत से अवार्ड्स मिले, परन्तु उनका सबसे बड़ा अवार्ड भारत सरकार द्वारा 2013 में “पदम् श्री” के रूप में मिला. इसके इलावा उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड बहुत से फिल्मो के लिए दिया गया. 1990 में चालबाज के लिए बेस्ट अट्रेस का अवार्ड मिला. 2013 में नागिन और मिस्टर इंडिया के लिए फिल्मफेयर अवार्ड से नवाज़ा गया.

श्री देवी जी का निधन

श्री देवी जी का निधन 24 फरवरी 2018 को हुआ. उनकी मृत्यु दुबई में बाथिंग टब में डूबने से हुए. वह अपने परिवार के साथ दुबई अपने भतीजे मोहित मारवाह की शादी में गई हुए थी, वही उनके साथ यह हादसा हुआ, और उनकी मृत्यु हो गई. और मात्र 54 वर्ष की आयु में यह महान अदाकारा हम सबको छोड़ कर हमेशा के लिए चली गई.

The post आइये जानते है श्रीदेवी के जीवन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य | श्री देवी की जीवनी appeared first on Desi Khabri.

Share the post

आइये जानते है श्रीदेवी के जीवन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य | श्री देवी की जीवनी

×

Subscribe to डरावनी कहानियाँ (darawani Kahaniya)

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×