Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Makar Sankranti kya hai, Makar Sankranti Sms

मकर संक्रांति: मकर संक्रांति (Makar Sankranti) का पर्व सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर मनाया जाता है। भारतवर्ष के विभिन्न प्रान्तों में यह त्यौहार अलग-अलग नाम और परम्परा के अनुसार मनाया जाता है।

मकर संक्राती 2017 (Makar Sankranti 2017):

 इस वर्ष सूर्य 14 जनवरी को मकर राशी में प्रवेश करेगा | सो इस वर्ष मकर संक्रांति का त्यौहार 14 जनवरी को मनाया जायेगा |

makar sankranti sms

मकर संक्रांति के रूप (Names of Makar Sankranti in Hindi) –

उत्तर भारत में इसे मकर संक्रांति, पंजाब हरियाणा में लोहड़ी, असम में बिहू और दक्षिण भारत में पोंगल के नाम से जाना जाता है। इस दिन लोग खिचड़ी बनाकर भगवान सूर्यदेव को भोग लगाते हैं, जिस कारण इस पर्व को खिचड़ी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन सुबह- सुबह पवित्र नदी में स्नान कर तिल और गुड़ से बनी वस्तु को खाने की परंपरा है। इस पवित्र पर्व के अवसर पर पतंग उड़ाने का अलग ही महत्व है। बच्चे पतंगबाजी करके ख़ुशी और उल्लास के साथ इस त्यौहार का भरपूर लुत्फ़ उठाते हैं।

इस दिन सूर्य उत्तरायण हो जाते हैं और गीता के अनुसार जो व्यक्ति उत्तरायण में शरीर का त्याग करता है, वह श्री कृष्ण के परम धाम में निवास करता है। इस दिन लोग मंदिर और अपने घर पर विशेष पूजा का आयोजन करते हैं। भविष्य पुराण के अनुसार इस दिन प्रयाग और गंगासागर में स्नान का बड़ा महत्व बताया गया है, जिस कारण इस तिथि में स्नान एवं दान का करना बड़ा पुण्यदायी माना गया है।

मकर संक्रांति सन्देश (makar sankranti sms):

सोचा किसी अपने से बात करे, अपने किसी खास को याद करे,

किया जो फैसला संक्रांति की शुभकामनाएं देने का,

दिल ने कहा क्यूँ ना आपसे ही शुरुआत करे

मकर संक्राति की हार्दिक शुभकामनायें

HAPPY SANKRANT!

The post Makar Sankranti kya hai, Makar Sankranti Sms appeared first on kyahai.in hindi blogs for health, insurance, blogging, life hacks tips in hindi.



This post first appeared on Kya Hai Kaise Hai Hindi Heath Tips, please read the originial post: here

Share the post

Makar Sankranti kya hai, Makar Sankranti Sms

×

Subscribe to Kya Hai Kaise Hai Hindi Heath Tips

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×