Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

PC Ya Mac Se Kaise Instagram Par Photos Upload Kare

For those who can’t read Hindi, I have posted the tutorial on Medium, please click here.

Lifewire.com के अनुसार Instagram 6th position पर आता है social networking sites में YouTube के बाद।

आपको शायद पता ही होगा Instagram Facebook company का ही part है, Facebook ने Instagram को 2012 में $1 billion dollar में ख़रीदा था।

Instagram में लोगों को सबसे बड़ी दिक्कत यह आ रही थी कि वह अपने Instagram account पर अपनी फोटो बिना smartphone के upload नहीं कर सकते थे।

इसलिए में आप सबसे एक trick share करने वाला हूँ जिससे आप कुछ ही seconds में बिना कोई software install किये Chrome, Firefox, Opera या Safari browser से ही अपनी photo upload कर पाओगे।

पहले आप Bluestacks या कोई Android emulator install करते थे, बहुत ही ज्यादा time खर्च करने वाला काम हुआ करता था।

अब आपके लिए बहुत ही आसान तरीका लेकर आया हूँ।

Supported browsers हैं।

  • Chrome
  • Opera
  • Firefox
  • Safari
यह भी पढ़े: Sabse Asan Ghar Baithe Online Paisa Kamane Ke Tarike

चलिए देखते हैं कैसे आप अपने PC या Mac से Instagram पर photos upload कर सकते हैं।

Chrome और Opera users के लिए:

दोनों Chromium open source browser project पर बने हैं तो दोनों का काम करने का same तरीका है।

1. सबसे पहले Chrome browser open करके top left corner में आपको square colored icon दिख रहा होगा साथ में लिखा होगा Apps, नीचे screenshot में देखिये।

2. Web Store पर click करें।

3. Chrome web store open होने के बाद search box में “User Agent Switcher” लिखकर enter दबाएं।

4. “User-Agent Switcher for Google Chrome” extension का नाम है इसे आप add to chrome पर click करके install कर लें।

5. Install होने के बाद आपको top right corner में एक blue globe जैसा icon दिख रहा होगा, उसपे click करने के बाद default option पे click करके नीचे आपको दिख रहा होगा “Chrome on Android Mobile” बस-बस अब last click उसपे करना है

6. अब Instagram.com open करके log in करके नीचे आपको camera का icon दिख रहा होगा उसपे click करें और अपनी photo upload करें, simple

7. आखिर step photo upload करने के बाद याद से default option select कर लेना, step 5 के image पर आप देख सकते हैं।

Firefox users के लिए:

1. Firefox open कीजिये, मेरे हिसाब से अगर आप Firefox user हैं तो यह post आप Firefox पर ही पढ़ रहे होंगे anyway jokes apart , Firefox के menu में जाईये top right corner just windows के close button के नीचे ही menu का button है, उसपे click करने के बाद आपको Add-ons का option दिख रहा होगा उसपे click करें। आपको easily समझ में आ जाये इसलिए नीचे screenshot दिया है। में तो कहता हूँ सियापा ही मुकाओ सीधा ctrl+shift+A इकठे दबाओ game खत्म।

2. Get Add-ons पर click कीजिये top left corner, scroll down करें, नीचे आपको “See more add-ons” का button दिख रहा होगा उसपे click करें।

3. Search box में “User Agent Overrider” type कीजिये, search करते वक़्त आपको first result में ही मिल जायेगा उसपे click करें।

4. Add to Firefox पर क्लिक करके install कर लें।

5. नया icon बन गया होगा just Firefox menu के left में उसपे click करके Android / Chrome 40 या iOS / Safari 10 पर क्लिक करें।

6. Instagram.com open करके log in करके नीचे camera के icon पे क्लिक करके अपनी photo upload कर लें, है न कुछ seconds का काम

7. जैसा की step 5 के image में दिखाया गया है photo upload करने के बाद default option को select कर लें।

Safari Users के लिए:

Howtogeek.com पर बहुत ही सरल तरीके से बताया गया है कि कैसे Safari browser में user agent change किया जाता है, यहाँ पर click करें।

Must read: 9 Best Mobile Se Paise Kamane Ke Apps

तो कैसी लगी आपको यह पोस्ट?

यह दिक्कत बहुत दिनों से बहुत लोगों को आ रही थी के कैसे Instagram पर photos upload करें PC से, यह new method है शायद ही आपको कही और मिले, anyway, अगर आपको इस पोस्ट से कोई मदद मिली हो तो please इस पोस्ट को Facebook, Twitter, WhatsApp या किसी अन्य social networking site पर share जरूर कर दें।

अगर आपको कोई problem आ रही है तो बेझिझक आप comments के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं।

और हाँ Instagram पर मुझे follow करना मत भूलना username ध्यान से देखलो “VirendarWarwal” धन्यवाद जी।

The post PC Ya Mac Se Kaise Instagram Par Photos Upload Kare appeared first on TruHindi.



This post first appeared on TruHindi - A Hindi Blog Made By Indian For Indians., please read the originial post: here

Share the post

PC Ya Mac Se Kaise Instagram Par Photos Upload Kare

×

Subscribe to Truhindi - A Hindi Blog Made By Indian For Indians.

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×