Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

15 Badiya Free Blogger Templates Blogspot Blog Ke Liye

आज हम देखेंगे 15 बढ़िया SEO optimized free blogger templates blog के लिए।

Visitor का पहला impression ही आखिरी impression होता है, यह तो आप भी मानते होंगे।

तो ऐसे में अगर आपके ब्लॉग का design अच्छा न हुआ और webpage हद से ज्यादा time लगा रहा है load होने में तो visitor को सोचने में ज्यादा देर नहीं लगती के आपकी लिखी हुई पोस्ट को read करे या back button दबा कर दूसरी link open करे, हाँ सोचने वाली बात है जब तक आपके ब्लॉग का template/theme अच्छा नहीं होगा आपने चाहे जितना अच्छा article क्यों न लिखा हो, कोई पढ़ेगा ही नहीं।

और इस मामले में नए Bloggers तो सबसे ज्यादा ध्यान दे नहीं तो कई महीने या साल भी लग सकते हैं आपको success मिलते-मिलते, end में फिर वही ख्याल आएंगे यार traffic बढ़ नहीं रहा Blogging career में success न मिल पायेगी मुझे और आखिर में क्या ब्लॉग बंद।

ऐसा न हो आपने बहुत सारे ख्वाब देखे हो मैं अपने ब्लॉग को उस उचाईयों तक लेके जाऊंगा etc. अच्छी बात है मैं खुद रोज देखता हूँ, पर दिक्कत यह है अगर आप नए-नए आये हो blogging की दुनिया में तो एक गलत template चॉइस आपके blogging करियर को शुरू होने से पहले ही उसपे पानी फेर देगा।

मैं तो कतेहि नहीं चाहूंगा ऐसा आपके साथ हो, ऐसे में अगर आप ब्लॉग बनाने की सोच रहे हैं तो इस पेज को बुकमार्क कर लीजिये ctrl+d दबा कर और जिन्होंने बना लिए हैं वो मेरी यह पोस्ट Blogger blog ke liye ache templates kaise dhunde एक बार जरूर पढ़ले आपको पता चल जायेगा आपने अभी जो template अपने ब्लॉग पर लगा रखा है क्या वह सही है या गलत, अगर गलत है तो अभी इन 15 free blogger templates में से कोई एक apply करदें।

यह हैं 15 बढ़िया SEO friendly best free Blogger templates

एक Blogger ब्लॉग के template में क्या-क्या खासियत होनी चाहिए वो मैं आपको बताता हूँ।

  • SEO optimized,
  • अच्छा design,
  • Features rich,
  • Fast loading,
  • Well coded,
  • Mobile friendly (responsive design)

यही सब खासियत नीचे दिए गए इन 15 free Blogger templates में आपको मिलेगी।

सबसे common बात इन सब templates में यह है सभी 2 seconds के अंदर load होते हैं जो की मैंने personally test किया है Pingdom tool से और यह बहुत ही अच्छी बात है।
Must read: 9 Best Mobile Se Paise Kamane Ke Apps

15. Magma Responsive Magazine Blogger Template


Preview | Download

14. Typography – Text Based Minimal Blogger Template


Preview | Download

13. New Spread Blogger Template


Preview | Download

12. Everyday – Simple Responsive Blogger Template


Preview | Download

11. VIPI Blog Blogger Template


Preview | Download

10. VIENNA MAG


Preview | Download

09. VIENNA LITE 2


Preview | Download

08. Evently Professional Event Niche Blogger Template


Preview | Download

07. Smooth Grid Professional Blogger Template


Preview | Download

06. Bayna Responsive Blog Style Blogger Template


Preview | Download

05. MagOne Responsive Blogger Template


Preview | Download

04. Flow Magazine


Preview | Download

03. NewsLog


Preview | Download

02. Newser


Preview | Download

01. FB Newsroom Blog Blogger Template


Preview | Download

Tips: How to install free Blogger templates the right way

बहुत से Bloggers मैंने देखे हैं template को सही तरीके से इनस्टॉल नहीं कर पाते और इसकी वजह यह है documentation URL/file को नजरअंदाज कर देना.

  1. सबसे पहले तो आप Notepad++ download कर लीजिये. (इसका Syntax Highlighting features बहुत ही आसान कर देता code read करने में)
  2. अब आप .xml file open करिए ctrl+a दबा कर सारा कोड select करके copy कर लीजिये ctrl+c दबाकर.
  3. Blogger.com open करके Theme section में जा कर Backup / Restore option से template backup करलें in case बाद में कोई दिक्कत आये तो आप revert back कर सकते हैं पुराने template में.
  4. Edit HTML button पर click करे अब इसमें जितना भी कोड show हो रहा है ctrl+a दबाकर select करके backspace button दबा दीजिये. (ध्यान से देखले कोई एक letter तक नहीं दिखना चाहिए मतलब सारा कोड clear हो जाये, नहीं तो बाद में error show होगा template save करते वक़्त)
  5. अब आपने second step में जो कोड copy किया था .xml file से उसे यहाँ paste करदें ctrl+v buttons दबाकर.
  6. At last save theme button पर click करदें.

आपने देखा होगा जब भी आप template की .zip file download करते हो उनमे और भी बहुत सी files दी गयी होती हैं जैसे readme file हो गयी documentation URL/file जो की कुछ लोग skip मतलब देखते तक नहीं हैं, नीचे आप screenshot देख सकते हैं.

ऐसे में फिर लगता है template का demo तो बहुत अच्छा लग रहा है पर site वैसे show क्यों नहीं हो रही.

आज कल लगभग हर एक template के साथ आपको documentation file दी जाती है ताकि आपको कोई दिक्कत न आये theme install करते वक़्त, जैसा की नीचे आप screenshot देख सकते हैं.

एक और बात आप जब template इनस्टॉल करते हैं उसके बाद अपनी info change कर दिया करें SEO और social media sites के लिए. नीचे screenshot में आप देखे.

Read: 9 Best Google Chrome Extensions Bloggers Ke Liye

Conclusion-

यह थे मेरे हिसाब से 2017 के 15 best free Blogger templates.

Comments section में हमे जरुर बताएं-

  • कोनसा theme आपने अपने blog पर लगाया हुआ है?
  • यह post आपको कैसी लगी?
  • मेरी राय लेना चाहते हैं कोनसा theme आपको अपने blog पर लगाना चाहिए?
  • आपको लगता है in 15 themes में से कोई अच्छा theme है जो मुझे इस लिस्ट में include करना चाहिए तो वो भी आप हमे बता सकते हैं

एक आखिरी काम इस blog को subscribe करें और इस post को please social media sites में share करदें.

धन्यवाद!

The post 15 Badiya Free Blogger Templates Blogspot Blog Ke Liye appeared first on TruHindi.



This post first appeared on TruHindi - A Hindi Blog Made By Indian For Indians., please read the originial post: here

Share the post

15 Badiya Free Blogger Templates Blogspot Blog Ke Liye

×

Subscribe to Truhindi - A Hindi Blog Made By Indian For Indians.

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×