Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

कैसे बुक करें ऑनलाइन फ्लाइट टिकट

आज की व्यस्त जीवनशैली के बीच जब भी हम कहीं जाने की सोचते हैं तो सबसे पहले आड़े आता है समय। तो आइए हम आपको आपका समय बचाने का सरल और सहज उपाय बताएं।

अपना समय बचाने के लिए आप हवाई जहाज़ की यात्रा को तरज़ीह दे सकते हैं। घबरायें नहीं, यह यात्रा आपकी पॉकेट ढीली नहीं करेगी । हवाई जहाज़ की यात्रा महंगी तब पड़ती है जब आप अपनी टिकट किसी ट्रैवल एजेंट से करवाते हैं। वो आपसे बिना वजह ज्यादा किराया वसूलते हैं। जबकि आप अपनी टिकट बिना किसी ट्रेवल एजेंट के खुद ही बुक कर सकते हैं।

तो आइए आज हम आपको आसानी से फ्लाइट की टिकट बुक करना सिखाएं। आपको जरुरत हैं सिर्फ एक कंप्यूटर या मोबाइल और इंटरनेट कनेक्शन की। अगर आपके पास कंप्यूटर या मोबाइल न हो तो आप अपनी टिकट किसी इंटरनेट कैफ़े में जाकर भी काट सकते हैं।

अपनी टिकट आप रेलवे की वेबसाइट irctc, या अन्य वेबसाइट्स जैसे goibibo, yatra, paytm इत्यादि के द्वारा काट सकते हैं। मैंने यहाँ आपको irctc से बुकिंग की पूरी जानकारी दी है।

चरण 1 : सबसे पहले आप irctc की वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाएँ। अपनी टिकट काटने के लिए आपको वहाँ लॉगिन करने की जरुरत पड़ेगी। अगर आपने पहले से irctc पर अपना अकाउंट बनाया हुआ है तो आप लॉगिन कर लें। यदि आप पहली बार irctc पर आएं हैं तो आपको वहाँ रजिस्ट्रेशन की जरुरत पड़ेगी। रजिस्टर करने के लिए आप साइन अप ऑप्शन में जाएँ और वहां जो कुछ सामान्य जानकारियां पूछी जाएँ उन्हें वहां लिख दें। यूजर आईडी ढूंढ़ते वक़्त आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है क्युकी सभी की यूज़र आईडी अलग अलग होनी चाहिए। आप अपनी यूज़र आईडी के लिए अपना नाम और कोई संख्या जैसे आपकी जन्मतिथि का इस्तेमाल कर सकते हैं। अपनी सुविधानुसार आप एक पासवर्ड रख दें और इन सभी जानकारियों को कहीं लिख लें ताकि अगली बार लॉगिन करते वक़्त आप इन्हे याद रख सकें।

सारी जानकारियां भरने के बाद आप सबमिट रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर क्लिक करें।

चरण 2 : अब आप अपनी यूज़र आईडी एवं पासवर्ड की सहायता से अपने अकाउंट में लॉगिन करें।

चरण 3 : आपको ऊपर फ्लाइट टिकट्स का एक ऑप्शन दिखेगा। आप उसे क्लिक करें।

आपकी स्क्रीन पर अब एक नया विंडो खुला होगा। आपको वहाँ from (any city or airport) और to (any city or airport) का ऑप्शन दिखेगा। आप रिक्त स्थानों में नजदीकी हवाईअड्डे या शहर का नाम लिख दें।

अब आप departure date पर क्लिक करें। आपको एक कैलेंडर नजर आएगा जिसकी मदद से आप अपनी यात्रा की तिथि वहां डाल सकते हैं। तत्पश्चात आप यात्रियों की संख्या सुनिश्चित कर के वहां adults अथवा वयस्कों की संख्या, children अथवा 2 से 11 साल के बच्चों की संख्या और 2 साल से कम उम्र वाले बच्चों की संख्या भर दें। क्लास ऑफ़ ट्रेवल को इकॉनमी में सेट करें। एयरलाइन प्रेफ़रेंस को all airlines रहने दें। इससे आपको सभी एयरलाइन्स की जानकारी प्राप्त होगी। अब सर्च ऑप्शन को क्लिक करें। आपको विभीन्न एयरलाइन्स की उपलब्धता एवं किराये की जानकारी मिलने के बाद आप अपनी सुविधानुसार फ्लाइट बुक कर सकते हैं।

Lowest fare calendar की मदद से आप एक महीने की सबसे सस्ती फ्लाइट्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

चरण 4 : अब आप अपनी पसंद की फ्लाइट का चयन करें और फिर टर्म्स एंड कंडीशंस वाले चेक बॉक्स को चेक करें। अब आप डिटेल में जाकर सभी यात्रियों की डिटेल डालें। ध्यान दें सभी डिटेल्स बिलकुल वैसे ही डालें जैसे आपके पहचान पत्र में दी गई हो। अब आप अपनी सारी कांटेक्ट डिटेल्स, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी डाल कर मेक पेमेंट पर क्लिक करें।

चरण 5 : अब आप अपनी डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के द्वारा अपना किराया अदा कर दें। ध्यान दें की irctc के द्वारा कुछ राशि सेवा शुल्क के तहत काटी जाएगी। अपना पेमेंट करने के बाद आप अपनी टिकट की प्रिंट कॉपी अवश्य ले लें।

निम्न बातें हमेशा ध्यान में रखें :

1. अपनी irctc की अकाउंट डिटेल्स किसी से साझा न करें।

2. Irctc कभी भी आपसे फ़ोन कर के otp की जानकारी नहीं मांगती है। कृपया ऐसी कोई कॉल आने पर कोई भी डिटेल साझा न करें।

The post कैसे बुक करें ऑनलाइन फ्लाइट टिकट appeared first on Hindikhoj How to.



This post first appeared on Hindi Khoj, please read the originial post: here

Share the post

कैसे बुक करें ऑनलाइन फ्लाइट टिकट

×

Subscribe to Hindi Khoj

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×