Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Short Hindi Stories With Moral Values- सबसे बेहतरीन प्रेरणादायक कहानी

Short Hindi Stories With Moral Values- सबसे बेहतरीन प्रेरणादायक कहानी 

हेलो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में Short Hindi Stories With Moral Values मतलब की सबसे बेहतरीन प्रेरणादायक कहानी को पढ़ेगें! इस कहानी को पढने के बाद आपको काफी प्रेरणा मिलेगी! इन बेहतरीन कहानी से आपको कुछ ना कुछ सीखने को जरुर मिलेगा! मुझे पूरी उम्मीद है की आपको Short Hindi Stories आपके लिए हेल्पफुल होगा! अदि आपको Short Hindi Stories With Moral Values अच्छा लगे तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ whatsapp और facebook पर शेयर करना ना भूले! 

1= Short Hindi Stories- मम्मा बस भी करो सुलाओगी क्या

सरोजनी अपनी 13 वर्षिय बेटी कोमल के साथ अपने घर जा रही थी। दोनों ही कार में बैठी थी और सरोजनी ड्राइव कर रही थी।

सफर के दौरान सरोजनी की इच्छा गाना गुनगुनाने की होने लगी क्यों की एफएम पर उसका मनपसंद गाना चल रहा था।

सरोजनी की आवाज गुनगुनाहट से गाने में बदल गई और वो अपनी मस्ती में गाना जोर जोर से गाने लगी।

उसकी बेटी ने अचानक आंखे खोली और बोली बस भी करो मम्मा सुलाओगी क्या !

सरोजनी अवाक् रह गई उन्हें अपनी बेटी से ये उम्मीद नहीं थी। उन्हें लगा था की उनकी बेटी उनकी भावनाओ का ख्याल रखती है।

मुस्कुराते हुए उसकी बेटी ने फिर कहा  की मम्मा आप जब भी गुनगुनाते हो मुझे आपकी आवाज लोरी की तरह लगती है और मीठी मीठी नींद में मैं कब खो जाती हूँ पता ही चलता है।

जब सरोजनी ने ये सुना तो उनकी आँखे भर आई। और उन्होंने अपनी बेटी के सर पर प्यार से हाथ फिरते हुए सिर्फ यही कहा

“मेरी प्यारी गुड़िया तुम ही मेरी असली ख़ुशी हो”

2= Short Hindi Stories- क्या तुम मुझसे प्यार करती हो 

लड़का अपने प्यार का इजहार करने के लिए लड़की से पूछता है

लड़का : अगर में मर जाऊ तो क्या तुम मेरे लिए रोवोगी?

लड़की : नहीं।

लड़का उदास हो जाता है और जाने के लिए पलट जाता है की तभी वो लड़की उसका हाथ पकड़ लेती है।

लड़की : मैं तुम्हे प्यार नहीं बहुत प्यार करती हूँ। और में तुम्हारे साथ नहीं तुम्हारे दिल में रहना चाहती हूँ।  अगर तुम मर जाओगे या तुम्हे कुछ हो जायेगा तो में रोउंगी नहीं मर जाउंगी और सीधा तुम्हारे पास आ जाउंगी।

दोस्तों ये 3 ऐसे मौके है जहा पर हम सामने वाले से हमारी इच्छानुसार जवाब की उम्मीद तो करते हैं पर उसका हमारे प्रति रवैया या फीलिंग क्या है को समझने की कोशिश नहीं करते। हमें लगता है की सामने वाला हमारी क़द्र नहीं करता है पर हो सकता है की वो आपके साथ अपने रिश्ते और भावनाओ को उससे भी ज्यादा जोड़े रखता है जितना हम सोचते है।

मै उम्मीद करता हु की आपको Short Hindi Stories With Moral Values पसंद आया होगा! यदि आपको ये Short Hindi Stories पसंद आया है तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले!

प्रिय मित्रो यदि आपके पास भी Short Hindi Stories With Moral Values से related कोई इनफार्मेशन हो तो आप उस  इनफार्मेशन को मेरे पर्सनल ईमेल saddamhusen907@gmail पर भेज सकते है!. हम आपके उस इनफार्मेशन को आपके नाम और फोटो के साथ अपने वेबसाइट पर प्रकाशित करेंगे!

आपके पास Short Hindi Stories में और Information हैं, या दी गयी जानकारी मैं कुछ गलत लगे तो तुरंत हमें email करके बताये हम इसको update करते रहेंगे! अगर आपको Short Hindi Stories With Moral Values अच्छा लगे तो इसको  facebook पर share कीजिये.

Tag= hindi short stories with moral, short moral story in hindi for class, very short story in hindi, moral stories in hindi for class, moral stories in hindi for class, funny story hindi moral, hindi moral stories for class , hindi short stories for class, funny story hindi moral, 


This post first appeared on Prohindi, please read the originial post: here

Share the post

Short Hindi Stories With Moral Values- सबसे बेहतरीन प्रेरणादायक कहानी

×

Subscribe to Prohindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×