Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

GK Objective Question Answer in Hindi

नमस्कार दोस्तों,  Objective Gk Question in Hindi, GK in Hindi Question : प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए आप सभी परीक्षार्थियों के लिए आज हम सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर उपलब्ध करा रहे है | जो आपके होने वाले आगामी परीक्षा की तैयारी करने के लिए बहुत ही उपयोगी प्रश्न-उत्तर है | “Objective Gk Question Answer” में आपको अधिकतर परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों को आप सभी छात्रों के लिए लेकर आए है | जो आपके आगामी परीक्षा की तैयारी करने में बहुत ही सहायक सिद्ध होंगे |

GK Objective Question Answer in Hindi

आप सभी प्रतियोगी परीक्षार्थियों को बता दे की यह सभी GK Objective Question Answer in Hindi  प्रश्न-उत्तर आगामी SSC, Railway, IAS, PCS, UPSC, Police, Airforce, Navy, NDA,  Army, And Other One Day Exam की तैयारी करने के लिए अत्यधिक उपयोगी प्रश्न-उत्तर है, इसलिए आप सभी परीक्षार्थी Gk Quiz in Hindi प्रश्नों को भलीभांति पढ़कर याद करिए |

Top 50 GK Objective Question Answer learn in Hindi

1) चन्द्रमा पृथ्वी का एक चक्कर कितने दिनों में लगता है ?
(A) लगभग 28.3 दिन
(B) लगभग 30.2 दिन
(C) लगभग 28.1 दिन
(D) लगभग 27.3 दिन

Answer
उत्तर: लगभग 27.3 दिन

2) जैन धर्म में पूर्ण ज्ञान के लिए क्या शब्द है ?
(A) रत्न
(B) निर्वाण
(C) जिन
(D) कैवल्य

Answer
उत्तर: कैवल्य

3) घर : रसोई : : पौधा : ?
(A) पत्ती
(B) मिट्टी
(C) जड़ (D) तना

Answer
उत्तर: जड़

4) ‘मालती माधव’ किसकी रचना है ?
(A) हर्षवर्द्धन
(B) भवभूति
(C) जयदेव
(D) विष्णु शर्मा

Answer
उत्तर: भवभूति

5) उच्च न्यायालय को किसका अधीक्षण करने का अधिकार है ?
(A) सर्वोच्च न्यायालय
(B) लोक सभा आयोग
(C) अधीनस्थ न्यायालय
(D) विधि विभाग

Answer
उत्तर: अधीनस्थ न्यायालय

6) लघु उद्योगों पर निम्नलिखित औद्योगिक नीतियों में से किस नीति प्रस्ताव में अधिक जोर दिया गया था ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) 1956 औद्योगिक नीति में
(C) 1948 औद्योगिक नीति में
(D) 1977 औद्योगिक नीति में

Answer
उत्तर: 1977 औद्योगिक नीति में

7) स्वस्थ्य मनुष्य में प्रति मिनट हृदय स्पन्दन होता है ?
(A) 95 बार
(B) 72 बार
(C) 50 बार
(D) 80 बार

Answer
उत्तर: 72 बार

8) मानव का जैविक नाम है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) होमो सेपियंस
(C) होमो इरेक्टस
(D) होमो हैबिलिस

Answer
उत्तर: होमो सेपियंस

इसे पढ़ें :-

  • GK Trick General Knowledge in Hindi 2019 PDF Download
  • Disha GK Capsule & Current Affairs 2018 Download PDF

9) ‘आजाद हिन्द फौज” की स्थापना कहाँ की गई?
(A) जापान
(B) भारत
(C) इटली
(D) सिंगापुर

Answer
उत्तर: सिंगापुर
इसे पढ़े :-

10) जनसंख्या का सर्वाधिक भार कहाँ पाया जाता है ?
(A) एशिया
(B) आस्ट्रेलिया
(C) अफ्रीका
(D) यूरोप

Answer
उत्तर: एशिया

11) ‘शाहजहाँवाद’ कहाँ स्थित है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) दिल्ली में
(C) आगरा में
(D) लखनऊ में

Answer
उत्तर: दिल्ली में

12) उत्तर भारत में उप हिमालय क्षेत्र के सहारे फैले समतल मैदान को क्या कहा जाता है ?
(A) तराई
(B) खादर
(C) भावर
(D) दून

Answer
उत्तर: भावर

13) दो या दो से अधिक तत्वों के मात्रा के विचार से एक निश्चित अनुपात में संयोग करने से बना पदार्थ कहलाता है ?
(A) तत्व
(B) मिश्रण
(C) यौगिक
(D) द्रव

Answer
उत्तर: यौगिक

14) M.S Word में स्पेलिंग को सही करने वाले सॉफ्टवेयर को क्या कहते हैं ?
(A) स्पेलप्रो
(B) एक्सप्रेस
(C) स्पेल चेक
(D) आउटलुक

Answer
उत्तर: स्पेल चेक

15) एक बच्चा 8 अगस्त 1978 को पैदा हुआ उस दिन मंगलवार था वर्ष 1986 में उसका जन्मदिन किस दिन होगा ?
(A) बृहस्पतिवार
(B) रविवार
(C) शनिवार
(D) मंगलवार

Answer
उत्तर: मंगलवार

16) 80 % से अधिक सेल में पाया जाने वाला पदार्थ क्या है ?
(A) चर्बी
(B) खनिज
(C) जल
(D) प्रोटीन

Answer
उत्तर: जल

इसे पढ़ें :-

  • Arjun Current Affairs Samsamyiki 2019 Download In Hindi PDF
  • EDristi Current Affairs Reminder Yearly 2019 Download Pdf In Hindi

17) ‘आनन्द भवन’ स्थित है ?
(A) लखनऊ में
(B) आगरा में
(C) इलाहाबाद में
(D) दिल्ली में

Answer
उत्तर: इलाहाबाद में

18) भारत की सर्वाधिक महत्पूर्ण मिट्टी कौन-सी है ?
(A) जलोढ़
(B) लाल
(C) काली
(D) लैटेराइट

Answer
उत्तर: जलोढ़

19) ज्वार-भाटा को उत्पत्ति के सम्बन्ध में प्रगामी तरंग सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया है ?
(A) विलियम वेवेल
(B) डेविस
(C) जी. वी. एयरी
(D) लाप्लास

Answer
उत्तर: विलियम वेवेल

20) निम्नलिखित में से कौन-सा मशीन इंडिपेंडेंट प्रोग्राम है ?
(A) मशीन लैंग्वेज
(B) हाई लेवल लैंग्वेज
(C) लो लेवल लैंग्वेज
(D) एसेंबिल लैंग्वेज

Answer
उत्तर: हाई लेवल लैंग्वेज

21) भारत में किसकी स्वीकृति के बिना कोई भी सरकारी खर्चा नहीं किया जाता है ?
(A) संसद
(B) प्रधानमंत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) उच्चतम न्यायलय

Answer
उत्तर: संसद

22) निम्नलिखित में कौन-सा देश ताँबे का मुख्य निर्यातक है ?
(A) मोरक्को
(B) बेल्जियम
(C) घाना
(D) जाम्बिया

Answer
उत्तर: जाम्बिया

23) संविधान सभा ने भारत के संविधान को कब स्वीकृत किया था ?
(A) 12 दिसम्बर 1976
(B)15 अगस्त 1947
(C) 26 नवम्बर 1949
(D) 26 जनवरी 1850

Answer
उत्तर: 26 नवम्बर 1949

24) निम्नलिखित में से कौन-सा एक देवनृत्य है ?
(A) भांगरा
(B) कथकली
(C) कुचिपुड़ी
(D) मोहिनीअट्टम

Answer
उत्तर: कुचिपुड़ी

इसे पढ़े :-

  • Tricky Mathematics (गणित) Book Download PDF In Hindi
  • GK Trick General Knowledge in Hindi 2019 PDF Download

25) दिलवाड़ा मन्दिर कहाँ स्थित है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) द्वारिका
(C) माउण्ट आबू
(D) पुरी

Answer
उत्तर: माउण्ट आबू

26) अधिकांश प्रोडक्ट्स पर प्रिंटेड लाइनों के पैटर्न को क्या कहते हैं ?
(A) कोड
(B) स्कैनर्स
(C) बारकोडस
(D) प्राइसेस

Answer
उत्तर: बारकोडस

27) महेन्द्र का सन्धि विच्छेद क्या है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) महे+इन्द्र
(C) महो+इन्द्र
(D) महा+इन्द्र

Answer
उत्तर: महा+इन्द्र

28) भारत में इंटरनेट उपभोक्ताओं की सर्वाधिक संख्या किस राज्य में है ?
(A) तमिलनाडु
(B) मध्य प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) केरल

Answer
उत्तर: महाराष्ट्र

29) किस प्राकृतिक प्रदेश को ‘विकास का प्रदेश’ कहा जाता है ?
(A) सवाना प्रदेश
(B) विषुवतीय प्रदेश
(C) मानसूनी प्रदेश
(D) भूमध्यसागरीय प्रदेश

Answer
उत्तर: मानसूनी प्रदेश

30) भारत में अंकलेश्वर किसके उत्पादन के लिए जाना जाता है ?
(A) ये सभी
(B) यूरेनियम
(C) कोयला
(D) पेट्रोलियम

Answer
उत्तर: पेट्रोलियम

31) सूर्य के रासायनिक मिश्रण में हाइड्रोजन का प्रतिशत कितना है ?
(A) 54%
(B) 61%
(C) 71%
(D) 75%

Answer
उत्तर: 71%

32) भारतीय रुपये के नोट पर कितनी भाषाओं में नोट के मुल्य का उल्लेख होता हैं ?
(A) 14 भाषाओं में
(B) 16 भाषाओं में
(C) 17 भाषाओं में
(D) 15 भाषाओं में

Answer
उत्तर: 15 भाषाओं में

इसे पढ़े :-

  • Tricky GK By Marksman Publication Download PDF In Hindi
  • World Record 2018 GK in Hindi PDF Download

33) भारत की सबसे बड़ी सुरंग जवाहर सुरंग किस राज्य में अवस्थित है ?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) पश्चिम बंगाल
(C) राज्यस्थान
(D) जम्मू और कश्मीर

Answer
उत्तर: जम्मू और कश्मीर

34) केन्द्र और राज्य के बीच धन के बँटवारे के सम्बन्ध में कौन राय देता है ?
(A) वित्त आयोग
(B) संसद
(C) प्रधानमंत्री
(D) योजना आयोग

Answer
उत्तर: वित्त आयोग

35) निम्नलिखित में से किसको राष्ट्रीय आय में शामिल नहीं किया जाता है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) नए पुलों के निर्माण पर किया गया सरकारी व्यय
(C) लाटरी जीतना
(D) मालिक के कब्जे में मकानों का आरोपित किराया

Answer
उत्तर: लाटरी जीतना

36) जिला कलेक्टर किस अधिकारी के अधीनस्थ कार्य करते हैं ?
(A) ये सभी
(B) संभागयुक्त
(C) मुख्य सचिव
(D) प्रभारी सचिव

Answer
उत्तर: संभागयुक्त

37) बेसबॉल में प्रत्येक पक्ष में खिलाडियों की संख्या कितनी होती है ?
(A) 6
(B) 9
(C) 7
(D) 11

Answer
उत्तर: 9

38) ग्रैंड कैनयन नॅशनल पार्क किस देश मे स्थित है ?
(A) फ्रांस
(B) यूनान
(C) मैक्सिको
(D) द युनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका

Answer
उत्तर: द युनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका

39) पाचन क्रिया में प्रोटीन निम्नलिखित में से किस पदार्थ में बदल जाते हैं ?
(A) ग्लूकोज
(B) एमीनो अम्ल
(C) वसा
(D) शर्करा

Answer
उत्तर: एमीनो अम्ल

40) इनमें से वसा कौन विलेय नहीं होता है ?
(A) विटामिन D
(B) विटामिन B
(C) विटामिन A
(D) विटामिन C

Answer
उत्तर: विटामिन B

41) निम्नलिखित राज्य समूहों में वह कौन-सा है, जहाँ यात्री रेल डिब्बों का बड़ी मात्रा में निर्माण होता है ?
(A) उड़ीसा और पश्चिम बंगाल
(B) तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल
(C) पंजाब और तमिलनाडु
(D) पश्चिम बंगाल और पंजाब

Answer
उत्तर: पंजाब और तमिलनाडु

इसे पढ़े :-

  • Yojana Magazine Monthly 2019 PDF in Hindi Download
  • Arihant General Knowledge 2020 PDF Download In Hindi

42) गडकरी विद्रोह का केन्द्र था ?
(A) कोल्हापुर
(B) सिलहट
(C) बिहारशरीफ
(D) सूरत

Answer
उत्तर: कोल्हापुर

43) भारत की निर्वाचन पद्धति निम्न में से किस देश के निर्वाचन पद्धति के अनुरूप है ?
(A) अमेरिका
(B) फ्रांस
(C) रूस
(D) ब्रिटेन

Answer
उत्तर: ब्रिटेन

44) ‘उत्तररामचरितम्’ के लेखक कौन हैं ?
(A) मैथिलीशरण गुप्त
(B) विशाखदत्त
(C) भवभूति
(D) जगदीश

Answer
उत्तर: भवभूति

45) निम्नलिखित में कौन धात्विक खनिज है ?
(A) कोयला
(B) सोना
(C) हीरा
(D) जिप्सम

Answer
उत्तर: सोना

46) भारत में किस उद्योग में सर्वाधिक लोग कार्यरत हैं ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) कपड़ा उद्योग में
(C) जूट उद्योग में
(D) चीनी उद्योग में

Answer
उत्तर: कपड़ा उद्योग में

47) निम्नलिखित में से कौन सा एक सागर बिना तट के है ?
(A) ओखोत्सक का सागर
(B) सारगसो सागर
(C) श्वेत सागर
(D) तसमा न सागर

Answer
उत्तर: सारगसो सागर

48) संसार की अधिकांश वर्षा निम्न में से किस रूप में होती है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) मानसूनी वर्षा
(C) पर्वतीय वर्षा
(D) संवहनीय वर्षा

Answer
उत्तर: संवहनीय वर्षा
49) नर्मदा और तापी प्रकार के डेल्टा का निर्माण करती है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) ज्वारनदमुखी डेल्टा
(C) चापाकार डेल्टा
(D) पक्षीपाद डेल्टा

Answer
उत्तर: ज्वारनदमुखी डेल्टा

50) वायु में आपेक्षिक आर्द्रता मापन हेतु प्रयुक्त उपकरण है ?
(A) हाइड्रोग्राफ
(B) पैन्टोग्राफ
(C) हाइग्रोग्राफ
(D) बैरोग्राफ

Answer
उत्तर: हाइग्रोग्राफ

 CCC Book PDF Computer Awareness 2018 Download 

The post GK Objective Question Answer in Hindi appeared first on Sarkari E-Notes.



This post first appeared on India And World Geography Dr. Khullar In English Hindi PDF, please read the originial post: here

Share the post

GK Objective Question Answer in Hindi

×

Subscribe to India And World Geography Dr. Khullar In English Hindi Pdf

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×