Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

12 Months Name in Hindi and English – बारह महीनों के नाम

12 Months Name in Hindi and English : दोस्तों आज हम साल के बारह महीनों के नाम हिंदी और इंग्लिश भाषा में लिखी है. जैसा कि हम सभी को पता है 1 साल में 12 महीने और 365 दिन होते है.

अक्सर विद्यालयोँ में कक्षा LKG, UKG, 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8 के विद्यार्थियों को परीक्षाओं में 12 महीने के नाम लिखने को दिए जाते है. विद्यार्थियों की सहायता के लिए हमने बारह महीनों के नाम हिंदी और इंग्लिश भाषा मेंटेबल बनाकर समझाएं है.

सबसे कम दिन वाला महीना फरवरी होता है जिसमें 28/29 दिन होते है. 1 साल में 525,949.2 Minutes होते है. हिंदू कैलेंडर के हिसाब से 2019 कि शुरुआत विक्रम सम्वत – 2075 है.

Get 12 Month Names in Hindi and English

Months of the year in Hindi & English


(1) January – जनवरी

(2) February – फ़रवरी

(3) March – मार्च

(4) April – अप्रैल

(5) May – मई

(6) June – जून

(7) July – जुलाई

(8) August – अगस्त

(9) September – सितंबर

(10) October – अक्टूबर

(11) November – नवंबर

(12) December – दिसंबर

Hindu Months Name in Hindi language

इस लेख में हमने हिंदू कैलेंडर में महीनों के नाम किस प्रकार लिखे जाते है वह बताएं है साथ ही यह भी बताया है कि अंग्रेजी कैलेंडर की तुलना में हिंदू महीनों की शुरुआत कब होती है.


Hindu Months Name Starting Date
चैत्र माह (चैत) – Chaitra Begins 22 / 21* March
वैशाख माह (बैसाख) – Vaisakha Begins 21 – April
ज्येष्ठ माह (जेठ) – Jyaistha Begins 22 – May
आषाढ़ माह – Asadha Begins 22- June
श्रावण माह (सावन) – Shravana Begins 23 – July
भाद्रपक्ष माह (भादों) – Bhadra Begins 23 – August
आश्विन माह (क्वार) – Asvina Begins 23 – September
कार्तिक माह – Kartika Begins 23 – October
मार्गशीष माह (अगहन) -Agrahayana Begins 22 – November
पौष माह – Pausa Begins 22 – December
माघ माह – Magha Begins 21 – January
फाल्गुन माह – Phalguna Begins 20 – February

2019 के प्रमुख त्यौहार

इस लेख में हमने 2019 वर्ष के प्रत्येक माह में आने वाले प्रमुख त्योहारों के नाम तारीख सहित लिखे हैं जिससे विद्यार्थियों और अभिभावकों को आने वाले त्योहारों का पता चल सके.


जनवरी – माघ माह :

13 – गुरु गोविंद सिंह जयंती, 14 – मकर संक्रांति, 26 – गणतंत्र दिवस.

फरवरी – फाल्गुन माह :

10 – बसंत पंचमी, 19 – गुरु रविदास जयंती, शिवाजी जयंती.

मार्च – चैत्र माह (चैत) :

1 – स्वामी दयानंद जयंती, 4 – महाशिवरात्रि, 20 – होलिका दहन, 21 – धुलंडी व छारेंडी.

अप्रैल – वैशाख माह (बैसाख) :

6 – चेटीचंड, 13 – श्री राम नवमी, 14 – अंबेडकर जयंती, 17 – महावीर जयंती, 19 – गुड फ्राइडे.

मई – ज्येष्ठ माह (जेठ) :

7 – श्री परशुराम जयंती, 31- जुमातुलविदा.

जून – आषाढ़ माह :

5 – ईदुलफितर, 6 – महाराणा प्रताप जयंती,

जुलाई – श्रावण माह (सावन) :

4 – रथ यात्रा, 16 – गुरु पुर्णिमा.

अगस्त – भाद्रपक्ष माह (भादों) :

12 – ईदुलजुहा,15 – रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस, 24 – जन्माष्टमी.

सितंबर – आश्विन माह :

2 – गणेश चतुर्थी, 8 – बाबा रामदेव जयंती, 10 – ताजिया (मुहर्रम), 29 – नवरात्रा स्थापना.

अक्टूबर – कार्तिक माह :

2 – महात्मा गांधी जयंती, 6 – दुर्गाष्टमी, 7 – महानवमी, 8 विजयादशमी (दशहरा), 27 – दीपावली, 28 – गोवर्धन पूजा, 29 – भाई दूज.

नवंबर – मार्गशीष माह :

10 – बारावफात, 12 – गुरु नानक जयंती,

दिसंबर – पौष माह :

21 – पाशर्वनाथ जयंती, 25 – क्रिसमस दिवस.


यह भी पढ़ें –

Birds Name in Hindi and English पक्षियों के नाम List of Birds

Color Name In Hindi and English – 20 रंगों के नाम हिंदी में

Vegetables Name In Hindi and English – सब्जियों के नाम

Fruits Name in Hindi and English – फलों के नाम

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Months Name in Hindi and English आपको पसंद आया होगा। अगर यह लेख आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

The post 12 Months Name in Hindi and English – बारह महीनों के नाम appeared first on Hindi Yatra.



This post first appeared on Hindi Yatra, please read the originial post: here

Share the post

12 Months Name in Hindi and English – बारह महीनों के नाम

×

Subscribe to Hindi Yatra

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×