Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

रूखी त्वचा के लिए? Gharelu Nuskhe For Dry Skin In Hindi

Gharelu Nuskhe For Dry Skin In Hindi: सर्दियों में नमी की कमी के कारण  हमारी त्वचा शुष्क, बेजान होने के साथ-साथ त्वचा का रूखा होना, फटना, रैशेज जैसी समस्याएं हो सकती है, तथा सर्दियों में त्वचा के रंग पर भी प्रभाव पड़ता है। अगर आपकी त्‍वचा रूखी है तो आपके लिए सर्दियों का मौसम किसी आफत से कम नही। ऐसे में चेहरे की सुंदरता कायम रखने में घरेलू नुस्‍खे कारगर साबित होते हैं। घरेलू नुस्‍खों के प्रयोग करने से चेहरे पर प्राकृतिक नमी लौट आती है। आइए हम रूखी त्‍वचा के लिए घरेलू नुस्‍खों के बारे में बताते हैं।

रूखी त्वचा के लिए? Gharelu Nuskhe For Dry Skin In Hindi

चहरे व हाथ पैरों की त्वचा में कसावट आती है और उनमे कसावट आने के कारण Skin से खून भी निकलने लगता है. किसी आफत से कम नही है. रूखी त्‍वचा के लिए घरेलू उपाय से चेहरे की सुंदरता कायम होते हैं. रूखी त्‍वचा के लिए घरेलू उपाय है जिनकी मदद से आप अपनी रूखी त्वचा को ठीक कर सकते है.यदि आप इन घरेलु उपायों का प्रयोग करते हो तो आपके चेहरे पर फिर से प्राकृतिक नमी लौट आती है.

1. दूध का उपचार

थोड़ा सा कच्चा दूध लें और इसे अपनी त्वचा पर इस तरह लगाएं कि आपका चेहरा एवं गला अच्छे से ढक जाए। दूध में प्राकृतिक एवं अच्छा वसा होता है जो आपकी त्वचा की खोयी नमी को लौटा लाता है। एक पात्र में सादा कच्चा दूध लें तथा इसमें रुई का गोला डुबोएं। अब इसका प्रयोग अपने चेहरे पर करें। कुछ समय तक इसका प्रयोग करने के बाद इसके सूखने की प्रतीक्षा करें। इसके बाद ठन्डे पानी से धो लें।

2. जैतून के तेल की मालिश

आजकल लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति काफी जागरूक हो गए हैं, अतः घर पर जैतून का तेल मिलना काफी आसान है। लोग एनी किसी तेल की बजाय जैतून के तेल का सेवन ज़्यादा पसंद करते हैं। पर्याप्त मात्रा में जैतून का तेल लें और इसका प्रयोग अपने चेहरे तथा शरीर पर करें। इससे तब तक मालिश करें जब तक कि यह तेल आपकी त्वचा में समा ना जाए।

 Must Read:- Aloe Vera Face Pack Home Made In Hindi

3. दही

लोग सालों से दही को अपनी त्वचा और चेहरे को मुलायम और सुंदर बनाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। शुष्क त्वचा के लिए दही अद्भुत उपचार है। 1 चम्मच दही, 2 बूंदें नींबू का रस और 1 चम्मच शहद मिलाएं। अच्छी तरह से मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं।

4. जई के साथ खाने का सोडा

जई को थोडा मोटा पीसकर उसमे थोडा खाने का सोडा और वनिला मिलाएं। इसमें थोडा गुनगुना पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं। यह पेस्ट अपने चेहरे पर लगाकर उँगलियों से मालिश करें। 1 मिनट तक रखकर फिर निकाल दें।

5. चॉकलेट मास्क

चॉकलेट में वसा होता है और इससे बना मास्क आपकी त्वचा से शुष्क परत,त्वचा का रूखापन निकाल देता है और उसे पर्याप्त नमी पहुंचाता है। यह मास्क बनाने के लिए एक डिब्बे में 3 छोटे चम्मच कोको पाउडर, 2 छोटे चम्मच शहद और मसला हुआ अवोकेडो 1 चम्मच लें। अच्छी तरह से सभी पदार्थ मिलाकर अपने शरीर पर लगाएं। चॉकलेट मास्क के प्रयोग से आपके चेहरे के दाग और धब्बे पूरी तरह दूर हो जाएंगे।

 Must Read:- Aloe Vera Face Pack Home Made In Hindi

6. एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल एक बेहतरीन पौधा है जो आपकी रसोई के बगीचे में आसानी से उपलब्ध भी होता है। सिर्फ एलो वेरा की एक पत्ती लें और इसमें से जेल निकाल लें। आप एलो वेरा जेल से बेहतरीन फायदे प्राप्त कर सकते हैं, क्योंकि यह त्वचा को प्राकृतिक रूप से नमी प्रदान करने का काम करता है। इसके प्रयोग से बिना किसी साइड इफेक्ट्स (side effects) के आपके चेहरे से रूखापन दूर हो जाएगा।एलो वेरा जेल का प्रयोग बाज़ार में मिलने वाले ज़्यादातर  मोइस्चराइज़र्स (moisturizers) तथा त्वचा की सुन्दरता के उत्पादों में भी किया जाता है। पर प्राकृतिक रूप से निकाला गया जेल ज्यादा प्रभावी साबित होगा।

शुष्क त्वचा-ड्राई स्‍किन के लिए घरेलु उपाय

1 ताजा टमाटर और पके हुए पपीते के 2-3 छोटे टुकडे मिक्सर में पीसकर तरल पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपनी शुष्क त्वचा और चेहरे पर लगाएं और फिर ठंडे पानी से धो डालें।

6-7 बादाम रात भर के लिए भिगोयें। दुसरे दिन सुबह उन्हें पीसकर पेस्ट बना लें। उसमे 1 बड़ा चम्मच दूध मिलाएं। यह पेस्ट अपने चेहरे पर और शुष्क त्वचा पर लगाएं। 15 मिनट के बाद ठंडे पानी से धो डालें| दूध प्राकृतिक मॉइस्चराइजर है और वह त्वचा में नमी को बनाये रखता है। इस मिश्रण में शहद भी मिलाया जा सकता है।

 Must Read:- Aloe Vera Face Pack Home Made In Hindi

पके हुए अवोकाड़ो से बीज निकालकर फिर उसे पिस लें। 1 बड़ा चम्मच नींबू और जैतून का तेल उसमे मिलाएं। अच्छी तरह से मिलाकर यह मास्क शुष्क त्वचा पर लगाएं।एक पका केला पिस लें और उसमे 1 बड़ा चम्मच शहद मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। शहद प्राकृतिक मॉइस्चराइजर है और केला त्वचा में नमी बनाए रखता है।

1 बड़ा चम्मच गुलाब का तेल और बादाम का तेल मिलाएं। सोने से पहले यह मिश्रण शुष्क त्वचा पर लगाएं।

घृतकुमारी का अर्क त्वचा को प्राकृतिक रूप से नमी प्रदान करता है। ताजा अर्क शुष्क त्वचा पर लगाकर 10 मिनट के बाद धो डालें।

Share the post

रूखी त्वचा के लिए? Gharelu Nuskhe For Dry Skin In Hindi

×

Subscribe to Top 5 सोवियत एंड रुस्सियन स्पेस मिशंस | Top News In Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×