Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

How To Create A Blog For Free And Make Money In Hindi

How To Create A Blog For Free And Make Money In Hindi: अगर एक blog create करना चाहते हैं! create a blog for free तो मैं आपके दिल की बात समझ सकता हूँ कि आपके मन के अन्दर अपने blog से जल्द से make money का जो लड्डू फूट रहा है उसे भी में जनता हूँ? पर असलियत मैं ऐसा कुछ नहीं है। ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाना कैंटीन में बैठ कर कोल्ड ड्रिंक पीने जितना आसान काम नहीं है। इसके लिए समय, कड़ी मेहनत और नियमशीलता की जरूरत होती। यह एक सीडी के जैसा होता है जिसमे आपको एक कदम के बाद दूसरा कदम उठाना पड़ता है और जब आप सबसे ऊपर पहुँच जाते हैं तो हम कोई भी उसकी गणना भी नहीं कर सकते ब्लॉग्गिंग आपको  किस हद तक सफलता दिला सकता है।

How To Create A Blog For Free And Make Money In Hindi

भारत में अधिकतम लोगो को यह तक नही पता होता की वेबसाइट क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए और जिन लोगो को वेबसाइट के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी पता होती है उन लोगो को यह नही पता होता की blog कैसे create करे| मेने अपने इस ब्लॉग पर गूगल पर फ्री वेबसाइट कैसे बनाये उसके बारे में पूरी जानकारी बताई है पर फिर भी उस आर्टिकल को पढने के बाद सभी के मन में एक सवाल जरुर आता है की sir मेने वेबसाइट को बनाली है पर अब आगे क्या करू? मतलब यह है की काफी सारे लोग ऐसे है जो ब्लॉग तो बना लेते है पर उसके बाद क्या करें उसकी पूरी जानकारी उनको नही है.

तो आज में आपको A to Z blogging tips and trick बताने जा रहा हूँ जिसको फॉलो करके आप एक अच्छी website create कर पाओगे और उससे पैसे भी कमा पाओगे. वैसे तो काफी सारी जगह पर आपको पढ़ने को मिलेगा की ब्लॉगर पर वेबसाइट केसे बनाए, पर अगर आप ब्लॉग्गिंग करने के लिए सीरियस हो और उसी में अपना भविष्य बनाना चाहते हो तो में आपको बोलूँगा की आप वर्डप्रेस पर ही अपना new blog create करिए और वही पर प्रैक्टिस करिए.

अगर आपको फ्री ब्लॉग बनाना है तो आप इन साईट पर जाकर ब्लॉग बना सकते हो.

  • Blogger
  • WordPress.com
  • Tumblr

आप इन तीनों साईट पर जाकर फ्री ब्लॉग बना सकते हो, पर फिर भी में आपको बोलूँगा की आप WordPress.org (self-hosted) पर साईट बनाये. यहाँ पर आपको थोड़े बहुत पैसे खर्च करने पड़ेंगे पर फिर भी यह फ्री वाले से बहुत ज्यादा बेहतर है और मेरी जो साईट है वो खुद WordPress पर है.

Start A Blogging On WordPress In Hindi

ब्लॉग्गिंग की ट्रेनिंग देने से पहले में आपको यह बता देता हूँ की आज में आपको किन-किन टॉपिक के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसको फॉलो करके आप एक successful blogger बन पाओ.

  • कोनसा टॉपिक चूस करे
  • How to register a Domain Name for Free
  • How to choose the best Web Hosting
  • WordPress kaise install kare
  • WordPress par theme kaise upload kare
  • How to write your first Blog Post
  • How to Customize WordPress with Plugins
  • Google Adsense guide (पैसे कमाने के लिए)

Best Topics For Blogging In India

अगर आप ब्लॉग्गिंग करना चाहते हो तो सबसे पहला जो स्टेप होता है वो है की आप किस टॉपिक पर लिखना चाहते हो. अधिकतम लोग ब्लॉग्गिंग में इसलिए फ़ैल हो जाते है क्यूंकि उनको पता ही नही होता है की उनको किस विषय के उपर लिखना है. वो ब्लॉग तो बना लेते है और कुछ-ना-कुछ लिखते रहते है फिर चाहे उनका उस टॉपिक पर लिखने का मन ही क्यों ना हो.

अगर आप new blog create करने का विचार बना रहे हो तो आप सबसे पहले यह निर्णय लो की आपको किस विषय में लिखना है. आप उसी टॉपिक पर लिखो जिसकी आपको सबसे ज्यादा जानकारी हो और लिखने में आपको भी ख़ुशी हो. यहाँ पर में आपको थोड़े बहुत टॉपिक बता देता हूँ जिसको देखकर आप अनुमान लगा सकते हो की आपको किस टॉपिक के उपर ब्लॉग्गिंग शुरू करनी है.

  1. Recipes
  2. Politics
  3. Global warming
  4. Parenthood
  5. Beginner’s guides to anything!
  6. Overcoming adversity or illness
  7. Life Experiences
  8. Products or service reviews
  9. Family
  10. Gaming
  11. Travel Experiences
  12. Educational
  13. Charity
  14. Activism
  15. Music
  16. Celebrities
  17. Personal Stories
  18. Jokes and Humor
  19. Myths
  20. History
  21. Sports

Web Hosting and Domain name kaise kharide

95% लोग अपनी साईट wordpress पर बनाते है इसको यूज करना सबसे ज्यादा आसान है. इसमें आप plugin install कर सकते हो, अपने हिसाब से अपनी साईट डिजाईन कर सकते हो और सबसे जरूरी इससे आप बहुत सारे पैसे भी कम सकते हो. जैसा की आपको पता होगा की WordPress.com पर जाकर आप फ्री domain name buy कर सकते हो और वो आपको free hosting भी प्रोवाइड करेगी.

पर यहा पर जो आपको domain name मिलेगा वो xyz.wordpress.com के नाम से मिलेगा, इसका मतलब यहा पर wordpress पोपुलर हो रहा है आप नही. फ्री वाले वर्शन पर आप कोई plugin install नही कर सकते, इसमें आप अपने मन पसन्द की थीम नही लगा सकते जो theme वर्डप्रेस आपको देगी आप बस वोही थीम लगा सकते हो. तो हमे क्या करना है हमे Web Hosting and Domain name purchase करना है.

Web Hosting क्या है?

वेब-होस्टिंग एक जमीन की तरह होती है जहा पर आप अपना घर बना सको. जितने भी blogger है उन सबको web होस्टिंग की जरूरत पढ़ती है. Domain name आपको कम-से-कम 300 से 400 रुपया का एक साल का मिल जाएगा और वेब होस्टिंग normally $7.99 / month मतलब Rs.530 / महिना मिल जाएगी.

Domain name kya hai?

डोमेन name आपकी वेबसाइट का नाम है जिसको इन्टरनेट पर जब कोई टाइप करेगा तो वो आपकी वेबसाइट (घर) पर आ जाएगा. उधारण के लिए google.com और topnewshindi.com.

सबसे पहले आप ग्रीन बटन पर क्लिक करे जहा पर ‘get started now लिखा है.

जब आप next स्क्रीन पर पहुच जाते हो तो आपके सामने plane choose करने का option आता है basic, plus, prime. तो इनमे से आप कोई सा भी प्लेन ले सकते हो. पर अगर आप मेरी राय लो तो आप plus वाला प्लेन सेलेक्ट करो. अगर आपके पास पैसे कम है तो आप basic प्लेन वाला आप्शन भी सेलेक्ट कर सकते हो.

प्लेन select करने के बाद आप अपना domain name सेलेक्ट कर सकते हो (अपनी वेबसाइट का नाम)

Domain select करने के बाद next page पर आपके सामने 3 option आएंगे.

  1. Account information : यहा पर आपको न्यू अकाउंट बनाना होगा
  2. Package information : आपको कोनसा package लेना है वो आप देख लेना जो आपको ठीक लगे
  3. Payment information : इधर आपको payment देनी होगी जितने की आपको होस्टिंग पड़ेगी

उपर दिया गया screenshot एक उधारण के लिए है अगर आपको कुछ और आप्शन सेलेक्ट करना है तो आप कर सकते हो. जब आप यह सब स्टेप complete कर लेते हो तो आपके email id पर एक मेल आयेगा जहा पर आपके वेबसाइट की पूरी detail होगी जहा पर आपको cPanel (control panel) का यूजरनाम और पासवर्ड मिलेगा.

cPanel में आप बहुत कुछ मैनेज कर सकते हो और वही से आपको wordpress install करना होगा. जब आप cPanel पर login कर लेते हो तो वहा आपको wordpress लिखा हुआ दिखेगा तो आप उसपर क्लिक करे और जो detail आपके सामने आये उसको भरले और wordpress के लिए न्यू username and password बनाकर कंटिन्यू करे.

जब आप wordpress को पूरी तरीके से install कर लेते हो तो आपके सामने एक मेसेज आयेगा.

Congratulations, you have created your WordPress site.

  1. अब आपकी wordpress site install हो चुकी है. WordPress पर login करने के लिए http://yoursite.com/wp-admin पर जाओ.
  2. और जो अपने wordpress का username and password बनाया था उसको डालकर login करें.
  3. अब जो हमारा टॉपिक हैं How to start a blogging उसके बारे में चर्चा करेंगे.

Selecting your WordPress Theme

सबसे पहले हमको अपनी साईट पर थीम अपलोड करनी है जिससे हमारी साईट दिखने में अच्छी लगे. वेसे तो जब आप wordpress इनस्टॉल करते हो तो उसमे पहले से ही theme upload हुई आती है पर वो दिखने में अच्छी नही होती इसलिए जो आपको थीम पसन्द आये आप वो लगा सकते हो.

इन्टरनेट पर आपको बहुत सारी फ्री थीम मिल जाएगी जिसको आप डाउनलोड कर सकते हो. जब आप थीम डाउनलोड कर लेते हो तो अपना wordpress dashboard open करो और वहा पर Appearance लिखा हुआ दिखेगा उसपर क्लिक उसके बाद theme पर क्लिक करो. Appearance » Themes.

  • उसके बाद Add New बटन पर क्लिक करो. जब आप Add new बटन पर क्लिक करते हो तो उसके बाद आपको Upload theme लिखा हुआ दिखेगा तो आप उसपर क्लिक करे और जो थीम आपको अपलोड करनी है वो थीम सेलेक्ट करले और थीम को install करले.

जब एक बार आप theme upload कर लेते हो तो आप उसको अपनी मर्जी से customize कर सकते हो Customize link पर क्लिक करके जो आपके Appearance menu के अन्दर मिलेगा. जब एक बार आप theme को upload और customize कर लेते हो तो उसके बाद आपका जो next स्टेप है वो है आपका पहला blog post लिखने का.

Creating Your First Blog Post

अपना पहले आर्टिकल publish करने के लिए आप अपने WordPress dashboard में Posts » Add New पर क्लिक करे. पर पोस्ट को publish करने से पहले आप एक बात का ध्यान दे की आपका आर्टिकल किस टॉपिक पर है और उसी टॉपिक से रिलेटेड आपको एक category बनानी होगी उसके लिए आप Posts >> Categories पर जाकर न्यू categories बना सकते हो.

जब आप अपना आर्टिकल लिख लेते हो तो आप publish button (जो राईट में होगा) पर क्लिक करके अपना पहला आर्टिकल पोस्ट कर सकते हो.

Plugins & Customizations

जब आप अपना पहला blog post publish कर लेते हो तो उसके बाद आपको अपनी साईट पर 3 जरूरी pages बनाने होंगे जिससे बाकि सभी लोगो को आपकी साईट के बारे में और अच्छे से पता चले की आपकी साईट किस बारे में.

वर्डप्रेस पर page कैसे बनाये उसके लिए आप नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करे.

  • WordPress ब्लॉग मै अपनी वेबसाइट का About us page कैसे create करे

यहाँ पर 46,000 WordPress plugins available है जिसको आप install कर सकते हो पर में आपको 5 best wordpress plugin के बारे में बताने जा रहा जिसको में खुद अपनी साईट पर इस्तेमाल करता हूँ.

  • Yoast SEO
  • Akismet
  • Jetpack
  • ShareThis
  • W3 Total Cache

Plugin install करने के लिए आप Dashboard >> Plugins >> Add New पर क्लिक करके plugin search कर सकते हो और install कर सकते हो.

Adsense guide in hindi for make money online

जब आप सारे स्टेप complete कर लेते हो और आपकी साईट पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाता है तो उसके बाद बारी आती है की blog se paisa kaise kamaye.

यह सबसे इम्पोर्टेन्ट टॉपिक है जिसको सभी लोग पढ़ना बहुत पसन्द करते है. तो आज में आपको इसके बारे में बता देता हूँ.

पैसे आप 2 तरीके से कम सकते हो.

  1. Affiliate marketing: दूसरो का product को sale करके like amazon, bluehost etc
  2. Advertisement: दूसरी कंपनी के add लगाकर

अगर आप न्यू हो तो में आपको Affiliate marketing के लिए बिलकुल भी नही बोलूँगा आप Advertisement पर अपना फोकस करें.

Online ऐसी बहुत सारी Advertisement company है जिसके ad आप अपनी साईट पर लगा सकते हो और जब कोई व्यक्ति आपकी साईट पर शो हो रहे ad पर क्लिक करेगा तो उस क्लिक का आपको पैसा मिलेगा.

जो कंपनी ad पर क्लिक होने के सबसे ज्यादा पैसा देती है वो Google adsense, media.net इत्यादि है.

10 Din Me Google Adsense Account Approve Kaise Kare

जब भी आप अपना पहला पोस्ट publish करे उससे पहले आप SEO Friendly Blog Post कैसे लिखे – पोस्ट को रैंक कैसे करवाए वाला आर्टिकल पढ़े.

More Related Post:-

  • YouTube Channel Comment Setting Kaise Kare
  • YouTube Video Ko Blog Post Me Kaise Add Kare
  • WordPress Blog Post Par Adsense Ads Kaise Lagaye
  • Blog Post Ke Liye Title Kaise Write Kare
  • Blogger Posts Ko Internal Links Se Kaise Connect Kare
  • Kaise Add Kare Blogger Blog Par One Signal Push Notification Free Me
  • Blogger Blog Par Template / Theme Kaise Upload Kare
  • Email Marketing Kya Hai, Kaise Karen 
  • Blog Website Ke Liye Badhiya Domain Kaise Select Kare
  • Blogger Me Email Subscribe Widget Kaise Add Kare 
  • Hindi Ya Hinglish: Kis Bhasha Me Blogging Kare
  • Google Chrome Me Aw Snap Error Kaise Fix Kare
  • WordPress Blog / Website Par Permalink Settings Kaise Kare
  • SEO Ranking Factor 2018 in Hindi
  • Feedburner Feed URL Kaise Check Kare In Hindi

Share the post

How To Create A Blog For Free And Make Money In Hindi

×

Subscribe to Top 5 सोवियत एंड रुस्सियन स्पेस मिशंस | Top News In Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×