Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

डेंगू से बचाव के लिए छोटे भाई को पत्र | Letter on dengue warning in Hindi

डेंगू से बचाव के लिए छोटे भाई को लिखा गया एक पत्र | Letter to your younger brother warning him about dengue in Hindi (in two hundred words)

मित्रों निचे दिया गया पत्र एक भाई दुसरे भाई को डेंगू के प्रकोप से बचने के लिए लिख रहा है. आप भी इस पत्र से प्रेरणा लेकर अपने इष्टजन को सतर्क कर सकते है.

letter to brother for dengue precaution

कमल शर्मा
सुदामा कुंज, बसंत विहार
इंदौर, मध्यप्रदेश
दिनाँक 18/12/2018

नीरज शर्मा,
टी.टी नगर, भोपाल

प्रिय अनुज सप्रेम नमस्कार,

मैं यहाँ सकुशल हूँ तथा आशा करता हूँ कि तुम एवं माता-पिता भी सकुशल होंगे. मुझे अखबार के माध्यम से यह पता चला कि भोपाल शहर में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. भोपाल शहर में व्यापक डेंगू प्रकोप के बारे में हालिया खबरों ने मुझे गंभीर चिंता के साथ आपको पत्र लिखने के लिए मजबूर कर दिया. मैं इस बीमारी के बारे में कुछ संक्षेप में बताना चाहता हूँ. सबसे पहले, डेंगू बुखार एक वायरस के कारण होता है जिसे एंटीबायोटिक्स के साथ इलाज नहीं किया जा सकता है. इसका इलाज डॉक्टर की पर्यवेक्षण के तहत किया जाता है.

मेरा सुझाव है कि आप इस भयानक बीमारी को रोकने के लिए इन सावधानियों का पालन करें –

(1) डेंगू मच्छर काटने के माध्यम से फैलता है. एक मरीज से दूसरे व्यक्ति को ट्रांसमिशन को रोकने के लिए, रात में मच्छर जाल का उपयोग करना आवश्यक है.
(2) मच्छर का उत्पन्न ना होना घर के साथ-साथ अपने आस-पास में भी जरूरी है; इस प्रकार मच्छर छिड़काव, लेमन ग्रास और अन्य मच्छर भगाने के स्प्रे आदि का उपयोग करे.
(3) शरीर के सभी अंगों पर मच्छर स्प्रे और लोशन का प्रयोग करना चाहिए.
(4) रात को सोते समय मच्छरदानी आदि का उपयोग भी किया जा सकता है.
(5) घर के कचरे को नियमित रूप से कूड़ा दान आदि में डालें.
(6) घर पर अपने आस पास कही भी पानी जमा नहीं होने देना चाहिए.

मुझे पूर्ण विश्वास है कि तुम सभी अपना ध्यान रखोगे. मैं जल्द ही घर पर आऊंगा. मम्मी, पापा को मेरा चरणस्पर्श कहना.

तुम्हारा प्यारा भाई
अशोक कुमार

इसे भी पढ़े :

  • झलकारी बाई का जीवन परिचय
  • विराम चिन्ह की परिभाषा, आवश्यकता और प्रकार
  • देवउठनी एकादशी का महत्व और पूजा विधि

मित्रों आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके अवश्य बताएं. जय हिन्द

The post डेंगू से बचाव के लिए छोटे भाई को पत्र | Letter on dengue warning in Hindi appeared first on Dil Se Deshi.



This post first appeared on Dil Se Deshi : A Hindi Blog For Indian Culture And Education, please read the originial post: here

Share the post

डेंगू से बचाव के लिए छोटे भाई को पत्र | Letter on dengue warning in Hindi

×

Subscribe to Dil Se Deshi : A Hindi Blog For Indian Culture And Education

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×