Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

TOP 25 नागपंचमी शायरी | Happy Nag Panchmi SMS and Status For FB and Whatsapp in Hindi

नागपंचमी शायरी
Happy Nag Panchmi SMS | Nag Panchami Status For FB and Whatsapp in Hindi

आज नागपंचमी है
समाज के सभी नागों को प्रणाम.

इस नागपंचमी
हम सब आस्तीनों के सापों को दूध ना पिला उन्हें कुचलने का प्रण लें.
शुभ नागपंचमी

इसे भी पढ़े :-रक्षाबंधन त्यौहार के लिए 15 बेहतरीन सन्देश और शायरियाँ

आस्तीन के सांपों को भी नागपंचमी की अनंत बधाई और शुभकामनाएँ.

आज धूमधाम से नागपंचमी मनाया जा रहा है.
आप सभी को नागपंचमी की हार्दिक शुभकामनाएँ.
सभी आस्तीन को दूध पीने का निमंत्रण है जी.

Happy Nag Panchami SMS

जंगल के नाग,खेतो और झाड़ियो के नाग
शहरी नागो तथा,गावो के नागो समेत
देश में छुपे आस्तीन के विषैले नागो को भी
नागपंचमी की शुभकामना

सावन के महीने में नाग पंचमी का त्यौहार हैं,
भगवान् शिव के गले में सापों का हार हैं,
जो पिलाए दूध सच्चे दिल से सापों को,
उसका बेड़ा पार हैं.
नागपंचमी पर ढेर सारी शुभकामनाएँ

Nag Panchami SMS

इस नाग पंचमी पर नाग देवता का आर्शीवाद सदैव बना रहे,
जन-जन के जीवन में खुशियों का आवागमन सदैव लगा रहे.
हैप्पी नागपंचमी

सापों को दूध पिलाने का रस्म आप भी निभाएँ.
नाग पंचमी की आपको ढेर सारी शुभकामनाएँ.
शुभ नाग पंचमी

नाग देवता करे आपकी रक्षा
पिलाये दूध उन्हें मीठा मीठा,
हो आपके घर में धन की बरसात,
ऐसी शुभ हो नाग पंचमी की सौगात.

Nag Panchami Status in Hindi

नाग पंचमी की शुभकामनाएँ
देवादिपति महादेव का है आभूषण
श्री विष्णु भगवान का है शेष नाग सिंहासन
अपने फन पर जिसने पृथ्वी उठाई
ऐसे नाग देवता को मेरा वंदन.

सावन का महीना है,
नाग पंचमी का त्यौहार है,
शिव भोले की कृपा है सब पर,
जो जापे नाम शिव का उसका बेड़ा पार है.

आपके जीवन में आये,
सुख, शांति और लक्ष्मी,
मुबारक हो आपको इस साल की नागपंचमी
शुभ नाग पंचमी

Nag Panchami Shayari in Hindi

सावन के महीने में नाग पंचमी का त्यौहार हैं,
भगवान शिव के गले में सापों का हार हैं,
जो पिलाए दूध सच्चे दिल से सापों को
उसका बेड़ा पार हैं.
नागपंचमी पर ढेर सारी शुभकामनाएँ

शिव बाबा के प्यारे हैं नाग-देवता,
करते हम सबकी पूरी मनोकामना,
होंगे सब काम पूरे आप सबके,
अगर रहे आप सबकी शुद्ध भावना.
नाग पंचमी मुबारक हो

शिवजी के गले में स्वर,
अपने फन पर लेकर पृथ्वी को,
लिया है तार,
ऐसे नाग देवता को,
हमारा कोटि कोटि प्रणाम.

Nag Panchami Shayari in Hindi

आई है सावन के महीने में,
नाग-पंचमी की पावन बेला,
आओ सब मिलकर इसे मनाएं,
और साथ में जाएँ देखने मेला,
बधाई हो नाग-पंचमी की

करो भक्तों नाग की पूजा दिल से
होंगे भोले बाबा बहुत खुश आप से
नाग देवता को पिलाओ दूध पंचमी पर आप
शिव देंगे वरदान और दूर होंगे सारे पाप
आपका जीवन सुखमय हो

इसे भी पढ़े :-Best 500 मैसेज और शायरी महाशिवरात्रि के लिए

आओ सब मिलकर नाग-पंचमी मनाएं,
अपने घर आंगन को फूलों से सजाएँ,
होंगे खुश महादेव हम भक्तों से,
आपको नाग-पंचमी की बधाई हो दिल से.

Nag Panchami Shayari in Hindi

देवादिपति महादेव का है आभूषण,
श्री विष्णु भगवान का है शेष नाग सिंहासन.,
अपने फन पर जिसने पृथ्वी उठाई.,
ऐसे नाग देवता को मेरा वंदन.
नाग पंचमी की शुभकामनाएँ

हर हर महादेव
आपको और आपके परिवार को
नाग पंचमी के इस शुभ त्यौहार
पर बहुत बहुत शुभकामनाएँ

.

आदमी कितना बावरा पंचमी पर नाग को पूजन जाए.
घर की नागिन को ना पूजे जिससे रोज़ वो डसा जाए.
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएँ.

Nag Panchami Shayari in Hindi

गले में शिव बाबा के विराजे नाग,
अपने फन पर रखे है पृथ्वी को,
ऐसे हैं शक्तिशाली देवता हमारे नाग,
इनके चरणों में हमारा कोटि-कोटि प्रणाम
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएँ


इसे भी पढ़े:-रक्षाबंधन त्यौहार के लिए 15 बेहतरीन सन्देश और शायरियाँ

हर-हर हो महादेव शिव का
हर पल नाम तुम्हारा जपें
नाग-पंचमी का आया त्यौहार
शिव को करते हम नमन बारम्बार
शिव बाबा करें बेड़ा पार
हैप्पी नाग पंचमी

भगवान शिव सावन की पावन,
मास में आप लोगों के पूरे,
परिवार की रक्षा करें.
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएँ

The post TOP 25 नागपंचमी शायरी | Happy Nag Panchmi SMS and Status For FB and Whatsapp in Hindi appeared first on Dil Se Deshi.



This post first appeared on Dil Se Deshi : A Hindi Blog For Indian Culture And Education, please read the originial post: here

Share the post

TOP 25 नागपंचमी शायरी | Happy Nag Panchmi SMS and Status For FB and Whatsapp in Hindi

×

Subscribe to Dil Se Deshi : A Hindi Blog For Indian Culture And Education

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×